चित्तौड़गढ़. भारतीय जनता पार्टी के मतदाता अभिनंदन अभियान के क्रम में शनिवार को चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा सांसद सीपी जोशी का अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया. अभिनंदन से पूर्व पार्टी प्रदेश अध्यक्ष जोशी ने अपने संबोधन में कांग्रेस को विभिन्न मसलों पर घेरा. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये वही लोग हैं जो मोदी को हराने के लिए पाकिस्तान के तलवे चाटते हैं.
उन्होंने अपनी तीसरी बार जीत को कार्यकर्ताओं की जीत बताते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व की जीत है. यह उस विचारधारा की जीत है, जिसे श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने सींचा था. अपने संबोधन में जोशी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि ये वे लोग हैं, जो मोदी को हराने के लिए पाकिस्तान के हुक्मरानों के तलवे चाटते हैं. ये वे लोग है, जो भारत-चीन तनाव के दौरान चीन के राजदूत से गुपचुप मुलाकात करते हैं. यहां तक की राम का विरोध करने से भी नहीं चूकते. अयोध्या में श्री राम मंदिर के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान दिया गया निमंत्रण ठुकराते हैं.
मोदी सरकार के तीन तलाक, समान नागरिकता संहिता, धारा 370 हटाने आदि का उल्लेख करते हुए चित्तौड़गढ़ सांसद ने कहा कि कांग्रेस ने केवल वोट बैंक के लिए हमेशा राष्ट्र विरोधी ताकतों का साथ दिया. लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस सहित इंडिया गठबंधन के लोगों ने लोगों में भ्रम फैलाया. संविधान बदलने सहित कई मामलों पर भ्रमित प्रचार किया अन्यथा लोकसभा चुनाव परिणाम की तस्वीर कुछ और ही होती. सीएम भजनलाल मोदी के विकसित भारत, विकसित राजस्थान के संकल्प के अनुसार जन कल्याण का काम करने में जुटे हैं.
उन्होंने कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री मोदी के हाथ मजबूत करने का आह्वान करते हुए कहा कि स्थानीय निकाय और पंचायत राज के चुनाव के लिए अभी से जुटना होगा. कार्यक्रम में पार्टी जिलाध्यक्ष मिठूलाल जाट, भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष बद्रीलाल सिंहपुर, चित्तौड़गढ़ अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष डॉ आई एम सेठिया, पार्टी नेता रघु शर्मा, हर्षवर्धन सिंह रुद, गौरव त्यागी आदि भी मौजूद रहे.