ETV Bharat / state

ये वही लोग हैं जो मोदी को हराने के लिए पाकिस्तान के तलवे चाटते हैं: सीपी जोशी - CP Joshi targets Congress

चित्तौड़गढ़ में मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और सांसद सीपी जोशी ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये वही लोग हैं, जो मोदी को हराने के​ लिए पाकिस्तानी हुक्मरानों के तलवे चाटते हैं.

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 6, 2024, 5:58 PM IST

Updated : Jul 6, 2024, 6:32 PM IST

MP CP Joshi
सांसद सीपी जोशी (ETV Bharat Chittorgarh)
सीपी जोशी ने कांग्रेस पर साधा निशाना (ETV Bharat Chittorgarh)

चित्तौड़गढ़. भारतीय जनता पार्टी के मतदाता अभिनंदन अभियान के क्रम में शनिवार को चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा सांसद सीपी जोशी का अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया. अभिनंदन से पूर्व पार्टी प्रदेश अध्यक्ष जोशी ने अपने संबोधन में कांग्रेस को विभिन्न मसलों पर घेरा. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये वही लोग हैं जो मोदी को हराने के लिए पाकिस्तान के तलवे चाटते हैं.

उन्होंने अपनी तीसरी बार जीत को कार्यकर्ताओं की जीत बताते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व की जीत है. यह उस विचारधारा की जीत है, जिसे श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने सींचा था. अपने संबोधन में जोशी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि ये वे लोग हैं, जो मोदी को हराने के लिए पाकिस्तान के हुक्मरानों के तलवे चाटते हैं. ये वे लोग है, जो भारत-चीन तनाव के दौरान चीन के राजदूत से गुपचुप मुलाकात करते हैं. यहां तक की राम का विरोध करने से भी नहीं चूकते. अयोध्या में श्री राम मंदिर के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान दिया गया निमंत्रण ठुकराते हैं.

पढ़ें: हिन्दू समाज को बदनाम और नीचा दिखाने का प्रयास बर्दाश्त के बाहर: सीपी जोशी - CP Joshi targets Congress

मोदी सरकार के तीन तलाक, समान नागरिकता संहिता, धारा 370 हटाने आदि का उल्लेख करते हुए चित्तौड़गढ़ सांसद ने कहा कि कांग्रेस ने केवल वोट बैंक के लिए हमेशा राष्ट्र विरोधी ताकतों का साथ दिया. लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस सहित इंडिया गठबंधन के लोगों ने लोगों में भ्रम फैलाया. संविधान बदलने सहित कई मामलों पर भ्रमित प्रचार किया अन्यथा लोकसभा चुनाव परिणाम की तस्वीर कुछ और ही होती. सीएम भजनलाल मोदी के विकसित भारत, विकसित राजस्थान के संकल्प के अनुसार जन कल्याण का काम करने में जुटे हैं.

पढ़ें: सीपी जोशी का कांग्रेस पर निशाना, कहा-लोकतंत्र की दुहाई देने वालों को अपना इतिहास देखने की जरूरत - CP Joshi targets Congress

उन्होंने कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री मोदी के हाथ मजबूत करने का आह्वान करते हुए कहा कि स्थानीय निकाय और पंचायत राज के चुनाव के लिए अभी से जुटना होगा. कार्यक्रम में पार्टी जिलाध्यक्ष मिठूलाल जाट, भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष बद्रीलाल सिंहपुर, चित्तौड़गढ़ अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष डॉ आई एम सेठिया, पार्टी नेता रघु शर्मा, हर्षवर्धन सिंह रुद, गौरव त्यागी आदि भी मौजूद रहे.

सीपी जोशी ने कांग्रेस पर साधा निशाना (ETV Bharat Chittorgarh)

चित्तौड़गढ़. भारतीय जनता पार्टी के मतदाता अभिनंदन अभियान के क्रम में शनिवार को चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा सांसद सीपी जोशी का अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया. अभिनंदन से पूर्व पार्टी प्रदेश अध्यक्ष जोशी ने अपने संबोधन में कांग्रेस को विभिन्न मसलों पर घेरा. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये वही लोग हैं जो मोदी को हराने के लिए पाकिस्तान के तलवे चाटते हैं.

उन्होंने अपनी तीसरी बार जीत को कार्यकर्ताओं की जीत बताते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व की जीत है. यह उस विचारधारा की जीत है, जिसे श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने सींचा था. अपने संबोधन में जोशी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि ये वे लोग हैं, जो मोदी को हराने के लिए पाकिस्तान के हुक्मरानों के तलवे चाटते हैं. ये वे लोग है, जो भारत-चीन तनाव के दौरान चीन के राजदूत से गुपचुप मुलाकात करते हैं. यहां तक की राम का विरोध करने से भी नहीं चूकते. अयोध्या में श्री राम मंदिर के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान दिया गया निमंत्रण ठुकराते हैं.

पढ़ें: हिन्दू समाज को बदनाम और नीचा दिखाने का प्रयास बर्दाश्त के बाहर: सीपी जोशी - CP Joshi targets Congress

मोदी सरकार के तीन तलाक, समान नागरिकता संहिता, धारा 370 हटाने आदि का उल्लेख करते हुए चित्तौड़गढ़ सांसद ने कहा कि कांग्रेस ने केवल वोट बैंक के लिए हमेशा राष्ट्र विरोधी ताकतों का साथ दिया. लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस सहित इंडिया गठबंधन के लोगों ने लोगों में भ्रम फैलाया. संविधान बदलने सहित कई मामलों पर भ्रमित प्रचार किया अन्यथा लोकसभा चुनाव परिणाम की तस्वीर कुछ और ही होती. सीएम भजनलाल मोदी के विकसित भारत, विकसित राजस्थान के संकल्प के अनुसार जन कल्याण का काम करने में जुटे हैं.

पढ़ें: सीपी जोशी का कांग्रेस पर निशाना, कहा-लोकतंत्र की दुहाई देने वालों को अपना इतिहास देखने की जरूरत - CP Joshi targets Congress

उन्होंने कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री मोदी के हाथ मजबूत करने का आह्वान करते हुए कहा कि स्थानीय निकाय और पंचायत राज के चुनाव के लिए अभी से जुटना होगा. कार्यक्रम में पार्टी जिलाध्यक्ष मिठूलाल जाट, भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष बद्रीलाल सिंहपुर, चित्तौड़गढ़ अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष डॉ आई एम सेठिया, पार्टी नेता रघु शर्मा, हर्षवर्धन सिंह रुद, गौरव त्यागी आदि भी मौजूद रहे.

Last Updated : Jul 6, 2024, 6:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.