भोपाल। किसानों के न्यूनतम समर्थन मूल्य सहित अन्य मांगों का समर्थन करते हुए कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा में गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया. कांग्रेस विधायक तख्तियां लेकर विधानसभा पहुंचे. कांग्रेस विधायकों ने आरोप लगाया कि 'सरकार किसानों की आवाज को दबाने का काम कर रही है. अपनी मांग को लेकर दिल्ली जाने वाले किसानों को जबरन भोपाल और दूसरे शहरों में रोका जा रहा है. सरकार किसानों को प्रताड़ित कर रही है.' उधर कांग्रेस विधायक फुंदेलाल मार्को एप्रिन पहनकर पहुंचे. उन्होंने कहा कि 'बच्चों को बांटे जाने वाली किताबें उनकी विधानसभा क्षेत्र में कचरे के ढेर में फेंकी जा रही है.'
स्कूलों में नहीं मिल रही बच्चों को किताबें
कांग्रेस विधायक फुंदेलाल मार्को एप्रिन पहनकर और फोटो लेकर पहुंचे. उन्होंने आरोप लगाया कि 'पुष्पराजगढ़ में स्कूली बच्चों को बांटी जाने वाली किताबें कचरे के ढेर में फेंक दी गई है. उन्होंने इन किताबों की फोटो भी मीडिया को दिखाई. उन्होंने आरोप लगाया कि यह स्थिति सिर्फ पुष्पराजगढ़ ही नहीं है, बल्कि पूरे मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा की व्यवस्था गड़बड़ाई हुई है. प्रदेश के बच्चों को किताबें नहीं मिल रही है. इसको लेकर भी पहले भी सदन में सवाल उठा चुके हैं और एक बार फिर इसका मुद्दा विधानसभा में उठाएंगे. अधिकारी किताबें समय पर स्कूलों में नहीं बांट पा रहे हैं और समय बीतने के बाद इन्हें कचरे के ढेर में फेंक कर नष्ट किया जा रहा है.'
यहां पढ़ें... |
कांग्रेस विधायकों ने की नारेबाजी
उधर दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन का समर्थन करते हुए कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस विधायक अपने साथ किसान आंदोलन से जुड़े पोस्टर भी लेकर पहुंचे. कांग्रेस विधायक महेश परमार महिदपुर से कांग्रेस विधायक दिनेश जैन ने कहा कि 'सरकार किसानों को उनका हक नहीं दे रही है. सरकार को न्यूनतम समर्थन मूल्य का पूरा हक किसानों को देना चाहिए. प्रदेश के किसान परेशान हैं. जो लागत उन्हें फसल उगाने में लग रही है. उसका पूरा मूल्य सरकार उन्हें नहीं दे रही है. यहां तक की सरकार अपनी आवाज उठाने वाले किसानों को दिल्ली भी नहीं जाने दे रही.'