सारगंपुर (राजगढ़)। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी का कहना है कि हमें भाजपा की तर्ज पर गांव में संगठन बनाने की तैयारी करनी होगा. बीजेपी की जो अच्छाई है, उससे सीखना पड़ेगा. गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में आगामी माह में आने वाली राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर जीतू पटवारी दौरे पर हैं. शुक्रवार को जीतू पटवारी राजगढ़ जिले के सारंगपुर पहुंचे, जहां उन्होंने न्याय यात्रा को लेकर बैठक ली. जीतू पटवारी ने कहा कि हमें ये मानना पड़ेगा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा ने संगठन मजबूत किया है. भाजपा की जो अच्छी बात है, उससे सीखो.
बीजेपी की राज में महंगाई व भ्रष्टाचार बढ़ा
जीतू पटवारी ने भाजपा सरकार पर महंगाई, बेरोजगारी और राम मंदिर को लेकर जमकर हमला बोला. पटवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री जो बोलते है, वो करते नहीं, वे जो गारंटी देते हैं, उसके विपरीत होता है. मोदी ने 2014 में दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का कहा था. लेकिन देश में बेरोजगारी सबसे ज्यादा है, आर्थिक संकट बढ़ा है. 80 प्रतिशत दौलत 20 प्रतिशत लोगों के पास पहुंच गई है. जनता महंगाई की मार झेल रही है. काला धन वापस नहीं आया. किसी के खाते में 15 लाख नहीं पहुंचे. कांग्रेस जो कहती है वो करती है.
ALSO READ: |
बीजेपी का काम धार्मिक भावनाएं भड़काकर तनाव बढ़ाना
पटवारी ने कहा कि भाजपा धार्मिक भावनाओं व नफरत की बातें कर चुनाव जीतती है. कई कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं के पार्टी छोड़ने के संबंध में उन्होंने कहा कि अपराध करने वाले, बगैर परमिट वाहन चलाने वाले, भष्टाचार करने वालों को भाजपा ले रही है. किसी भी तरह का अपराध करना है तो भाजपा कहती है आ जाओ. कांग्रेसियों ने आजादी की लडाई में शहादत दी. लोकतंत्र के लिए लड़ने वाले व शहादत देने वाले भी कांग्रेस के पास हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस संविधान को मानने वाली है. पटवारी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बहनों को तीन हजार रुपये माह देने, बेरोजगारी दूर करने सहित कई वादे किए थे, जो पूरे नहीं किए गए.