ग्वालियर। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि मध्य प्रदेश की सरकार पर्ची की सरकार है और वह सिर्फ तीन चीजों पर फोकस कर रही है, वो है कर्ज, क्राइम और करप्शन. जीतू पटवारी ने बोले कि "मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 2 महीने के भीतर ही 15 हजार करोड़ रुपये का कर्ज मध्य प्रदेश की जनता पर लाद दिया है. इसके अलावा प्रदेश में अपराधों का ग्राफ भी तेजी से बढ़ा है. इसी तरह प्रदेश में भ्रष्टाचार जमकर किया जा रहा है. सरकार का कोई अंकुश नहीं है. "
कर्ज, क्राइम और करप्शन पर कंट्रोल करे प्रदेश सरकार
पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार को सलाह दी है कि वह कर्ज, क्राइम और करप्शन पर कंट्रोल करे, जिससे प्रदेश की जनता का जीवन खुशहाल हो सके. उन्होंने डॉ. मोहन यादव को पर्ची सरकार के मुखिया की उपाधि दी है.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा हर देशवासी की आवाज है
पीसीसी अध्यक्ष पटवारी का कहना है कि प्रदेश में राहुल गांधी की न्याय यात्रा का जोरदार स्वागत किया जाएगा. राहुल गांधी पांच न्याय की मांग को लेकर पूरे देश में यात्रा कर रहे हैं. उनका प्रदेश में ऐतिहासिक और भव्य स्वागत किया जाएगा. जीतू पटवारी ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा हर देशवासी की आवाज़ है, हर परिवार की आवाज है. लोकतंत्र की रक्षा के लिए यह यात्रा अत्यंत जरूरी है.
गौरतलब है कि पीसीसी अध्यक्ष पटवारी मंगलवार को ग्वालियर पहुंचे थे, जहां उन्होंने कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चर्चा की है और राहुल गांधी के प्रदेश आगमन पर उनका ऐतिहासिक स्वागत करने का आव्हान किया है.