ETV Bharat / state

हार के बाद फिर चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस, जीतू पटवारी बोले-कम नहीं हुआ कॉन्फिडेंस - MP Congress prepared By election

अमरवाड़ा उपचुनाव हारने के बाद कांग्रेस अब विजयपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तैयारियों में जुट गई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बैठक से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा कि चुनाव हारे हैं, कॉन्फिडेंस खत्म नहीं हुआ है.

MP CONGRESS PREPARED BY ELECTION
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने विजयपुर उपचुनाव को लेकर की बैठक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 14, 2024, 4:27 PM IST

भोपाल। अमरवाड़ा उपचुनाव में मिली हार के बाद अब कांग्रेस प्रदेश में जल्द ही होने जा रहे तीन विधानसभा सीटों के उपचुनाव की तैयारी में जुट गई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में विजयपुर उपचुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक की है. बैठक के पहले मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि अमरवाड़ा चुनाव में हार से कोई कांफिडेंस खत्म नहीं हुआ है. लोकसभा चुनाव में अमरवाड़ा से कांग्रेस पहले 15 हजार से हारी थी, लेकिन अब उपचुनाव में 3 हजार वोटों से हारी है. नैतिक रूप से बीजेपी यह चुनाव हार गई.

जीतू पटवारी बोले हार से कम नहीं हुआ कॉन्फिडेंस (ETV Bharat)

हार के बार फिर तैयारी में जुटी कांग्रेस

विजयपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत के बीजेपी में शामिल होने के बाद खाली हुई है. रावत अब प्रदेश सरकार में मंत्री बन गए हैं. कांग्रेस अब इस सीट पर उपचुनाव की तैयारी में जुट गई है. कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ इस सीट पर चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की. कांग्रेस इस सीट से पार्टी उम्मीदवार की तलाश में जुट गई है. इस सीट से रामनिवास रावत लगातार जीतते आ रहे थे. पिछले दिनों उन्होंने बीजेपी में शामिल होने के बाद विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. माना जा रहा है कि बुधनी और विजयपुर विधानसभा दोनों पर एक साथ उपचुनाव हो सकते हैं. केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बुधनी सीट छोड़ने के बाद यह सीट खाली हुई है.

यहां पढ़ें...

रावत की कैबिनेट में स्काईलैब लैंडिंग से BJP में बढ़ी नाराजगी, मुखर होने लगे हैं ये सीनियर नेता

मध्य प्रदेश में 9 बार के विधायक गोपाल भार्गव की नाराजगी बरकरार, रावत को किस मजबूरी में बनाया मंत्री ?

पीसीसी चीफ बोले हार से कॉन्फिडेंस नहीं हुआ कम

लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस को अमरवाड़ा चुनाव में भी हार का सामना करना पड़ा है. इसका असर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी की प्रतिष्ठा पर पड़ा है. हालांकि जीतू पटवारी कहते हैं कि इस हार से उनके कॉफिडेंस पर फर्क नहीं पड़ा है. लोकसभा चुनाव में अमरवाड़ा से हम 15 हजार से हारे थे, लेकिन अब 3 हजार से हारे हैं. अगर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी न होती तो नतीजे कुछ और होते. हालांकि हम अपनी तैयारी में जुट गए हैं. विजयपुर सीट को लेकर बैठक की जा रही है. कांग्रेस इसके पहले बुधनी विधानसभा सीट को लेकर समीक्षा बैठक कर चुकी है. कांग्रेस इस सीट से जल्द ही उम्मीदवार के नाम पर मुहर लगा सकती है. कांग्रेस ने इसके लिए स्थानीय नेताओं से राय ली है.

भोपाल। अमरवाड़ा उपचुनाव में मिली हार के बाद अब कांग्रेस प्रदेश में जल्द ही होने जा रहे तीन विधानसभा सीटों के उपचुनाव की तैयारी में जुट गई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में विजयपुर उपचुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक की है. बैठक के पहले मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि अमरवाड़ा चुनाव में हार से कोई कांफिडेंस खत्म नहीं हुआ है. लोकसभा चुनाव में अमरवाड़ा से कांग्रेस पहले 15 हजार से हारी थी, लेकिन अब उपचुनाव में 3 हजार वोटों से हारी है. नैतिक रूप से बीजेपी यह चुनाव हार गई.

जीतू पटवारी बोले हार से कम नहीं हुआ कॉन्फिडेंस (ETV Bharat)

हार के बार फिर तैयारी में जुटी कांग्रेस

विजयपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत के बीजेपी में शामिल होने के बाद खाली हुई है. रावत अब प्रदेश सरकार में मंत्री बन गए हैं. कांग्रेस अब इस सीट पर उपचुनाव की तैयारी में जुट गई है. कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ इस सीट पर चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की. कांग्रेस इस सीट से पार्टी उम्मीदवार की तलाश में जुट गई है. इस सीट से रामनिवास रावत लगातार जीतते आ रहे थे. पिछले दिनों उन्होंने बीजेपी में शामिल होने के बाद विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. माना जा रहा है कि बुधनी और विजयपुर विधानसभा दोनों पर एक साथ उपचुनाव हो सकते हैं. केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बुधनी सीट छोड़ने के बाद यह सीट खाली हुई है.

यहां पढ़ें...

रावत की कैबिनेट में स्काईलैब लैंडिंग से BJP में बढ़ी नाराजगी, मुखर होने लगे हैं ये सीनियर नेता

मध्य प्रदेश में 9 बार के विधायक गोपाल भार्गव की नाराजगी बरकरार, रावत को किस मजबूरी में बनाया मंत्री ?

पीसीसी चीफ बोले हार से कॉन्फिडेंस नहीं हुआ कम

लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस को अमरवाड़ा चुनाव में भी हार का सामना करना पड़ा है. इसका असर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी की प्रतिष्ठा पर पड़ा है. हालांकि जीतू पटवारी कहते हैं कि इस हार से उनके कॉफिडेंस पर फर्क नहीं पड़ा है. लोकसभा चुनाव में अमरवाड़ा से हम 15 हजार से हारे थे, लेकिन अब 3 हजार से हारे हैं. अगर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी न होती तो नतीजे कुछ और होते. हालांकि हम अपनी तैयारी में जुट गए हैं. विजयपुर सीट को लेकर बैठक की जा रही है. कांग्रेस इसके पहले बुधनी विधानसभा सीट को लेकर समीक्षा बैठक कर चुकी है. कांग्रेस इस सीट से जल्द ही उम्मीदवार के नाम पर मुहर लगा सकती है. कांग्रेस ने इसके लिए स्थानीय नेताओं से राय ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.