ETV Bharat / state

सोयाबीन के रेट को लेकर उज्जैन में कांग्रेस की न्याय यात्रा, ट्रैक्टर रैली से दिखाई ताकत - MP Congress Nyay Yatra - MP CONGRESS NYAY YATRA

सोयाबीन का समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग को लेकर कांग्रेस ने उज्जैन जिले में किसान न्याय यात्रा निकाली. यात्रा में 25 किमी की ट्रैक्टर रैली निकाली गई. इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी सरकार को किसान विरोधी बताया.

MP Congress Nyay Yatra
उज्जैन में सोयाबीन के रेट को लेकर कांग्रेस की न्याय यात्रा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 14, 2024, 7:33 PM IST

उज्जैन। कांग्रेस ने सोयाबीन के समर्थन मूल्य को 6000 रुपए करने की मांग को लेकर उज्जैन जिले में किसान न्याय यात्रा निकालकर किसानों की आवाज उठाई. इस दौरान उज्जैन जिले के माकड़ोन से तराना तक 25 किलोमीटर लंबी ट्रैक्टर रैली निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में किसानों ने हिस्सा लिया. रैली का उद्देश्य मध्य प्रदेश सरकार पर सोयाबीन के दामों में वृद्धि का दबाव बनाना है. कांग्रेस नेताओं ने इस मौके पर बीजेपी सरकार पर किसानों से अत्याचार करने का आरोप लगाया.

कांग्रेस की रैली, सोयाबीन का समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग (ETV BHARAT)

विधायक महेश परमार बरसे सरकार पर

कांग्रेस की रैली की शुरुआत माकड़ोन कृषि उपज मंडी से शुरू हुई और इसका समापन तराना कृषि मंडी पर हुआ. इस मौके पर विधायक महेश परमार, दिनेश जैन बोस और पूर्व विधायक दिलीप गुर्जर शामिल हुए. सभी ने किसानों से सरकार द्वारा किए जा रहे भेदभाव का मुद्दा उठाया. तराना से कांग्रेस विधायक महेश परमार ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा "पिछले 10 वर्षों में हर वस्तु के दाम बढ़ गए हैं, लेकिन सोयाबीन की कीमत में कोई उल्लेखनीय वृद्धि नहीं की गई है."

MP Congress Nyay Yatra
उज्जैन में कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली (ETV BHARAT)

ALSO READ:

शिवराज सिंह की घोषणा के बाद भी असंतुष्ट सोयाबीन किसान, 6 हजार से कम MSP मंजूर नहीं

कांग्रेस ने मंदसौर से शुरू की किसान न्याय यात्रा, सोयाबीन का समर्थन मूल्य 6 हजार रु प्रति क्विंटल करने की मांग

सोयाबीन का समर्थन मूल्य 6 हजार करने की मांग

विधायक महेश परमार ने कहा "मध्य प्रदेश सरकार ने 4800 रुपए प्रति क्विंटल का समर्थन मूल्य तय किया है, जो किसानों के लिए पर्याप्त नहीं है. कांग्रेस की मांग है कि सोयाबीन का समर्थन मूल्य 6000 रुपए किया जाए, ताकि किसानों को उनकी मेहनत का सही मूल्य मिल सके." रैली के समापन पर तराना में किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. इसमें सोयाबीन के दाम बढ़ाने की मांग की गई है. कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि सरकार अगर जल्द ही उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देती तो आगे भी आंदोलन जारी रहेगा.

उज्जैन। कांग्रेस ने सोयाबीन के समर्थन मूल्य को 6000 रुपए करने की मांग को लेकर उज्जैन जिले में किसान न्याय यात्रा निकालकर किसानों की आवाज उठाई. इस दौरान उज्जैन जिले के माकड़ोन से तराना तक 25 किलोमीटर लंबी ट्रैक्टर रैली निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में किसानों ने हिस्सा लिया. रैली का उद्देश्य मध्य प्रदेश सरकार पर सोयाबीन के दामों में वृद्धि का दबाव बनाना है. कांग्रेस नेताओं ने इस मौके पर बीजेपी सरकार पर किसानों से अत्याचार करने का आरोप लगाया.

कांग्रेस की रैली, सोयाबीन का समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग (ETV BHARAT)

विधायक महेश परमार बरसे सरकार पर

कांग्रेस की रैली की शुरुआत माकड़ोन कृषि उपज मंडी से शुरू हुई और इसका समापन तराना कृषि मंडी पर हुआ. इस मौके पर विधायक महेश परमार, दिनेश जैन बोस और पूर्व विधायक दिलीप गुर्जर शामिल हुए. सभी ने किसानों से सरकार द्वारा किए जा रहे भेदभाव का मुद्दा उठाया. तराना से कांग्रेस विधायक महेश परमार ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा "पिछले 10 वर्षों में हर वस्तु के दाम बढ़ गए हैं, लेकिन सोयाबीन की कीमत में कोई उल्लेखनीय वृद्धि नहीं की गई है."

MP Congress Nyay Yatra
उज्जैन में कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली (ETV BHARAT)

ALSO READ:

शिवराज सिंह की घोषणा के बाद भी असंतुष्ट सोयाबीन किसान, 6 हजार से कम MSP मंजूर नहीं

कांग्रेस ने मंदसौर से शुरू की किसान न्याय यात्रा, सोयाबीन का समर्थन मूल्य 6 हजार रु प्रति क्विंटल करने की मांग

सोयाबीन का समर्थन मूल्य 6 हजार करने की मांग

विधायक महेश परमार ने कहा "मध्य प्रदेश सरकार ने 4800 रुपए प्रति क्विंटल का समर्थन मूल्य तय किया है, जो किसानों के लिए पर्याप्त नहीं है. कांग्रेस की मांग है कि सोयाबीन का समर्थन मूल्य 6000 रुपए किया जाए, ताकि किसानों को उनकी मेहनत का सही मूल्य मिल सके." रैली के समापन पर तराना में किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. इसमें सोयाबीन के दाम बढ़ाने की मांग की गई है. कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि सरकार अगर जल्द ही उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देती तो आगे भी आंदोलन जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.