ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक, हार रही सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा जल्द - एमपी कांग्रेस बैठक

MP Congress Meeting: कांग्रेस लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. शनिवार को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी. कहा जा रहा है कि जिन सीटों पर कांग्रेस लगातार चुनाव हार रही है. वहां उम्मीदवारों का ऐलान जल्द कर सकती है.

mp congress meeting
लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 2, 2024, 7:11 PM IST

Updated : Feb 2, 2024, 8:23 PM IST

भोपाल। लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार चयन की कांग्रेस ने कवायद शुरू कर दी है. कांग्रेस चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष रजनी पाटिल दावेदारों के साथ पार्टी नेताओं से चर्चा करेंगी. कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में नेताओं की अलग-अलग बैठकें बुलाई गई है. सुबह पहले कांग्रेस की प्रदेश स्तरीय चनाव समिति की बैठक होगी. इसके बाद दोपहर में कांग्रेस लोकसभा प्रभारियों की बैठक बुलाई गई है. बैठक में रजनी पाटिल के अलावा स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य परगत सिंह, कृष्णा अलीवरू के अलावा प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी मौजूद रहेंगे. इस दौरान लोकसभा चुनाव के तमाम दावेदार नेताओं से मुलाकात करेंगे.

महीने के आखिर तक उम्मीदवारों के नामों का ऐलान

कांग्रेस इस महीने के अंत तक सभी लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किए जाने की रणनीति पर काम कर रही है, ताकि उम्मीदवारों को चुनावी तैयारियों का पर्याप्त समय मिल सके. इसको लेकर शनिवार को होने वाले बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, जीतू पटवारी, उमंग सिघार, विवेक तन्खा, सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया, अरूण यादव, अजय सिंह जैसे बड़े नेता शामिल होंगे. बैठक में लोकसभा प्रभारी बनाए गए नेताओं से वन टू वन चर्चा की जाएगी. इस दौरान उनसे स्थानीय दावेदारों को लेकर फीडबैक लिया जाएगा. लोकसभा प्रभारी इस दौरान दावेदारों का पैनल भी सौंप सकते हैं.

यहां पढ़ें...

लगातार हार रही सीटों पर उम्मीदवारों का संकट

विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस के सामने लोकसभा चुनाव में बीजेपी को फाइट देना बड़ी चुनौती होगी. प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से 28 पर बीजेपी काबिज है. इन 29 सीटों में से 3 लोकसभा सीटों भोपाल, भिंड और इंदौर सीट पर कांग्रेस लगातार 9 चुनाव हार चुकी है. भोपाल लोकसभा सीट से 2019 के चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह चुनाव में उतरे थे, लेकिन वे बीजेपी उम्मीदवार प्रज्ञा सिंह ठाकुर से हार गए थे. इस बार दिग्विजय सिंह चुनाव लड़ने से इंकार कर चुके हैं. मुरैना, सागर, सतना, जबलपुर और बैतूल लोकसभा सीट कांग्रेस 7 बार से हारती आ रही है. माना जा रहा है कांग्रेस इन सीटों पर सबसे पहले उम्मीदवारों को ऐलान कर सकती है.

भोपाल। लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार चयन की कांग्रेस ने कवायद शुरू कर दी है. कांग्रेस चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष रजनी पाटिल दावेदारों के साथ पार्टी नेताओं से चर्चा करेंगी. कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में नेताओं की अलग-अलग बैठकें बुलाई गई है. सुबह पहले कांग्रेस की प्रदेश स्तरीय चनाव समिति की बैठक होगी. इसके बाद दोपहर में कांग्रेस लोकसभा प्रभारियों की बैठक बुलाई गई है. बैठक में रजनी पाटिल के अलावा स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य परगत सिंह, कृष्णा अलीवरू के अलावा प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी मौजूद रहेंगे. इस दौरान लोकसभा चुनाव के तमाम दावेदार नेताओं से मुलाकात करेंगे.

महीने के आखिर तक उम्मीदवारों के नामों का ऐलान

कांग्रेस इस महीने के अंत तक सभी लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किए जाने की रणनीति पर काम कर रही है, ताकि उम्मीदवारों को चुनावी तैयारियों का पर्याप्त समय मिल सके. इसको लेकर शनिवार को होने वाले बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, जीतू पटवारी, उमंग सिघार, विवेक तन्खा, सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया, अरूण यादव, अजय सिंह जैसे बड़े नेता शामिल होंगे. बैठक में लोकसभा प्रभारी बनाए गए नेताओं से वन टू वन चर्चा की जाएगी. इस दौरान उनसे स्थानीय दावेदारों को लेकर फीडबैक लिया जाएगा. लोकसभा प्रभारी इस दौरान दावेदारों का पैनल भी सौंप सकते हैं.

यहां पढ़ें...

लगातार हार रही सीटों पर उम्मीदवारों का संकट

विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस के सामने लोकसभा चुनाव में बीजेपी को फाइट देना बड़ी चुनौती होगी. प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से 28 पर बीजेपी काबिज है. इन 29 सीटों में से 3 लोकसभा सीटों भोपाल, भिंड और इंदौर सीट पर कांग्रेस लगातार 9 चुनाव हार चुकी है. भोपाल लोकसभा सीट से 2019 के चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह चुनाव में उतरे थे, लेकिन वे बीजेपी उम्मीदवार प्रज्ञा सिंह ठाकुर से हार गए थे. इस बार दिग्विजय सिंह चुनाव लड़ने से इंकार कर चुके हैं. मुरैना, सागर, सतना, जबलपुर और बैतूल लोकसभा सीट कांग्रेस 7 बार से हारती आ रही है. माना जा रहा है कांग्रेस इन सीटों पर सबसे पहले उम्मीदवारों को ऐलान कर सकती है.

Last Updated : Feb 2, 2024, 8:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.