ETV Bharat / state

MP कांग्रेस मंगलवार को करेगी विधानसभा का घेराव, सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप - mp congress protest against bjp

MP Youth Congress Protest: एमपी में कांग्रेस मंगलवार को विधानसभा का घेराव करेगी. कांग्रेस अपराध, असुरक्षा, रोजगार सहित कई मुद्दों को लेकर बीजेपी सरकार को घेरने की तैयारी में है.

mp youth congress protest
एमपी कांग्रेस करेगी मंगलवार को करेगी विधानसभा का घेराव
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 12, 2024, 9:49 PM IST

Updated : Feb 12, 2024, 10:36 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी, अपराध, महिला असुरक्षा और प्रदेश सरकार द्वारा चुनाव में किए गए वादों को ना निभाए जाने के खिलाफ कांग्रेस मंगलवार को विधानसभा का घेराव करेगी. मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के नेतृत्व में आयोजित विधानसभा घेराव कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी और युवा कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. विक्रात भूरिया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे. इस दौरान कांग्रेस नेताओं द्वारा युवाओं को ‘रोजगार दो या जेल भरो आंदोलन का आयोजन किया जायेगा.

मोहन सरकार भूली अपना वादा

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी कहना है कि 'विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य सरकार ने कई बड़ी घोषणा की थी. बीजेपी ने वादा किया था कि प्रदेश के किसानों के गेहूं का समर्थन मूल्य ₹2700 किया जाएगा. इसी तरह धान के समर्थन मूल्य में भी बढ़ोतरी की जाएगी, लेकिन राज्य सरकार सत्ता में आने के बाद अपना वचन नहीं निभा रही. प्रदेश में आपराधिक घटनाएं चरम पर है. महिलाओं, आदिवासियों के साथ लगातार अपराधी घटनाएं हो रही है. प्रदेश सरकार ऐसी घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रही है.'

कांग्रेस करेगी एमपी विधानसभा का घेराव

युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया ने आरोप लगाया कि 'मध्य प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. अपराध अनियंत्रित है. हर वर्ग का व्यक्ति असुरक्षित है. महिलाएं, अनुसूचित जाति, आदिवासी, पिछड़ा कोई वर्ग इस सरकार में सुरक्षित नहीं है. सत्ता में आने के पहले तमाम वादे करने वाली सरकार के सभी वादे झूठे साबित हुए हैं. इन सभी मुद्दों को लेकर मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा विधानसभा घेराव किया गया है.' युवा कांग्रेस भोपाल के अध्यक्ष नरेन्द्र यादव ने बताया कि उक्त धरना प्रदर्शन में प्रदेश भर से बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे.

भोपाल। मध्य प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी, अपराध, महिला असुरक्षा और प्रदेश सरकार द्वारा चुनाव में किए गए वादों को ना निभाए जाने के खिलाफ कांग्रेस मंगलवार को विधानसभा का घेराव करेगी. मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के नेतृत्व में आयोजित विधानसभा घेराव कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी और युवा कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. विक्रात भूरिया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे. इस दौरान कांग्रेस नेताओं द्वारा युवाओं को ‘रोजगार दो या जेल भरो आंदोलन का आयोजन किया जायेगा.

मोहन सरकार भूली अपना वादा

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी कहना है कि 'विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य सरकार ने कई बड़ी घोषणा की थी. बीजेपी ने वादा किया था कि प्रदेश के किसानों के गेहूं का समर्थन मूल्य ₹2700 किया जाएगा. इसी तरह धान के समर्थन मूल्य में भी बढ़ोतरी की जाएगी, लेकिन राज्य सरकार सत्ता में आने के बाद अपना वचन नहीं निभा रही. प्रदेश में आपराधिक घटनाएं चरम पर है. महिलाओं, आदिवासियों के साथ लगातार अपराधी घटनाएं हो रही है. प्रदेश सरकार ऐसी घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रही है.'

कांग्रेस करेगी एमपी विधानसभा का घेराव

युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया ने आरोप लगाया कि 'मध्य प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. अपराध अनियंत्रित है. हर वर्ग का व्यक्ति असुरक्षित है. महिलाएं, अनुसूचित जाति, आदिवासी, पिछड़ा कोई वर्ग इस सरकार में सुरक्षित नहीं है. सत्ता में आने के पहले तमाम वादे करने वाली सरकार के सभी वादे झूठे साबित हुए हैं. इन सभी मुद्दों को लेकर मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा विधानसभा घेराव किया गया है.' युवा कांग्रेस भोपाल के अध्यक्ष नरेन्द्र यादव ने बताया कि उक्त धरना प्रदर्शन में प्रदेश भर से बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे.

Last Updated : Feb 12, 2024, 10:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.