भोपाल: बुधनी और विजयपुर में उपचुनाव के बाद कांग्रेस अब घर में चल रहे कलह को थामने की कोशिश कर रही है. जीतू पटवारी की कार्यकारिणी का ऐलान होने के बाद कई सीनियर नेता खुलकर सामने आ चुके हैं, वहीं कई नेता इस्तीफा सौंप चुके हैं. ऐसे नाराज नेताओं से प्रदेश प्रभारी जितेन्द्र सिंह बात करेंगे. इसके लिए नेताओं को संदेश भेजा जा रहा है कि बैठक से पहले प्रदेश प्रभारी उनसे चर्चा करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की कार्यकारिणी की पहली बैठक 21 और 22 नवंबर को होने जा रही है.
कार्यकारिणी के बाद कई नेता नाराज
लंबे इंतजार बाद जीतू पटवारी की कार्यकारिणी का ऐलान 27 अक्टूबर को हुआ था. इसके साथ ही कई कांग्रेस नेताओं ने इसको लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की है. कांग्रेस के कई नेताओं ने अपना इस्तीफा भी दे दिया है. इस्तीफा देने वालों में कार्यकारिणी में जगह न पाने वालों के साथ उन नेताओं ने भी इस्तीफा दे दिया, जिन्हें कार्यकारिणी में जगह मिली है. कई सीनियर नेताओं ने सार्वजनिक रूप से अपनी नाराजगी जताई है. पार्टी के सीनियर नेता डॉ. गोविंद सिंह कार्यकारिणी को लेकर सार्वजनिक रूप से नाराजगी जता चुके हैं. कांग्रेस नेता अजय सिंह कह चुके हैं कि कांग्रेस का भगवान ही मालिक है. दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह भी कार्यकारिणी को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बता चुके हैं.
"मेरी पोस्ट किसी और को दें, मुझसे ज्यादा कर्मठ लोग हैं", जीतू पटवारी का सतना कुनबा बिखरा
"जिन लोगों ने कांग्रेस को बर्बाद किया वही कार्यकारिणी में", अजय सिंह ने खोला मोर्चा
21 से होने जा रही पहली बैठक
कार्यकारिणी जारी होने के बाद इसकी पहली बैठक 21 और 22 नवंबर को होने जा रही है. बैठक में पार्टी द्वारा उन नेताओं को भी ऑफिशियल सूचना भेजी जा चुकी है, जो कार्यकारिणी से इस्तीफा दे चुके हैं. इसके अलावा नाराज चल रहे नेताओं को भी बुलाया गया है. बताया जा रहा है कि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी इन सभी नेताओं से कार्यकारिणी के पहले वन टू वन चर्चा करेंगे और उनकी नाराजगी दूर की जाएगी.