भोपाल। दिल्ली में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में एमपी की बाकी बची 18 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल होंगे. उसके बाद ही ये नाम घोषित किए जाएंगे, लेकिन नामों के एलान के पहले एमपी में सोशल मीडिया पर कांग्रेस की बाकी बची सीटों पर दावेदारों की सूची दौड़ने लगी है. इसमें कई सीटों पर तो केवल एक ही दावेदार हैं. लेकिन कुछ लोकसभा सीटों पर एक से तीन नाम तक की पैनल भी बताई गई है और संभावित दावेदार के नाम पर ये सूची सोशल मीडिया पर दौड़ रही है.
ग्वालियर चंबल और मालवा में दो से तीन नाम के पैनल
इस सूची में ग्वालियर चंबल और निमाड़ में संभावित दावेदारों में एक से ज्यादा विकल्प भी हैं. मसलन मुरैना सीट से पकज उपाध्याय के साथ नीटू सिकरवार का भी नाम है. इसी तरह से ग्वालियर सीट से पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव के अलावा रामसेवक गुर्जर प्रवीण पाठक का नाम भी सूची में है. इसी तरह से मंदसौर से नंदकिशोर पटेल दिलीप सिंह गुर्जर का नाम है.
इन सीटों पर एक ही दावेदार
जिन सीटों पर केवल एक ही दावेदार हैं बताए गए हैं, उनमें इंदौर की सीट से अक्षय कांति बम का नाम है. इसी तरह खंडवा से अरुण यादव का नाम है. राजगढ़ से रामचंद्र दांगी, उज्जैन से महेश परमार को दावेदार बताया गया है. इसी तरह से विदिशा में देवेन्द्र पटेल, भोपाल में अरुण श्रीवास्तव, होशंगाबाद में संजय शर्मा, बालाघाट में हिना कांवरे, गुना में राव यादवेन्द्र सिंह यादव दावेदार बताए गए हैं. वहीं झाबुआ से कांतिलाल भूरिया, जबलपुर सीट से दिनेश यादव, दमोह से रंजीता गौरव पटेल, रीवा से नीलम अभय मिश्रा, शहडोल सीट से फुंदे लाल सिंह मार्को, सागर से गुड्डू राजा बुंदेला के नाम हैं.
मंथन के बाद तैयार होगी अधिकृत सूची
कांग्रेस मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा का कहना है कि चुनाव के समय इस तरह की सूचियां दावेदारों की दौड़ती रहती है, लेकिन इनमें सच्चाई नहीं होती. दिल्ली में कांग्रेस की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी. उसमें जो फाईनल नाम होंगे और जो एआईसीसी की ओर से भेजे जाएंगे. वही नाम अधिकृत माने जाएंगे.