ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में किस सीट पर कौन जीतेगा बीजेपी कांग्रेस को मिली जानकारी! हुई पटाखे फोड़ने की तैयारी - Congress BJP Prepare Celebrations

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 30, 2024, 3:38 PM IST

Updated : May 30, 2024, 3:55 PM IST

लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम का इंतजार सभी को बेसब्री से है. हालांकि देश में अभी एक चरण का चुनाव होना बाकी है, लेकिन मध्य प्रदेश में चुनाव समाप्त हो चुके हैं. यहां बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही रिजल्ट से पहले जश्न की तैयारियां शुरू कर दी है. बीजेपी-कांग्रेस ने पटाखों के ऑर्डर तक दे दिए हैं.

CONGRESS BJP PREPARE CELEBRATIONS
बीजेपी कांग्रेस रिजल्ट से पहले जश्न की तैयारी (ETV Bharat)

भोपाल। लोकसभा चुनाव की काउंटिंग को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. 4 जून को वोटों की गिनती होगी और दोपहर तक प्रदेश की 29 सीटों सहित देश की सभी सीटों पर तस्वीर लगभग साफ हो जाएगी. हालांकि बीजेपी और कांग्रेस ने प्रदेश में जश्न की तैयारियां अभी से शुरू कर दी है. बीजेपी का दावा है कि प्रदेश में बीजेपी सभी 29 सीटें जीतने जा रही है. इसका जश्न प्रदेश भर में पार्टी मनाएगी. उधर जश्न की तैयारियों में कांग्रेस भी पीछे नहीं है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने 1 क्विंटल लड्डूओं का ऑर्डर भी दे दिया है.

CONGRESS BJP PREPARE CELEBRATIONS
बीजेपी ने दिए पटाखे के ऑर्डर (ETV Bharat)

बीजेपी जिला स्तर पर मनाएगी जश्न

400 पार के नारे के साथ चुनाव मैदान में उतरी बीजेपी रिजल्ट के पहले ही जश्न की तैयारियों में जुट गई है. बीजेपी नेताओं का दावा है कि रिजल्ट बेहद सकारात्मक आने वाले हैं. इस बार प्रदेश की सभी सीटें बीजेपी के कब्जे में होंगी. वहीं केन्द्र में एक बार फिर मोदी बहुत बहुमत के साथ प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठने जा रहे हैं. देश में कांग्रेस और कांग्रेस गठबंधन का सफाया होने जा रहा है. बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल का कहना है कि 'नतीजे बीजेपी की उम्मीदों के मुताबिक बहुत शानदार आने वाले हैं. बीजेपी मध्यप्रदेश की सभी 29 सीटों को जीतने जा रही है, इसके अलावा देश में भी पार्टी की जीत प्रचंड होगी. इसलिए जीत का जश्न भी प्रचंड ही होगा. जीत का जश्न मनाने के लिए बीजेपी के सभी कार्यालय में जश्न मनाया जाएगा. इसकी तैयारियों की जा रही हैं.'

CONGRESS BJP ORDERS FOR LADDUS
कांग्रेस ने दिए लड्डू और पटाखों के ऑर्डर (ETV Bharat)

कांग्रेस भी मनाएगी जश्न

उधर बीजेपी ही नहीं, कांग्रेस भी जश्न की तैयारियां कर रही हैं. कांग्रेस का दावा है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस इस बार दो अंकों में सीटें जीतकर आने वाली है. कई सीटों पर नतीजे बेहद चौंकाने वाले होंगे. जिसकी बीजेपी ने उम्मीद ही नहीं की होगी. कांग्रेस का दावा है कि मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा, राजगढ़, झाबुआ-रतलाम, ग्वालियर या भिंड-मुरैना, मंडला सीट पार्टी हर हाल में जीतने जा रही है. इसके अलावा कुछ अन्य सीटों पर भी पार्टी की स्थिति मजबूत है.

यहां पढ़ें...

मध्य प्रदेश की 29 में इस सीट पर आएगा पहला रिजल्ट, बाकी 28 का ये होगा नंबर, देखें काउंटिंग की ABC

मध्य प्रदेश की इन सीटों पर बड़े उलटेफर के संकेत, क्या BJP का सूपड़ा साफ कर देगी कांग्रेस

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अवनीश बुंदेला के मुताबिक 'पार्टी 4 जून को कार्यालय में जश्न मनाया जाएगा. 4 जून की शाम को बड़ा जश्न होगा. प्रदेश में कांग्रेस 12 से ज्यादा सीटें जीतने जा रही है. देश में कांग्रेस की सरकार आने का जश्न की तैयारी की जा रही है. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय को चमकाया जा रहा है. साथ ही जश्न के लिए कांग्रेस ने 1 क्विंटल लड्डुओं का ऑर्डर दिया है.

भोपाल। लोकसभा चुनाव की काउंटिंग को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. 4 जून को वोटों की गिनती होगी और दोपहर तक प्रदेश की 29 सीटों सहित देश की सभी सीटों पर तस्वीर लगभग साफ हो जाएगी. हालांकि बीजेपी और कांग्रेस ने प्रदेश में जश्न की तैयारियां अभी से शुरू कर दी है. बीजेपी का दावा है कि प्रदेश में बीजेपी सभी 29 सीटें जीतने जा रही है. इसका जश्न प्रदेश भर में पार्टी मनाएगी. उधर जश्न की तैयारियों में कांग्रेस भी पीछे नहीं है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने 1 क्विंटल लड्डूओं का ऑर्डर भी दे दिया है.

CONGRESS BJP PREPARE CELEBRATIONS
बीजेपी ने दिए पटाखे के ऑर्डर (ETV Bharat)

बीजेपी जिला स्तर पर मनाएगी जश्न

400 पार के नारे के साथ चुनाव मैदान में उतरी बीजेपी रिजल्ट के पहले ही जश्न की तैयारियों में जुट गई है. बीजेपी नेताओं का दावा है कि रिजल्ट बेहद सकारात्मक आने वाले हैं. इस बार प्रदेश की सभी सीटें बीजेपी के कब्जे में होंगी. वहीं केन्द्र में एक बार फिर मोदी बहुत बहुमत के साथ प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठने जा रहे हैं. देश में कांग्रेस और कांग्रेस गठबंधन का सफाया होने जा रहा है. बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल का कहना है कि 'नतीजे बीजेपी की उम्मीदों के मुताबिक बहुत शानदार आने वाले हैं. बीजेपी मध्यप्रदेश की सभी 29 सीटों को जीतने जा रही है, इसके अलावा देश में भी पार्टी की जीत प्रचंड होगी. इसलिए जीत का जश्न भी प्रचंड ही होगा. जीत का जश्न मनाने के लिए बीजेपी के सभी कार्यालय में जश्न मनाया जाएगा. इसकी तैयारियों की जा रही हैं.'

CONGRESS BJP ORDERS FOR LADDUS
कांग्रेस ने दिए लड्डू और पटाखों के ऑर्डर (ETV Bharat)

कांग्रेस भी मनाएगी जश्न

उधर बीजेपी ही नहीं, कांग्रेस भी जश्न की तैयारियां कर रही हैं. कांग्रेस का दावा है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस इस बार दो अंकों में सीटें जीतकर आने वाली है. कई सीटों पर नतीजे बेहद चौंकाने वाले होंगे. जिसकी बीजेपी ने उम्मीद ही नहीं की होगी. कांग्रेस का दावा है कि मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा, राजगढ़, झाबुआ-रतलाम, ग्वालियर या भिंड-मुरैना, मंडला सीट पार्टी हर हाल में जीतने जा रही है. इसके अलावा कुछ अन्य सीटों पर भी पार्टी की स्थिति मजबूत है.

यहां पढ़ें...

मध्य प्रदेश की 29 में इस सीट पर आएगा पहला रिजल्ट, बाकी 28 का ये होगा नंबर, देखें काउंटिंग की ABC

मध्य प्रदेश की इन सीटों पर बड़े उलटेफर के संकेत, क्या BJP का सूपड़ा साफ कर देगी कांग्रेस

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अवनीश बुंदेला के मुताबिक 'पार्टी 4 जून को कार्यालय में जश्न मनाया जाएगा. 4 जून की शाम को बड़ा जश्न होगा. प्रदेश में कांग्रेस 12 से ज्यादा सीटें जीतने जा रही है. देश में कांग्रेस की सरकार आने का जश्न की तैयारी की जा रही है. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय को चमकाया जा रहा है. साथ ही जश्न के लिए कांग्रेस ने 1 क्विंटल लड्डुओं का ऑर्डर दिया है.

Last Updated : May 30, 2024, 3:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.