इंदौर। नवीन शैक्षणिक सत्र में प्रवेश लेने के लिए शुरू की गई प्रवेश प्रक्रिया को लेकर उच्च शिक्षा विभाग ने यूजी-पीजी पाठ्यक्रम संचालित करने वाले महाविद्यालयों को निर्देश जारी किए हैं. प्रवेश प्रक्रिया में सभी शासकीय निजी व बीएड महाविद्यालय में प्रवेश के लिए पंजीयन प्रक्रिया शुरू हो गई है. उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुसार वर्तमान में इस बार दो मुख्य और एक कॉलेज लेवल काउंसलिंग आयोजित करने की योजना है. जिसके माध्यम से छात्रों को स्नातक और स्नातक उत्तर में प्रवेश दिया जाएगा.
स्कूलों व कॉलेजों में दी जाएगी प्रवेश की जानकारी
महाविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया को लेकर इस बार छात्रों को जागरूक करने के लिए स्कूलों में पहुंचकर प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी भी दी जाएगी. स्कूलों व महाविद्यालय के बाहर प्रवेश प्रक्रिया के लिए अपनी जाने वाली संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी नोटिस बोर्ड पर भी प्रदर्शित की जाएगी, ताकि छात्रों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो. एडमिशन के लिए पहले दो चरण में ऑनलाइन काउंसलिंग की होगी, जबकि तीसरे चरण में कॉलेज लेवल काउंसलिंग की जाएगी. यह 21 जून से शुरू होगी.
ALSO READ: इंदौर DAV व आर्मी वॉर कॉलेज महू के बीच MOU, नए कोर्स के साथ रिसर्च भी होंगे IIM इंदौर ने किया हांगकांग बैपटिस्ट यूनिवर्सिटी के साथ MOU, ये काम होगा ज्वाइंट रिसर्च में |
दस्तावेजों का सत्यापन 28 मई से
यूजी कोर्स में प्रवेश के लिए प्रथम चरण की पंजीयन प्रक्रिया की आखिरी तारीख 20 मई है, जबकि पीजी के लिए पंजीयन 21 मई तक होंगे. यूजी में दूसरे चरण के लिए आवेदन 27 मई से और पीजी के लिए 28 मई से शुरू होंगे. दस्तावेजों का सत्यापन 28 मई से शुरू होगा. दूसरे चरण की प्रक्रिया 3 जुलाई तक चलेगी. इसके अलावा उच्च शिक्षा विभाग ने एडमिशन से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्देश भी विभिन्न कॉलेजों के लिए जारी किए हैं. उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रथम चरण में पंजीयन करने वाले छात्रों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी, जिसके आधार पर प्रवेश प्रक्रिया पूरी होगी. इसके बाद शेष सीटों पर दूसरे चरण के छात्रों को मौका दिया जाएगा. दूसरे चरण की प्रक्रिया में भी मेरिट के आधार पर प्रवेश होगा. शेष सीटें खाली रह जाने पर कॉलेज लेवल काउंसलिंग आयोजित की जाएंगी.