बालोद : बालोद के राकेश यादव इन दिनों सुर्खियों में हैं. उनकी दी तस्वीर को एमपी के सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. राकेश यादव ने सीएम यादव को भोपाल में यह तस्वीर भेंट की थी. भोपाल में संघ के क्षेत्रीय प्रचारक चारामा विद्यार्थी परिषद के पूर्व नेता स्वर्गीय शालिग राम तोमर की स्मृति में कार्यक्रम हुआ था.
क्यों खास है यह तस्वीर ? : यह तस्वीर छात्र संघ की राजनीति के दौरान की है, जब छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश संयुक्त राज्य थे. उन दिनों छात्र संघ की राजनीति करने वाले दोनों राज्यों के लोग एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. अब उस समय की तस्वीर पाकर सीएम मोहन यादव बेहद खुश हुए और अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इसे शेयर किया है.
''सीएम मोहन यादव ने मुझे अपने सोशल मीडिया में जगह दी है. मुझे गर्व है कि मैंने उनके साथ काम किया. सीखने का मौका मिला. राज्य अलग हुए, सब एक दूसरे से दूर हो गए लेकिन जब मैंने पुरानी तस्वीर भेंट की तो भोपाल में मौजूद सभी लोगों में वही जोश और जुनून देखने को मिला जो बरसों पहले छात्र संघ में देखने को मिला था.'' - राकेश यादव
1990 में हुआ था अधिवेशन : राकेश यादव ने बताया कि तत्कालीन मध्यप्रदेश में एक ऐसा समय था, जब संघ और विद्यार्थी परिषद में कुछ लोग ही होते थे. वो संघर्ष का समय था. दिसंबर 1990 में प्रांत स्तरीय अधिवेशन बिलासपुर में हुआ. ये वो अवसर था, जब छात्र राजनीति को एक नई दिशा मिली.
राकेश यादव ने यह भी कहा कि बिलासपुर अधिवेशन ने वो दिशा दी कि हमारे बीच से आज एक ऐसे मुख्यमंत्री निकले, जो पूरे देश को अपनी प्रतिभा का परिचय करा रहे हैं.