ETV Bharat / state

संथाल में शिफ्ट हुई राजनीति, राजमहल सीट के लिए एमपी के सीएम ने भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगा वोट, कहा, भारत को नंबर वन बनाएंगे पीएम मोदी - Lok Sabha Election 2024

MP CM Mohan Yadav in Sahibganj. इन दिनों झारखंड की पूरी राजनीति संथाल में शिफ्ट हो गई है. सभी दलों के बड़े-बड़े नेताओं का दौरा हो रहा है. बुधवार को राजमहल सीट के लिए एमपी के सीएम मोहन यादव ने भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी भारत को नंबर वन बनाएंगे.

MP CM Mohan Yadav in Sahibganj
साहिबगंज में सभा को संबोधित करते एमपी के सीएम मोहन यादव (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 29, 2024, 5:05 PM IST

Updated : May 29, 2024, 9:55 PM IST

रांची/साहिबगंज: झारखंड की राजनीति अब संथाल में शिफ्ट हो गई है. एनडीए और इंडिया गठबंधन के सभी बड़े नेताओं का संथाल की तीन सीटों पर फतह के लिए धुंआधार दौरा हो रहा है. आज राजमहल सीट पर भाजपा प्रत्याशी के रूप में ताल ठोक रहे ताला मरांडी के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जनसभा की और लोगों से वोट मांगा.

साहिबगंज में सभा को संबोधित करते एमपी के सीएम मोहन यादव (ईटीवी भारत)

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा. कहा कि कांग्रेस वाले झूठ फैलाकर जनता को दिग्भ्रमित कर रहे हैं. उन्हें मोदी जी का डर सता रहा है. मोदी जी कहना है कि ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा. पीएम मोदी ने कह दिया है कि तीसरे कार्यकाल में गरीबों के लिए तीन करोड़ से ज्यादा पक्का मकान बनवाएंगे. सीएम मोहन यादव ने कहा कि पीएम मोदी ऐसे नेता हैं जो अपनी तनख्वाह तक कर्मचारियों में बांट देते हैं. आज इंडिया गठबंधन में पूर्व के नेताओं के बच्चे चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन पीएम मोदी के परिवार का कोई भी सदस्य चुनाव नहीं लड़ रहा है. उनकी बदौलत देश के 25 करोड़ लोगों के घरों में उजाला हुआ है.

सीएम मोहन यादव ने कहा कि पीएम मोदी दिन रात देश को विकसित करने में जुटे हैं. आज भारत की सेना विश्व की तीसरी सबसे बड़ी और ताकतवर सेना है. पीएम मोदी के सत्ता संभालने से पहले पाकिस्तान के आतंकी हमारे देश में बम विस्फोट किया करते थे. लेकिन अब हम पाकिस्तान में घुसकर देश के दुश्मनों को मार रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह वही कांग्रेस है जो साहिबगंज में बंदरगाह बनने नहीं देना चाहती थी. जिसे पीएम मोदी ने कर दिखाया.

सीएम मोहन यादव ने केंद्र सरकार की उपलब्धि के तौर पर अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण, तीन तलाक का खात्मा, हर घर में शौचालय और आयुष्मान योजना का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव के बाद जब भाजपा की सरकार बनेगी तो जल्द ही भारत विश्व का नंबर एक देश बनेगा. उन्होंने कहा कि 1 जून को अंतिम चरण के चुनाव में राजमहल लोकसभा क्षेत्र की जनता कमल छाप पर बटन दबाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करें. इस दौरान मंच पर नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी और साहिबगंज के भाजपा विधायक अनंत कुमार ओझा समेत भाजपा के कई नेता मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-

एक क्लिक में जानें संथाल में किसका लहराएगा परचम, राजमहल, दुमका और गोड्डा में क्या है समीकरण, किसका पलड़ा है भारी - Lok Sabha Election 2024

भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव और आम्रपाली ने बासुकीनाथ में किया रोड शो, भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे के पक्ष में मांगा वोट - Dinesh Lal Yadav road show

चुनाव के समय ही भाजपा को संथाल परगना में दिखता है बांग्लादेशी घुसपैठ: स्टीफन मरांडी - lok sabha election 2024

रांची/साहिबगंज: झारखंड की राजनीति अब संथाल में शिफ्ट हो गई है. एनडीए और इंडिया गठबंधन के सभी बड़े नेताओं का संथाल की तीन सीटों पर फतह के लिए धुंआधार दौरा हो रहा है. आज राजमहल सीट पर भाजपा प्रत्याशी के रूप में ताल ठोक रहे ताला मरांडी के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जनसभा की और लोगों से वोट मांगा.

साहिबगंज में सभा को संबोधित करते एमपी के सीएम मोहन यादव (ईटीवी भारत)

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा. कहा कि कांग्रेस वाले झूठ फैलाकर जनता को दिग्भ्रमित कर रहे हैं. उन्हें मोदी जी का डर सता रहा है. मोदी जी कहना है कि ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा. पीएम मोदी ने कह दिया है कि तीसरे कार्यकाल में गरीबों के लिए तीन करोड़ से ज्यादा पक्का मकान बनवाएंगे. सीएम मोहन यादव ने कहा कि पीएम मोदी ऐसे नेता हैं जो अपनी तनख्वाह तक कर्मचारियों में बांट देते हैं. आज इंडिया गठबंधन में पूर्व के नेताओं के बच्चे चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन पीएम मोदी के परिवार का कोई भी सदस्य चुनाव नहीं लड़ रहा है. उनकी बदौलत देश के 25 करोड़ लोगों के घरों में उजाला हुआ है.

सीएम मोहन यादव ने कहा कि पीएम मोदी दिन रात देश को विकसित करने में जुटे हैं. आज भारत की सेना विश्व की तीसरी सबसे बड़ी और ताकतवर सेना है. पीएम मोदी के सत्ता संभालने से पहले पाकिस्तान के आतंकी हमारे देश में बम विस्फोट किया करते थे. लेकिन अब हम पाकिस्तान में घुसकर देश के दुश्मनों को मार रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह वही कांग्रेस है जो साहिबगंज में बंदरगाह बनने नहीं देना चाहती थी. जिसे पीएम मोदी ने कर दिखाया.

सीएम मोहन यादव ने केंद्र सरकार की उपलब्धि के तौर पर अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण, तीन तलाक का खात्मा, हर घर में शौचालय और आयुष्मान योजना का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव के बाद जब भाजपा की सरकार बनेगी तो जल्द ही भारत विश्व का नंबर एक देश बनेगा. उन्होंने कहा कि 1 जून को अंतिम चरण के चुनाव में राजमहल लोकसभा क्षेत्र की जनता कमल छाप पर बटन दबाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करें. इस दौरान मंच पर नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी और साहिबगंज के भाजपा विधायक अनंत कुमार ओझा समेत भाजपा के कई नेता मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-

एक क्लिक में जानें संथाल में किसका लहराएगा परचम, राजमहल, दुमका और गोड्डा में क्या है समीकरण, किसका पलड़ा है भारी - Lok Sabha Election 2024

भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव और आम्रपाली ने बासुकीनाथ में किया रोड शो, भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे के पक्ष में मांगा वोट - Dinesh Lal Yadav road show

चुनाव के समय ही भाजपा को संथाल परगना में दिखता है बांग्लादेशी घुसपैठ: स्टीफन मरांडी - lok sabha election 2024

Last Updated : May 29, 2024, 9:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.