ETV Bharat / state

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने खुद की जान को बताया खतरा, अतीक अहमद से की अपनी तुलना, जानिए वजह - MP Chandra Shekhar Aazad

हरिद्वार में सांसद चंद्रशेखर आजाद ने खुद की जान को बताया खतरा, कहा- अतीत अहमद की तरह क्या भरोसा कौन उन्हें गोली मार दें

MP CHANDRA SHEKHAR AAZAD
सांसद चंद्रशेखर आजाद और खानपुर विधायक उमेश कुमार (फोटो सोर्स- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 6, 2024, 7:16 PM IST

Updated : Oct 6, 2024, 7:21 PM IST

रुड़की: हरिद्वार में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में पहुंचे भीम आर्मी चीफ और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने अपनी जान का खतरा बताया है. उन्होंने खुद की तुलना माफिया अतीक अहमद से की है. उनका कहना है कि जिस तरह से पत्रकार बनकर आए लोगों ने अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी. उस तरह की आशंका उन्हें भी है. वहीं, चंद्रशेखर आजाद का पत्रकारों से बहस का भी वीडियो सामने आया है.

अपनी जान का बताया खतरा: दरअसल, पूरा मामला बीती रोज यानी शनिवार का है. जहां पर दो अलग-अलग मामलों को लेकर हरिद्वार एसएसपी कार्यालय पर भीम आर्मी संस्थापक व सांसद चंद्रशेखर आजाद और खानपुर विधायक उमेश कुमार धरने पर बैठे. जहां पर पत्रकारों से वार्ता के दौरान सांसद चंद्रशेखर आजाद पत्रकारों से ही उलझ गए. साथ ही अपनी जान के खतरे का हवाला देते हुए पत्रकारों से दूरी बनाने की कोशिश की. जिसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में सांसद चंद्रशेखर आजाद पत्रकारों पर आरोप साधते हुए कहते नजर आ रहे हैं कि क्या भरोसा कौन पत्रकार है? जो गोली ही मार दे.

सांसद चंद्रशेखर आजाद ने अपनी जान को बताया खतरा (वीडियो सोर्स- ETV Bharat)

माफिया अतीक अहमद से की अपनी तुलना: वहीं, इस दौरान उन्होंने खुद की तुलना माफिया अतीक अहमद से कर दी. उन्होंने कहा कि अतीक को ऐसे ही गोली मारी गई थी. किसी चेहरे पर नहीं लिखा होता है कि वो असल में क्या है. जिसके बाद नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद और खानपुर विधायक उमेश कुमार बिना कुछ बोले वहां से अपनी कार में बैठ कर निकल गए. हालांकि, इस बहस के साथ ही कई बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या चंद्रशेखर आजाद को डर लगता है? क्या उनको किसी ने धमकी दी है?

ये भी पढ़ें-

रुड़की: हरिद्वार में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में पहुंचे भीम आर्मी चीफ और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने अपनी जान का खतरा बताया है. उन्होंने खुद की तुलना माफिया अतीक अहमद से की है. उनका कहना है कि जिस तरह से पत्रकार बनकर आए लोगों ने अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी. उस तरह की आशंका उन्हें भी है. वहीं, चंद्रशेखर आजाद का पत्रकारों से बहस का भी वीडियो सामने आया है.

अपनी जान का बताया खतरा: दरअसल, पूरा मामला बीती रोज यानी शनिवार का है. जहां पर दो अलग-अलग मामलों को लेकर हरिद्वार एसएसपी कार्यालय पर भीम आर्मी संस्थापक व सांसद चंद्रशेखर आजाद और खानपुर विधायक उमेश कुमार धरने पर बैठे. जहां पर पत्रकारों से वार्ता के दौरान सांसद चंद्रशेखर आजाद पत्रकारों से ही उलझ गए. साथ ही अपनी जान के खतरे का हवाला देते हुए पत्रकारों से दूरी बनाने की कोशिश की. जिसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में सांसद चंद्रशेखर आजाद पत्रकारों पर आरोप साधते हुए कहते नजर आ रहे हैं कि क्या भरोसा कौन पत्रकार है? जो गोली ही मार दे.

सांसद चंद्रशेखर आजाद ने अपनी जान को बताया खतरा (वीडियो सोर्स- ETV Bharat)

माफिया अतीक अहमद से की अपनी तुलना: वहीं, इस दौरान उन्होंने खुद की तुलना माफिया अतीक अहमद से कर दी. उन्होंने कहा कि अतीक को ऐसे ही गोली मारी गई थी. किसी चेहरे पर नहीं लिखा होता है कि वो असल में क्या है. जिसके बाद नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद और खानपुर विधायक उमेश कुमार बिना कुछ बोले वहां से अपनी कार में बैठ कर निकल गए. हालांकि, इस बहस के साथ ही कई बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या चंद्रशेखर आजाद को डर लगता है? क्या उनको किसी ने धमकी दी है?

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Oct 6, 2024, 7:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.