ETV Bharat / state

एमपी में बंपर वैकेंसी निकलने वाली हैं, हजारों युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी : खंडेलवाल - BJP MLA Hemant Khandelwal - BJP MLA HEMANT KHANDELWAL

बीजेपी विधायक हेमंत खंडेलवाल ने दावा किया "मध्य प्रदेश सरकार युवाओं के लिए नौकरी का पिटारा खोल रही है. कई विभागों में हजारों युवाओं की भर्ती होने वाली है." उन्होंने दावा किया कि बीजेपी को हरेक वर्ग का समर्थन हासिल है.

BJP MLA Hemant Khandelwal
बीजेपी विधायक हेमंत खंडेलवाल (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 13, 2024, 1:42 PM IST

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़ा है. ये दावा करते हुए भाजपा विधायक हेमंत खंडेलवाल ने कहा "प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बताई गई चार जातियों के कल्याण के लिए राज्य सरकार लगातार काम कर रही है. मध्यप्रदेश सरकार का हाल ही में 03 जुलाई को विधानसभा में प्रस्तुत बजट प्रदेश की जनता को आत्मनिर्भर बनाने के साथ 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में योगदान देने वाला है." भारत के इतिहास में 6 दशकों के बाद स्थिर सरकार के वैश्विक महत्व को रेखांकित करते हुए लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए स्पष्ट बहुमत से हमारी सरकार एवं नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया.

अधिकांश राज्यों में बीजेपी का वोट परसेंट बढ़ा

खंडेलवाल ने कहा "देश में बहुत से राज्य ऐसे हैं जहां भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़ा है. 2019 के मुकाबले 2024 के लोकसभा चुनाव में वोट प्रतिशत बेहतर हुआ है. मध्यप्रदेश में इतिहास रचते हुए भाजपा ने पहली बार 29 में से 29 सीटें जीती हैं. यह रिकार्ड अब कोई भी तोड़ नहीं सकता, सिर्फ बराबरी कर सकता है." मध्य प्रदेश में पार्टी का मत प्रतिशत 2014 से सतत बढ़ रहा है. 2019 में वोट प्रतिशत 58 था, जो 2024 के चुनाव में बढ़कर 59.27 हो गया. मध्यप्रदेश सरकार का बजट प्रदेश के विकास को आगे बढ़ाएगा.

ये खबरें भी पढ़ें...

डॉ महेन्द्र सिंह एमपी बीजेपी के नए प्रदेश प्रभारी, क्या लोकसभा चुनाव में बंपर जीत का मिला तोहफा

'आ अब गांव चले', PM मोदी मोहन-विष्णू सहित तमाम नेताओं को क्यों भेज रहे हैं गांव, जानिये BJP की प्लानिंग

पीएम मोदी बनाएंगे भारत को विकसित

प्रधानमंत्री का वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में भाजपा सरकार का प्रयास है कि 5 वर्षों में प्रदेश के वार्षिक बजट के आकार को दोगुना किया जाए. इस संबंध में पहला कदम 2023-24 के बजट की तुलना में बिना कोई नया कर लगाये वर्ष 2024-25 के बजट में 16 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है. प्रदेश में निरंतर कुशल वित्तीय प्रबंधन एवं आर्थिक गतिविधियों के विस्तार से प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय में निरंतर वृद्धि हो रही है.

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़ा है. ये दावा करते हुए भाजपा विधायक हेमंत खंडेलवाल ने कहा "प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बताई गई चार जातियों के कल्याण के लिए राज्य सरकार लगातार काम कर रही है. मध्यप्रदेश सरकार का हाल ही में 03 जुलाई को विधानसभा में प्रस्तुत बजट प्रदेश की जनता को आत्मनिर्भर बनाने के साथ 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में योगदान देने वाला है." भारत के इतिहास में 6 दशकों के बाद स्थिर सरकार के वैश्विक महत्व को रेखांकित करते हुए लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए स्पष्ट बहुमत से हमारी सरकार एवं नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया.

अधिकांश राज्यों में बीजेपी का वोट परसेंट बढ़ा

खंडेलवाल ने कहा "देश में बहुत से राज्य ऐसे हैं जहां भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़ा है. 2019 के मुकाबले 2024 के लोकसभा चुनाव में वोट प्रतिशत बेहतर हुआ है. मध्यप्रदेश में इतिहास रचते हुए भाजपा ने पहली बार 29 में से 29 सीटें जीती हैं. यह रिकार्ड अब कोई भी तोड़ नहीं सकता, सिर्फ बराबरी कर सकता है." मध्य प्रदेश में पार्टी का मत प्रतिशत 2014 से सतत बढ़ रहा है. 2019 में वोट प्रतिशत 58 था, जो 2024 के चुनाव में बढ़कर 59.27 हो गया. मध्यप्रदेश सरकार का बजट प्रदेश के विकास को आगे बढ़ाएगा.

ये खबरें भी पढ़ें...

डॉ महेन्द्र सिंह एमपी बीजेपी के नए प्रदेश प्रभारी, क्या लोकसभा चुनाव में बंपर जीत का मिला तोहफा

'आ अब गांव चले', PM मोदी मोहन-विष्णू सहित तमाम नेताओं को क्यों भेज रहे हैं गांव, जानिये BJP की प्लानिंग

पीएम मोदी बनाएंगे भारत को विकसित

प्रधानमंत्री का वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में भाजपा सरकार का प्रयास है कि 5 वर्षों में प्रदेश के वार्षिक बजट के आकार को दोगुना किया जाए. इस संबंध में पहला कदम 2023-24 के बजट की तुलना में बिना कोई नया कर लगाये वर्ष 2024-25 के बजट में 16 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है. प्रदेश में निरंतर कुशल वित्तीय प्रबंधन एवं आर्थिक गतिविधियों के विस्तार से प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय में निरंतर वृद्धि हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.