ETV Bharat / state

मोहन सरकार ने पेश किया हाफ बजट, जुलाई माह में आएगा एमपी का पूरा लेखानुदान - mp budget session2024

MP Budget Session 2024: मध्य प्रदेश सरकारा ने सोमवार को लेखानुदान पेश किया. जिसमें 4 महीने के खर्च और कमाई का ब्यौरा दिया गया. लेखानुदान 1 लाख 45 हजार 229.55 करोड़ का है. बता दें जुलाई में पूरा बजट पेश किया जाएगा.

MP Budget Session 2024
मोहन सरकार ने पेश किया हाफ बजट
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 12, 2024, 3:52 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की मोहन सरकार द्वारा पहले लेखानुदान को आज विधानसभा में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने पेश कर दिया है. यह लेखानुदान वित्तीय वर्ष 2024-25 के शुरूआत के चार माह 1 अप्रैल से 31 जुलाई 2024 के लिए प्रस्तुत किया गया है. जुलाई माह में सरकार बजट लेकर आएगी. लेखानुदान 1 लाख 45 हजार 229.55 करोड़ का है. लेखानुदान के द्वारा प्राप्त राशि मुख्य बजट में शामिल की जाएगी.

यह है आय का खर्च का सरकार का लेखा-जोखा

  1. बजट अनुमान में कुल राजस्व प्राप्तियां: 2 लाख 52 हजार 268 करोड़
  2. राज्य कर से राजस्व प्राप्तियां: 96 हजार 553 करोड़
  3. गैर कर से राजस्व प्राप्तियां: 18 हजार 77 करोड़
  4. बजट अनुमान में राजस्व व्यय: 2 लाख 51 हजार 825 करोड़
  5. पुनरीक्षित अनुमान में राजस्व व्यय: 2 लाख 31 हजार 112 करोड़
  6. बजट अनुमान में राजस्व आधिक्य : 442.90 करोड़
  7. कुल पूंजीगत प्राप्तियों का बजट अनुमान : 59 हजार 718 करोड़
  8. कुल पूंजीगत परिव्यय का बजट अनुमान : 59 हजार 342 करोड़

विभागों को कितना मिला बजट

राज्य सरकार ने लेखानुदान में विभागों के लिए चार माह के लिए बजट का प्रावधान किया है. इसमें महिला बाल विकास की योजनाओं के लिए 9 हजार 360 करोड़ का प्रावधान किया गया है. इसके अलावा उच्च शिक्षा विभाग के लिए 1240 करोड़, पंचायत विभाग के लिए 4228 करोड़, जनसंपर्क के लिए 289 करोड़, ग्रामीण विकास के लिए 5100 करोड़, नगरीय विकास के लिए 4654 करोड़, परिवहन के लिए 62 करोड़, स्वास्थ्य विभाग के लिए 5417 करोड़, चिकित्सा शिक्षा के लिए 1228 करोड़, सहकारिता विभाग के लिए 443 करोड़, ऊर्जा विभाग के लिए 4059 करोड़ का प्रावधान किया गया है.

यहां पढ़ें...

मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि 'सरकार 4 महीने के लिए अंतरिम बजट लेकर आई है. विधानसभा में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने 1 लाख 45 हजार 229 करोड़ रुपए का लेखानुदान पेश किया है. वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 3 लाख 48 हजार 986 करोड़ का बजट होगा. इसमें लेखानुदान भी शामिल होगा. वित्त मंत्री देवड़ा ने कहा कि ' अभी चार महीने तक सभी योजनाएं चलती रहे, इसके लिए लेखानुदान लाया गया है. कोई नई योजना शुरू नहीं की जाएगी और न नया टैक्स लगाया जाएगा. वहीं प्रदेश की बहुचर्चित लाड़ली बहना योजना को हर माह दी जाने वाली 1 हजार 250 रुपए की राशि के हिसाब से चार महीने का आवंटन महिला एवं बाल विकास विभाग को दिया जाएगा.'

भोपाल। मध्य प्रदेश की मोहन सरकार द्वारा पहले लेखानुदान को आज विधानसभा में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने पेश कर दिया है. यह लेखानुदान वित्तीय वर्ष 2024-25 के शुरूआत के चार माह 1 अप्रैल से 31 जुलाई 2024 के लिए प्रस्तुत किया गया है. जुलाई माह में सरकार बजट लेकर आएगी. लेखानुदान 1 लाख 45 हजार 229.55 करोड़ का है. लेखानुदान के द्वारा प्राप्त राशि मुख्य बजट में शामिल की जाएगी.

यह है आय का खर्च का सरकार का लेखा-जोखा

  1. बजट अनुमान में कुल राजस्व प्राप्तियां: 2 लाख 52 हजार 268 करोड़
  2. राज्य कर से राजस्व प्राप्तियां: 96 हजार 553 करोड़
  3. गैर कर से राजस्व प्राप्तियां: 18 हजार 77 करोड़
  4. बजट अनुमान में राजस्व व्यय: 2 लाख 51 हजार 825 करोड़
  5. पुनरीक्षित अनुमान में राजस्व व्यय: 2 लाख 31 हजार 112 करोड़
  6. बजट अनुमान में राजस्व आधिक्य : 442.90 करोड़
  7. कुल पूंजीगत प्राप्तियों का बजट अनुमान : 59 हजार 718 करोड़
  8. कुल पूंजीगत परिव्यय का बजट अनुमान : 59 हजार 342 करोड़

विभागों को कितना मिला बजट

राज्य सरकार ने लेखानुदान में विभागों के लिए चार माह के लिए बजट का प्रावधान किया है. इसमें महिला बाल विकास की योजनाओं के लिए 9 हजार 360 करोड़ का प्रावधान किया गया है. इसके अलावा उच्च शिक्षा विभाग के लिए 1240 करोड़, पंचायत विभाग के लिए 4228 करोड़, जनसंपर्क के लिए 289 करोड़, ग्रामीण विकास के लिए 5100 करोड़, नगरीय विकास के लिए 4654 करोड़, परिवहन के लिए 62 करोड़, स्वास्थ्य विभाग के लिए 5417 करोड़, चिकित्सा शिक्षा के लिए 1228 करोड़, सहकारिता विभाग के लिए 443 करोड़, ऊर्जा विभाग के लिए 4059 करोड़ का प्रावधान किया गया है.

यहां पढ़ें...

मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि 'सरकार 4 महीने के लिए अंतरिम बजट लेकर आई है. विधानसभा में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने 1 लाख 45 हजार 229 करोड़ रुपए का लेखानुदान पेश किया है. वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 3 लाख 48 हजार 986 करोड़ का बजट होगा. इसमें लेखानुदान भी शामिल होगा. वित्त मंत्री देवड़ा ने कहा कि ' अभी चार महीने तक सभी योजनाएं चलती रहे, इसके लिए लेखानुदान लाया गया है. कोई नई योजना शुरू नहीं की जाएगी और न नया टैक्स लगाया जाएगा. वहीं प्रदेश की बहुचर्चित लाड़ली बहना योजना को हर माह दी जाने वाली 1 हजार 250 रुपए की राशि के हिसाब से चार महीने का आवंटन महिला एवं बाल विकास विभाग को दिया जाएगा.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.