ETV Bharat / state

गेहूं, धान और दूध के बोनस पर सीएम का बड़ा ऐलान, गेहूं पर 3000 रुपए मिलेगा MSP - Bonus Declaration for MP Farmers - BONUS DECLARATION FOR MP FARMERS

किसानों के बोनस को लेकर सीएम मोहन यादव ने कहा कि गेहूं पर 2700 रुपये नहीं 3000 रुपये तक देंगे. धान भी ज्यादा दामों में खरीदेंगे और जो पशुपालक किसान हैं उन्हें भी इसी दायरे में लाया जाएगा. सीधी में एक चुनावी सभा में उन्होंने ये घोषणा की.

BONUS DECLARATION FOR MP FARMERS
गेहूं,धान और दूध के बोनस को लेकर घोषणा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 11, 2024, 8:17 PM IST

Updated : Apr 11, 2024, 9:45 PM IST

बोनस को लेकर सीएम की बड़ी घोषणा

शहडोल। मध्य प्रदेश में जिन लोकसभा सीटों पर मतदान होना है उनमें शहडोल लोकसभा सीट और सीधी लोकसभा सीट भी शामिल हैं. सीधी लोकसभा सीट में शहडोल जिले की ब्यौहारी विधानसभा सीट भी आती है. सीधी लोकसभा सीट के लिए चुनावी प्रचार करने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पहुंचे. जहां उन्होंने ब्यौहारी में एक चुनावी सभा को संबोधित किया और इसी संबोधन के दौरान उन्होंने किसानों के लिए गेहूं धान और दूध के बोनस के लिए बड़ी घोषणा की.

गेहूं, धान के बोनस को लेकर बड़ी घोषणा

शहडोल जिले का ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र सीधी लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है. सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश के किसानों को लेकर कहा " हमने चुनाव के समय किसानों के लिए ₹2700 प्रति क्विंटल गेहूं खरीदने की बात कही और सरकार में आये, तो हां हम 2700 रुपए देंगे, तुम्हारे पेट में मरोड़ क्यों छूट रहे हैं, हमने 5 साल के लिए अपना संकल्प पत्र रखा था, इस साल सवा सौ दिए, अगले साल फिर सवा सौ देंगे, और इसके अगले साल फिर सवा सौ देंगे, अरे तुम 2700 की बात कर रहे हो, हम ₹3000 क्विंटल तक गेहूं में देंगे, यह हमारी सरकार है जो कहती है वो करके दिखाती है".

'धान भी खरीदेंगे और बोनस भी देंगे'

सीएम मोहन यादव ने कहा कि धान खरीदी के मामले में क्योंकि समय नहीं मिला था इसलिए लेट हुआ. हमारा बजट जुलाई में आएगा. आपको आश्वस्त करते हैं धान भी खरीदेंगे, हम ही खरीदेंगे और अलग से बोनस भी देंगे. हमारी ही सरकार बोनस देगी, इस मामले में कोई कोताही नहीं करेंगे.

ये भी पढ़ें:

एमपी में धान पर बंपर बोनस, अब 4 हजार रुपये प्रति क्विंटल में खरीदी जायेगी कोदो, कुटकी

MP के किसानों को बड़ी राहत, गेहूं पर मिलेगा 125 रुपए का बोनस, कैबिनेट में कई प्रस्तावों को मंजूरी

दूध में बोनस को लेकर सीएम ने कहा

"इस देश के अंदर मध्य प्रदेश की भी खेती किसानी में पहचान है, और हम अपनी खेती किसानी में लगातार आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन हम पशुपालन में भी आगे बढ़ सकते हैं, दूध उत्पादन में भी आगे बढ़ सकते हैं, किसान की आमदनी क्यों नहीं बढ़नी चाहिए, हमने निर्णय किया है कि इस चुनाव के बाद हर एक व्यक्ति के घर में अगर वो पशुपालन करता है, दूध उत्पादन करता है, तो दूध उत्पादन पर भी बोनस देने का काम हमारी सरकार करके दिखाएगी, भाजपा सरकार करके दिखायेगी".

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ब्यौहारी में सीधी लोकसभा सीट के लिए चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ये बात कही. सीधी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की ओर से राजेश मिश्रा प्रत्याशी हैं तो वहीं कांग्रेस की ओर से कमलेश्वर पटेल प्रत्याशी हैं.

बोनस को लेकर सीएम की बड़ी घोषणा

शहडोल। मध्य प्रदेश में जिन लोकसभा सीटों पर मतदान होना है उनमें शहडोल लोकसभा सीट और सीधी लोकसभा सीट भी शामिल हैं. सीधी लोकसभा सीट में शहडोल जिले की ब्यौहारी विधानसभा सीट भी आती है. सीधी लोकसभा सीट के लिए चुनावी प्रचार करने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पहुंचे. जहां उन्होंने ब्यौहारी में एक चुनावी सभा को संबोधित किया और इसी संबोधन के दौरान उन्होंने किसानों के लिए गेहूं धान और दूध के बोनस के लिए बड़ी घोषणा की.

गेहूं, धान के बोनस को लेकर बड़ी घोषणा

शहडोल जिले का ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र सीधी लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है. सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश के किसानों को लेकर कहा " हमने चुनाव के समय किसानों के लिए ₹2700 प्रति क्विंटल गेहूं खरीदने की बात कही और सरकार में आये, तो हां हम 2700 रुपए देंगे, तुम्हारे पेट में मरोड़ क्यों छूट रहे हैं, हमने 5 साल के लिए अपना संकल्प पत्र रखा था, इस साल सवा सौ दिए, अगले साल फिर सवा सौ देंगे, और इसके अगले साल फिर सवा सौ देंगे, अरे तुम 2700 की बात कर रहे हो, हम ₹3000 क्विंटल तक गेहूं में देंगे, यह हमारी सरकार है जो कहती है वो करके दिखाती है".

'धान भी खरीदेंगे और बोनस भी देंगे'

सीएम मोहन यादव ने कहा कि धान खरीदी के मामले में क्योंकि समय नहीं मिला था इसलिए लेट हुआ. हमारा बजट जुलाई में आएगा. आपको आश्वस्त करते हैं धान भी खरीदेंगे, हम ही खरीदेंगे और अलग से बोनस भी देंगे. हमारी ही सरकार बोनस देगी, इस मामले में कोई कोताही नहीं करेंगे.

ये भी पढ़ें:

एमपी में धान पर बंपर बोनस, अब 4 हजार रुपये प्रति क्विंटल में खरीदी जायेगी कोदो, कुटकी

MP के किसानों को बड़ी राहत, गेहूं पर मिलेगा 125 रुपए का बोनस, कैबिनेट में कई प्रस्तावों को मंजूरी

दूध में बोनस को लेकर सीएम ने कहा

"इस देश के अंदर मध्य प्रदेश की भी खेती किसानी में पहचान है, और हम अपनी खेती किसानी में लगातार आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन हम पशुपालन में भी आगे बढ़ सकते हैं, दूध उत्पादन में भी आगे बढ़ सकते हैं, किसान की आमदनी क्यों नहीं बढ़नी चाहिए, हमने निर्णय किया है कि इस चुनाव के बाद हर एक व्यक्ति के घर में अगर वो पशुपालन करता है, दूध उत्पादन करता है, तो दूध उत्पादन पर भी बोनस देने का काम हमारी सरकार करके दिखाएगी, भाजपा सरकार करके दिखायेगी".

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ब्यौहारी में सीधी लोकसभा सीट के लिए चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ये बात कही. सीधी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की ओर से राजेश मिश्रा प्रत्याशी हैं तो वहीं कांग्रेस की ओर से कमलेश्वर पटेल प्रत्याशी हैं.

Last Updated : Apr 11, 2024, 9:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.