जबलपुर। एमपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया है. हाईस्कूल में अनुष्का अग्रवाल ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है. तो वहीं स्कूल के बाहर बैग की दुकान लगाने वाले एक दुकानदार के बेटे ओम चौकसे ने प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त किया है, और अपने स्कूल में टॉप किया है. ओम चौकसे जबलपुर के एक सरकारी स्कूल 'मॉडल हाई स्कूल' में पढ़ते हैं. ओम के पिता इसी स्कूल के ठीक सामने बैग कि दुकान लगाते हैं. ओम ने कड़ी मेहनत से अपने पिता के संघर्षों को एक सुनहरा अंजाम देकर उनका नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है.
पिता सड़क पर स्कूल बैग बेचते हैं
प्रदेश में हाईस्कूल की मेरिट लिस्ट में सातवां स्थान प्राप्त करने वाले ओम चौकसे ने 488 नंबर प्राप्त किया है. ओम के पिता नरेश चौकसे ओम के स्कूल के ठीक बाहर स्कूल बैग की दुकान लगाते हैं. नरेश चौकसे का कहना है कि "उन्होंने सैकड़ो बच्चों को स्कूल बैग बेचे हैं. वह हमेशा सोचते थे कि कभी उनका बच्चा भी पढ़ाई लिखाई में इतना अच्छा हो जाए की लोग उन्हें उनके बच्चे की वजह से जाने". ओम ने अपनी कड़ी मेहनत से अपने पिता का यह सपना पूरा कर दिखाया है.
डॉक्टर बनना चाहता है ओम
ओम चौकसे ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि "अपने माता-पिता को जीवन यापन करने के लिए कठिन संघर्ष करते देखा है. पिता पूरे दिन और साल के 12 महीने सड़क के किनारे दूकान लगाकर बैग बेचते हैं और उन्हीं पैसों से वह पढ़ाई कर रहे हैं." पिता की इस कठिन तपस्या और त्याग को देखकर ओम ने कभी अपना समय बर्बाद नहीं किया और कड़ी मेहनत से पढ़ाई की. ओम की मां बताती है कि "रात में जब हम सब सो जाते हैं तब भी ओम पढ़ाई करता रहता था. इसी का नतीजा है कि उसने मध्य प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त किया है". ओम ने बताया कि "वह आगे चलकर कार्डियोलाजिस्ट बनना चाहते हैं, क्योंकि उनकी दादी हार्ट पेशेन्ट हैं और वह कार्डियोलाजिस्ट बनकर लोगों की सेवा करना चाहते हैं".
ये भी पढ़े: बेटियों ने किया नाम रोशन, मंडला की अनुष्का ने 10वीं में किया टॉप, रीवा की स्नेहा ने पाया दूसरा स्थान |
मॉडल हाई स्कूल जबलपुर
जबलपुर का मॉडल हाईस्कूल एक सरकारी स्कूल है. इसकी स्थापना अंग्रेजों के समय में हुई थी. उसके बाद से लेकर अब तक इस स्कूल में शायद ही ऐसा कोई साल गया हो जब यहां से प्रदेश की मेरिट लिस्ट में किसी न किसी छात्र ने स्थान न बनाया हो. यहां के छात्र हर साल मेरिट लिस्ट में आते हैं. इस साल भी इस स्कूल के दो छात्रों ने मेरिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाया है.