ETV Bharat / state

जिस स्कूल में पढ़ता था उसी के सामने पिता बेचते हैं स्कूल बैग, बेटे ने 10 वीं की मेरिट लिस्ट में 7वां स्थान प्राप्त किया - jabalpur boy 7th rank in merit list - JABALPUR BOY 7TH RANK IN MERIT LIST

जबलपुर के सरकारी स्कूल के पढ़ाई करने वाले ओम चौकसे ने प्रदेश में हाईस्कूल की मेरीट लिस्ट में सांतवा स्थान प्राप्त किया है. ओम के पिता उन्हीं के स्कूल के ठीक सामने स्कूल बैग बेचते हैं. ओम ने प्रदेश में सातवां स्थान लाकर अपने माता पिता का नाम रोशन कर दिया है.

MP 10TH AND 12TH TOPPER LIST
ओम चौकसे ने एमपी बोर्ड में किया टॉप
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 24, 2024, 9:40 PM IST

जबलपुर के ओम चौकसे ने हाईस्कूल में प्रदेश में 7वां स्थान प्राप्त किया है

जबलपुर। एमपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया है. हाईस्कूल में अनुष्का अग्रवाल ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है. तो वहीं स्कूल के बाहर बैग की दुकान लगाने वाले एक दुकानदार के बेटे ओम चौकसे ने प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त किया है, और अपने स्कूल में टॉप किया है. ओम चौकसे जबलपुर के एक सरकारी स्कूल 'मॉडल हाई स्कूल' में पढ़ते हैं. ओम के पिता इसी स्कूल के ठीक सामने बैग कि दुकान लगाते हैं. ओम ने कड़ी मेहनत से अपने पिता के संघर्षों को एक सुनहरा अंजाम देकर उनका नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है.

पिता सड़क पर स्कूल बैग बेचते हैं

प्रदेश में हाईस्कूल की मेरिट लिस्ट में सातवां स्थान प्राप्त करने वाले ओम चौकसे ने 488 नंबर प्राप्त किया है. ओम के पिता नरेश चौकसे ओम के स्कूल के ठीक बाहर स्कूल बैग की दुकान लगाते हैं. नरेश चौकसे का कहना है कि "उन्होंने सैकड़ो बच्चों को स्कूल बैग बेचे हैं. वह हमेशा सोचते थे कि कभी उनका बच्चा भी पढ़ाई लिखाई में इतना अच्छा हो जाए की लोग उन्हें उनके बच्चे की वजह से जाने". ओम ने अपनी कड़ी मेहनत से अपने पिता का यह सपना पूरा कर दिखाया है.

डॉक्टर बनना चाहता है ओम

ओम चौकसे ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि "अपने माता-पिता को जीवन यापन करने के लिए कठिन संघर्ष करते देखा है. पिता पूरे दिन और साल के 12 महीने सड़क के किनारे दूकान लगाकर बैग बेचते हैं और उन्हीं पैसों से वह पढ़ाई कर रहे हैं." पिता की इस कठिन तपस्या और त्याग को देखकर ओम ने कभी अपना समय बर्बाद नहीं किया और कड़ी मेहनत से पढ़ाई की. ओम की मां बताती है कि "रात में जब हम सब सो जाते हैं तब भी ओम पढ़ाई करता रहता था. इसी का नतीजा है कि उसने मध्य प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त किया है". ओम ने बताया कि "वह आगे चलकर कार्डियोलाजिस्ट बनना चाहते हैं, क्योंकि उनकी दादी हार्ट पेशेन्ट हैं और वह कार्डियोलाजिस्ट बनकर लोगों की सेवा करना चाहते हैं".

ये भी पढ़े:

सब्जी व्यापारी की बेटी ने 12वीं की मेरिट में बनाया स्थान, IAS बनने का सपना, टॉप-5 में शामिल दिव्या भिलवार

बेटियों ने किया नाम रोशन, मंडला की अनुष्का ने 10वीं में किया टॉप, रीवा की स्नेहा ने पाया दूसरा स्थान

मॉडल हाई स्कूल जबलपुर

जबलपुर का मॉडल हाईस्कूल एक सरकारी स्कूल है. इसकी स्थापना अंग्रेजों के समय में हुई थी. उसके बाद से लेकर अब तक इस स्कूल में शायद ही ऐसा कोई साल गया हो जब यहां से प्रदेश की मेरिट लिस्ट में किसी न किसी छात्र ने स्थान न बनाया हो. यहां के छात्र हर साल मेरिट लिस्ट में आते हैं. इस साल भी इस स्कूल के दो छात्रों ने मेरिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाया है.

जबलपुर के ओम चौकसे ने हाईस्कूल में प्रदेश में 7वां स्थान प्राप्त किया है

जबलपुर। एमपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया है. हाईस्कूल में अनुष्का अग्रवाल ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है. तो वहीं स्कूल के बाहर बैग की दुकान लगाने वाले एक दुकानदार के बेटे ओम चौकसे ने प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त किया है, और अपने स्कूल में टॉप किया है. ओम चौकसे जबलपुर के एक सरकारी स्कूल 'मॉडल हाई स्कूल' में पढ़ते हैं. ओम के पिता इसी स्कूल के ठीक सामने बैग कि दुकान लगाते हैं. ओम ने कड़ी मेहनत से अपने पिता के संघर्षों को एक सुनहरा अंजाम देकर उनका नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है.

पिता सड़क पर स्कूल बैग बेचते हैं

प्रदेश में हाईस्कूल की मेरिट लिस्ट में सातवां स्थान प्राप्त करने वाले ओम चौकसे ने 488 नंबर प्राप्त किया है. ओम के पिता नरेश चौकसे ओम के स्कूल के ठीक बाहर स्कूल बैग की दुकान लगाते हैं. नरेश चौकसे का कहना है कि "उन्होंने सैकड़ो बच्चों को स्कूल बैग बेचे हैं. वह हमेशा सोचते थे कि कभी उनका बच्चा भी पढ़ाई लिखाई में इतना अच्छा हो जाए की लोग उन्हें उनके बच्चे की वजह से जाने". ओम ने अपनी कड़ी मेहनत से अपने पिता का यह सपना पूरा कर दिखाया है.

डॉक्टर बनना चाहता है ओम

ओम चौकसे ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि "अपने माता-पिता को जीवन यापन करने के लिए कठिन संघर्ष करते देखा है. पिता पूरे दिन और साल के 12 महीने सड़क के किनारे दूकान लगाकर बैग बेचते हैं और उन्हीं पैसों से वह पढ़ाई कर रहे हैं." पिता की इस कठिन तपस्या और त्याग को देखकर ओम ने कभी अपना समय बर्बाद नहीं किया और कड़ी मेहनत से पढ़ाई की. ओम की मां बताती है कि "रात में जब हम सब सो जाते हैं तब भी ओम पढ़ाई करता रहता था. इसी का नतीजा है कि उसने मध्य प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त किया है". ओम ने बताया कि "वह आगे चलकर कार्डियोलाजिस्ट बनना चाहते हैं, क्योंकि उनकी दादी हार्ट पेशेन्ट हैं और वह कार्डियोलाजिस्ट बनकर लोगों की सेवा करना चाहते हैं".

ये भी पढ़े:

सब्जी व्यापारी की बेटी ने 12वीं की मेरिट में बनाया स्थान, IAS बनने का सपना, टॉप-5 में शामिल दिव्या भिलवार

बेटियों ने किया नाम रोशन, मंडला की अनुष्का ने 10वीं में किया टॉप, रीवा की स्नेहा ने पाया दूसरा स्थान

मॉडल हाई स्कूल जबलपुर

जबलपुर का मॉडल हाईस्कूल एक सरकारी स्कूल है. इसकी स्थापना अंग्रेजों के समय में हुई थी. उसके बाद से लेकर अब तक इस स्कूल में शायद ही ऐसा कोई साल गया हो जब यहां से प्रदेश की मेरिट लिस्ट में किसी न किसी छात्र ने स्थान न बनाया हो. यहां के छात्र हर साल मेरिट लिस्ट में आते हैं. इस साल भी इस स्कूल के दो छात्रों ने मेरिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.