भोपाल। एमपी बोर्ड के 10वीं-12वीं परीक्षा का परिणाम जारी हो चुका है. इसमें सप्लीमेंट्री आने वाले छात्रों को पास होने के लिए एक और अवसर दिया जाएगा. इसके लिए 1 मई से 7 जून तक परीक्षार्थी फार्म भर सकते हैं. बता दें कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 2.20 हजार विद्यार्थियों की सप्लीमेंट्री आई है. आपकी फैमिली या परिचित के यहां किसी की छात्र-छात्रा की सप्लीमेंट्री आई है तो आप उनका फॉर्म जल्द से जल्द भरवाएं. फॉर्म कैसे प्राप्त करना है, कब भरे जाएंगे और कब परीक्षा होगी, तमाम इंफोर्मेशन जानने के लिए खबर को अंत तक पड़ें.
जून को परीक्षा, एक दिन पहले तक भरे जाएंगे फॉर्म
10वीं-12वीं दोनों कक्षाओं के विद्यार्थियों की सप्लीमेंट्री परीक्षा 8 जून को होगी. एमपी बोर्ड द्वारा जारी किए गए निर्देश के अनुसार, एक मई 2024 से परीक्षा की तिथि से एक दिन पहले तक सप्लीमेंट्री आने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं. पुनर्गणना के लिए आवेदन करने वाले छात्र भी परिणाम आने के बाद सात जून तक आवेदन कर सकेंगे.
जानिये कैसे भरें फॉर्म
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपना एप्लीकेशन फॉर्म फील करना होगा.
- एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आपको एमपी बोल्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- उसके बाद आपको एक लिंक दिखेगा जिसका नाम सप्लीमेंट्री फॉर्म है, उस पर आपको क्लिक करना है.
- अब आपके सामने सप्लीमेंट्री एग्जाम का फॉर्म दिखाई देगा. उसमें मांगी गई सभी जानकारी भरना है.
- फॉर्म भरते वक्त फॉर्म को अच्छी तरह से पढ़ना न भूलें. साथ ही मांगी गई फीस का भुगतान भी कर दें.
- इसके बाद आपका आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक हो जाएगा.
2 लाख से अधिक विद्यार्थियों की आई सप्लीमेंट्री
10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रदेश के 17,05,896 रेगुलर और प्राइवेट छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. इनमें 10वीं के 9,71,499 और 12वीं के 7,34,397 परीक्षार्थी शामिल थे. इनमें 5,60,782 परीक्षार्थी फेल हो गए. जबकि 2,20,584 परीक्षार्थी सप्लीमेंट्री आए हैं. इनमें रेगुलर और प्राइवेट दोनों प्रकार के विद्यार्थी शामिल हैं.
Also Read: |
इस प्रकार आया है रिजल्ट
10वीं और 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों का रिजल्ट क्रमशः 58.10 और 64.49 प्रतिशत रहा. वहीं 10 वीं में 61.88 प्रतिशत छात्राओं ने परीक्षा पास की. इसी प्रकार 12वीं में 68.43 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुई. यानि कि कुल रिजल्ट के प्रतिशत से छात्राओं का रिजल्ट बेहतर रहा.