ETV Bharat / state

एमपी बोर्ड का 10वीं व 12वीं का रिजल्ट खराब क्यों आया, प्राचार्यों से मांगा जवाब - MP board notice to principals

एमपी बोर्ड 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम संतोषजनक नहीं देने वाले इंदौर जिले के हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्यों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा खराब रिजल्ट देने वाले स्कूलों के प्राचार्यों को नोटिस जारी किए गए हैं.

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 6, 2024, 7:43 PM IST

MP board notice to principals
इंदौर जिले के 16 प्राचार्यों को नोटिस जारी (ETV BHARAT)

इंदौर। स्कूल शिक्षा विभाग ने 10वीं व 12वीं के खराब परिणाम के बाद 16 स्कूलों के प्राचार्य को नोटिस जारी किया है. 12वीं के रिजल्ट को लेकर भी प्राचार्यों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं. इन नोटिस में स्कूल शिक्षा विभाग प्राचार्य से खराब रिजल्ट के कारण की जानकारी ले रहा है. साथ ही यह भी पूछ रहा है कि क्यों ना उनकी वेतन वृद्धि को रोक दिया जाए. नोटिस जारी होने से स्कूलों के स्टाफ में हड़कंप मचा है.

इंदौर जिले के 16 प्राचार्यों को नोटिस जारी

इंदौर जिला शिक्षा विभाग ने जिले के 16 स्कूलों को नोटिस जारी कर खराब रिजल्ट के कारणों पर जवाब मांगा है. जिले के कई हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल ऐसे हैं, जिनका परीक्षा परिणाम खराब रहा है. माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी किए गए परीक्षा परिणाम में इंदौर जिले का हाईस्कूल परिणाम 64 फीसदी और हायर सेकेंडरी में 76 फीसदी रहा है. 10वीं कक्षा में 10 स्कूलों का रिजल्ट 6 फीसदी से लेकर 30 फीसदी तक रहा. अब इन स्कूलों के प्राचार्य को खराब रिजल्ट के कारण के लिए नोटिस जारी किए जा रहे हैं.

ALSO READ:

इंदौर की बेटी ने माता-पिता को दी नई पहचान, 96 प्रतिशत अंक के साथ प्रदेश में पाया तीसरा स्थान

किसान की बेटी बनी एमपी टॉपर, अंशिका मिश्रा ने 500 में से 493 अंक किए हासिल, रीवा की बेटी बनना चाहती है कलेक्टर

ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों का रिजल्ट ज्यादा खराब

शिक्षा विभाग का कहना है कि प्राचार्यों के जवाब मिलने के बाद कार्रवाई की दिशा तय की जाएगी. जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार नोटिस जारी कर प्राचार्यो से जवाब मांगा गया है कि किन कारणों से परिणाम में कमी आई है. जवाब संतोषजनक नहीं रहने पर कार्रवाई की जाएगी. जिन 16 स्कूलों को वर्तमान में नोटिस जारी किए गए हैं, उनमें अधिकांश ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल शामिल हैं, जिनके परीक्षा परिणाम बेहद खराब रहे हैं. अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक नरेंद्र जैन का कहना है कि अभी तक 16 स्कूलों के प्राचार्यों को नोटिस जारी किए गए हैं.

इंदौर। स्कूल शिक्षा विभाग ने 10वीं व 12वीं के खराब परिणाम के बाद 16 स्कूलों के प्राचार्य को नोटिस जारी किया है. 12वीं के रिजल्ट को लेकर भी प्राचार्यों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं. इन नोटिस में स्कूल शिक्षा विभाग प्राचार्य से खराब रिजल्ट के कारण की जानकारी ले रहा है. साथ ही यह भी पूछ रहा है कि क्यों ना उनकी वेतन वृद्धि को रोक दिया जाए. नोटिस जारी होने से स्कूलों के स्टाफ में हड़कंप मचा है.

इंदौर जिले के 16 प्राचार्यों को नोटिस जारी

इंदौर जिला शिक्षा विभाग ने जिले के 16 स्कूलों को नोटिस जारी कर खराब रिजल्ट के कारणों पर जवाब मांगा है. जिले के कई हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल ऐसे हैं, जिनका परीक्षा परिणाम खराब रहा है. माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी किए गए परीक्षा परिणाम में इंदौर जिले का हाईस्कूल परिणाम 64 फीसदी और हायर सेकेंडरी में 76 फीसदी रहा है. 10वीं कक्षा में 10 स्कूलों का रिजल्ट 6 फीसदी से लेकर 30 फीसदी तक रहा. अब इन स्कूलों के प्राचार्य को खराब रिजल्ट के कारण के लिए नोटिस जारी किए जा रहे हैं.

ALSO READ:

इंदौर की बेटी ने माता-पिता को दी नई पहचान, 96 प्रतिशत अंक के साथ प्रदेश में पाया तीसरा स्थान

किसान की बेटी बनी एमपी टॉपर, अंशिका मिश्रा ने 500 में से 493 अंक किए हासिल, रीवा की बेटी बनना चाहती है कलेक्टर

ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों का रिजल्ट ज्यादा खराब

शिक्षा विभाग का कहना है कि प्राचार्यों के जवाब मिलने के बाद कार्रवाई की दिशा तय की जाएगी. जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार नोटिस जारी कर प्राचार्यो से जवाब मांगा गया है कि किन कारणों से परिणाम में कमी आई है. जवाब संतोषजनक नहीं रहने पर कार्रवाई की जाएगी. जिन 16 स्कूलों को वर्तमान में नोटिस जारी किए गए हैं, उनमें अधिकांश ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल शामिल हैं, जिनके परीक्षा परिणाम बेहद खराब रहे हैं. अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक नरेंद्र जैन का कहना है कि अभी तक 16 स्कूलों के प्राचार्यों को नोटिस जारी किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.