भोपाल। एमपी बोर्ड की 10वीं-12वीं कक्षा की परीक्षा में फेल हुए विद्यार्थियों को निराश होने की आवश्यकता नहीं है. उन्हें माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से पास होने का एक और मौका दिया जाएगा. इसके लिए उन्हें रुक जाना नहीं के तहत परीक्षा देनी होगी. इस योजना के तहत परीक्षा देने के लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन फार्म भरना होगा.
5 मई तक भर सकते हैं फार्म
पात्र परीक्षार्थी 5 मई तक रुक जाना नहीं के तहत परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह फॉर्म एमपी ऑनलाइन के कियोस्क से अथवा स्वयं द्वारा भरा जा सकता है. हालांकि इसके लिए ऑनलाइन निर्धारित शुल्क भरकर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. परीक्षा प्रश्नपत्र मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के पाठ्यक्रम अनुसार ही होंगे. केवल अनुत्तीर्ण विषयों की ही परीक्षा देनी होगी.
10वीं-12वीं में 5 लाख से अधिक परीक्षार्थी हुए फेल
10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रदेश के 17,05,896 रेगुलर और प्राइवेट छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. इनमें 10वीं के 9,71,499 और 12वीं के 7,34,397 परीक्षार्थी शामिल थे. इनमें 5,60,782 परीक्षार्थी फेल हो गए. जबकि 2,20,584 परीक्षार्थियों की सप्लीमेंट्री आई है. इनमें रेगुलर और प्राइवेट दोनों प्रकार के विद्यार्थी शामिल हैं.
यहां पढ़ें... एमपी बोर्ड 10वीं व 12वीं के रिजल्ट में बालाघाट जिले का दबदबा, मेरिट में 8 स्टूडेंट्स ने बनाई जगह |
20 मई से होगी परीक्षा
रुक जाना नहीं योजना के तहत 20 मई से परीक्षा होगी. अंकसूची मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल द्वारा दी जाएगी. जिसमें पूर्व में उत्तीर्ण विषयों के प्राप्तांक दर्शित होंगे. इसके साथ ही इस परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए परीक्षा से पूर्व प्रशिक्षण की तैयारी भी की गई है. विद्यार्थी विकासखंड स्तर पर स्थित उत्कृष्ट विद्यालयों से प्रशिक्षण ले सकेंगे.