ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश में 25 अप्रैल को जारी होगा 10वीं और 12 वीं का रिजल्ट, 5वीं-8वीं का रिजल्ट भी तैयार - MP Board 10th 12th result - MP BOARD 10TH 12TH RESULT

मध्यप्रदेश के बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए बहुत जल्द खुशखबरी आने वाली है. 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम 25 अप्रैल को जारी होगा. इसके साथ ही 5वीं व 8वीं का रिजल्ट इसी माह के दूसरे सप्ताह में जारी किया जाएगा.

MP Board Result
एमपी बोर्ड के 10 वीं व 12वीं परीक्षा का रिजल्ट आने की डेट घोषित
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 6, 2024, 2:02 PM IST

Updated : Apr 6, 2024, 2:31 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट का इंतजार पूरा होने जा रहा है. एमपी बोर्ड के 10वीं व 12वीं के स्टूडेंट्स कई दिन से इसका इंतजार कर रहे हैं. जल्द ही दोनों कक्षाओं का रिजल्ट जारी होने वाला है. इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 25 अप्रैल की तिथि निर्धारित की है. अधिकारियों ने बताया कि चार जिलों की कॉपियां जांचने का काम शेष रह गया है. 95 प्रतिशत कॉपियों का मूल्यांकन पूरा कर लिया गया है. ऐसे में अब रिजल्ट बनाने की तैयारियां चल रही हैं.

शिक्षकों की लोकसभा चुनाव में ड्यूटी लगने से कुछ देरी

बता दें कि कक्षा 9वीं और 11वीं का रिजल्ट पहले ही जारी किया जा चुका है. इसके बाद लोक सभा चुनाव में सरकारी शिक्षकों की ड्यूटी लगा दी गई. इससे मूल्यांकन कार्य प्रभावित हुआ. हालांकि शिक्षा विभाग पहले से तय समय सारिणी के अनुसार मूल्यांकन कार्य में जुटा है. 25 अप्रैल को 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी करने का दावा अधिकारी कर रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि रिजल्ट तैयार करने काम तेज गति से चल रहा है.

अप्रैल के दूसरे सप्ताह में आएगा 5वीं व 8वीं का रिजल्ट

मध्यप्रदेश में 5वीं व आठवीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम अप्रैल के दूसरे सप्ताह में आएगा. हालांकि इससे पहले स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने दावा किया था कि एक अप्रैल 2024 को रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. इसके लिए मूल्यांकन कार्य 31 मार्च तक समाप्त करना था. लेकिन शिक्षकों की ड्यूटी चुनाव में लगने के कारण मूल्यांकन में देरी हो रही है. अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2023-24 में 25 लाख से अधिक छात्रों ने 5वीं व 8वीं की परीक्षा दी है. इसमें 70 प्रतिशत पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. ऐसे में रिजल्ट 10 से 15 अप्रैल के बीच में घोषित होने की संभावना है.

ये खबरें भी पढ़ें...

स्कूल शिक्षा मंत्री का स्टडेंट्स को संदेश, निराशा से न हों परेशान...ये आखिरी मौका नहीं है

पिता की मौत का सदमा और बोर्ड एक्जाम की तैयारी, दीक्षा खरे ने 12वीं की मैरिट सूची में बनाई जगह

मानदेय नहीं मिलने से कॉपी नहीं जांच रहे सरकारी शिक्षक

वहीं, निजी स्कूलों के अंग्रेजी माध्यम के 4 लाख विद्यार्थियों की उत्तरपुस्तिकाओं को जांचने के लिए सरकारी स्कूल में शिक्षक नहीं मिल रहे हैं. इस कारण निजी स्कूलों के शिक्षकों को मूल्यांकन कार्य में लगाया गया है. शिक्षकों ने पिछले साल का मानदेय नहीं मिलने से इस बार की कापियों को जांचने से इंकार कर दिया है. इससे मूल्यांकन में शिक्षकों की भारी कमी हो गई. हालांकि अधिकारियों का दावा है कि अब रिजल्ट का काम तेज गति से किया जा रहा है.

भोपाल। मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट का इंतजार पूरा होने जा रहा है. एमपी बोर्ड के 10वीं व 12वीं के स्टूडेंट्स कई दिन से इसका इंतजार कर रहे हैं. जल्द ही दोनों कक्षाओं का रिजल्ट जारी होने वाला है. इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 25 अप्रैल की तिथि निर्धारित की है. अधिकारियों ने बताया कि चार जिलों की कॉपियां जांचने का काम शेष रह गया है. 95 प्रतिशत कॉपियों का मूल्यांकन पूरा कर लिया गया है. ऐसे में अब रिजल्ट बनाने की तैयारियां चल रही हैं.

शिक्षकों की लोकसभा चुनाव में ड्यूटी लगने से कुछ देरी

बता दें कि कक्षा 9वीं और 11वीं का रिजल्ट पहले ही जारी किया जा चुका है. इसके बाद लोक सभा चुनाव में सरकारी शिक्षकों की ड्यूटी लगा दी गई. इससे मूल्यांकन कार्य प्रभावित हुआ. हालांकि शिक्षा विभाग पहले से तय समय सारिणी के अनुसार मूल्यांकन कार्य में जुटा है. 25 अप्रैल को 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी करने का दावा अधिकारी कर रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि रिजल्ट तैयार करने काम तेज गति से चल रहा है.

अप्रैल के दूसरे सप्ताह में आएगा 5वीं व 8वीं का रिजल्ट

मध्यप्रदेश में 5वीं व आठवीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम अप्रैल के दूसरे सप्ताह में आएगा. हालांकि इससे पहले स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने दावा किया था कि एक अप्रैल 2024 को रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. इसके लिए मूल्यांकन कार्य 31 मार्च तक समाप्त करना था. लेकिन शिक्षकों की ड्यूटी चुनाव में लगने के कारण मूल्यांकन में देरी हो रही है. अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2023-24 में 25 लाख से अधिक छात्रों ने 5वीं व 8वीं की परीक्षा दी है. इसमें 70 प्रतिशत पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. ऐसे में रिजल्ट 10 से 15 अप्रैल के बीच में घोषित होने की संभावना है.

ये खबरें भी पढ़ें...

स्कूल शिक्षा मंत्री का स्टडेंट्स को संदेश, निराशा से न हों परेशान...ये आखिरी मौका नहीं है

पिता की मौत का सदमा और बोर्ड एक्जाम की तैयारी, दीक्षा खरे ने 12वीं की मैरिट सूची में बनाई जगह

मानदेय नहीं मिलने से कॉपी नहीं जांच रहे सरकारी शिक्षक

वहीं, निजी स्कूलों के अंग्रेजी माध्यम के 4 लाख विद्यार्थियों की उत्तरपुस्तिकाओं को जांचने के लिए सरकारी स्कूल में शिक्षक नहीं मिल रहे हैं. इस कारण निजी स्कूलों के शिक्षकों को मूल्यांकन कार्य में लगाया गया है. शिक्षकों ने पिछले साल का मानदेय नहीं मिलने से इस बार की कापियों को जांचने से इंकार कर दिया है. इससे मूल्यांकन में शिक्षकों की भारी कमी हो गई. हालांकि अधिकारियों का दावा है कि अब रिजल्ट का काम तेज गति से किया जा रहा है.

Last Updated : Apr 6, 2024, 2:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.