ETV Bharat / state

चुनाव के बाद क्या है बीजेपी का थैंक्स गिविंग फार्मूला, एमपी कार्यसमिति में इस बार मंडल अध्यक्ष भी - MP BJP Working Committee - MP BJP WORKING COMMITTEE

लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में बीजेपी को सभी 29 सीटों पर मिली बंपर जीत के बाद पहली कार्यसमिति की बैठक रविवार 7 जुलाई को भोपाल में होने जा रही है. कैडर की मजबूती के लिए बीजेपी पहली बार थैंक्स गिविंग फार्मूला अपनाने जा रही है.

MP BJP Working Committee
एमपी कार्यसमिति में इस बार मंडल अध्यक्ष भी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 6, 2024, 5:33 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश बीजेपी कार्यसमिति बैठक में पहली बार एक हजार से ज्यादा मंडल अध्यक्षों को भी आमंत्रित कर रही है. पार्टी के आगे के कार्यक्रमों की रूपरेखा के साथ इस बैठक का खास फीचर होगा, उन कार्यकर्ताओं का धन्यवाद जिन्होंने बीजेपी को ये एतिहासिक जीत दिलाई.

बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक रविवार 7 जुलाई को (ETV BHARAT)

कैडर पर पकड़ का बीजेपी फार्मूला

ये संभवत: पहली बार होगा कि बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति में पहली बार एक हजार से ज्यादा मंडल अध्यक्षों को आमंत्रित किया है. पार्टी संगठन के प्रदेश मंत्री भगवनदास सबनानी ने बताया "इस बार 7 जुलाई को होने जा रही इस बैठक में खासतौर स 1099 मंडल अध्यक्षों को आमंत्रित किया गया है. प्रदेश कार्यसमिति विशेष रूप से पार्टी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया जाएगा. विधानसभा और लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिली एतिहासिक जीत के बाद ये पहली कार्यसमिति की बैठक अहम है."

MP BJP Working Committee
भोपाल में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक की तैयारियां (ETV BHARAT)

बीजेपी ऐसे करती है जमीन मजबूत

इस कार्यसमिति में केन्द्र के कार्यक्रमों पर चर्चा होगी. इसमें केन्द्र की तरफ से पार्टी के विधानसभा प्रभारी भूपेन्द्र यादव के अलावा लोकसभा प्रभारी रहे डॉ. महेन्द्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन मिलेगा. असल में पार्टी का मंडल अध्यक्ष संगठन की वो इकाई है जो जमीन पर पार्टी की मजबूती के लिए काम करती है और किसी भी चुनाव में इस कार्यकर्ता की भूमिका सबसे अहम होती है. पार्टी प्रदेश कार्यसमिति में इन्हें आमंत्रित करके उनका मान तो बढ़ाएगी ही उन्हें ये बताएगी भी कि ये इकाई पार्टी के लिए कितनी जरूरी है.

ALSO READ:

लोकसभा चुनाव बाद बीजेपी कोर ग्रुप की सबसे बड़ी बैठक, अगले चुनाव में हार जीत की नई स्ट्रैटेजी

लोकसभा चुनाव में नारी शक्ति का दिखा जलवा, एमपी में 6 महिला प्रत्याशियों ने कांग्रेस को दी शिकस्त

बीजेपी कैडर बेस्ड पार्टी है

वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक प्रकाश भटनागर कहते हैं "कैडर बेस्ड पार्टी है बीजेपी. बीजेपी की खासियत ये है कि उसका मंडल और बूथ कार्यकर्ताओं का नेटवर्क है. सबसे अहम बात ये है कि चुनाव के समय सबसे मजबूत सेना के रूप में दिखाई देने वाला ये नेटवर्क चुनाव के समय ही खड़ा नहीं किया जाता. बीजेपी चुनाव के बिना बाकी दिनों में भी उन्हें मुस्तैद किए रहती है. प्रदेश कार्यसमिति के दौरान उन्हें आमंत्रित किया जाना भी इसी का हिस्सा है कि उन्हें ये बताया जाए कि पार्टी की फंक्शनिंग का कितना जरूरी हिस्सा हैं."

भोपाल। मध्यप्रदेश बीजेपी कार्यसमिति बैठक में पहली बार एक हजार से ज्यादा मंडल अध्यक्षों को भी आमंत्रित कर रही है. पार्टी के आगे के कार्यक्रमों की रूपरेखा के साथ इस बैठक का खास फीचर होगा, उन कार्यकर्ताओं का धन्यवाद जिन्होंने बीजेपी को ये एतिहासिक जीत दिलाई.

बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक रविवार 7 जुलाई को (ETV BHARAT)

कैडर पर पकड़ का बीजेपी फार्मूला

ये संभवत: पहली बार होगा कि बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति में पहली बार एक हजार से ज्यादा मंडल अध्यक्षों को आमंत्रित किया है. पार्टी संगठन के प्रदेश मंत्री भगवनदास सबनानी ने बताया "इस बार 7 जुलाई को होने जा रही इस बैठक में खासतौर स 1099 मंडल अध्यक्षों को आमंत्रित किया गया है. प्रदेश कार्यसमिति विशेष रूप से पार्टी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया जाएगा. विधानसभा और लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिली एतिहासिक जीत के बाद ये पहली कार्यसमिति की बैठक अहम है."

MP BJP Working Committee
भोपाल में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक की तैयारियां (ETV BHARAT)

बीजेपी ऐसे करती है जमीन मजबूत

इस कार्यसमिति में केन्द्र के कार्यक्रमों पर चर्चा होगी. इसमें केन्द्र की तरफ से पार्टी के विधानसभा प्रभारी भूपेन्द्र यादव के अलावा लोकसभा प्रभारी रहे डॉ. महेन्द्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन मिलेगा. असल में पार्टी का मंडल अध्यक्ष संगठन की वो इकाई है जो जमीन पर पार्टी की मजबूती के लिए काम करती है और किसी भी चुनाव में इस कार्यकर्ता की भूमिका सबसे अहम होती है. पार्टी प्रदेश कार्यसमिति में इन्हें आमंत्रित करके उनका मान तो बढ़ाएगी ही उन्हें ये बताएगी भी कि ये इकाई पार्टी के लिए कितनी जरूरी है.

ALSO READ:

लोकसभा चुनाव बाद बीजेपी कोर ग्रुप की सबसे बड़ी बैठक, अगले चुनाव में हार जीत की नई स्ट्रैटेजी

लोकसभा चुनाव में नारी शक्ति का दिखा जलवा, एमपी में 6 महिला प्रत्याशियों ने कांग्रेस को दी शिकस्त

बीजेपी कैडर बेस्ड पार्टी है

वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक प्रकाश भटनागर कहते हैं "कैडर बेस्ड पार्टी है बीजेपी. बीजेपी की खासियत ये है कि उसका मंडल और बूथ कार्यकर्ताओं का नेटवर्क है. सबसे अहम बात ये है कि चुनाव के समय सबसे मजबूत सेना के रूप में दिखाई देने वाला ये नेटवर्क चुनाव के समय ही खड़ा नहीं किया जाता. बीजेपी चुनाव के बिना बाकी दिनों में भी उन्हें मुस्तैद किए रहती है. प्रदेश कार्यसमिति के दौरान उन्हें आमंत्रित किया जाना भी इसी का हिस्सा है कि उन्हें ये बताया जाए कि पार्टी की फंक्शनिंग का कितना जरूरी हिस्सा हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.