ETV Bharat / state

कांग्रेस ने जारी किया नंबर, जनता से मांग रही भ्रष्टाचार के सबूत, विधानसभा सत्र की तैयारी - MP Assembly Monsoon Session 2024

1 जुलाई से मध्य प्रदेश का विधानसभा सत्र शुरू होने जा रहा है. इस सत्र में कांग्रेस प्रदेश में हुए घोटालों और गड़बड़ियों को जोर-शोर से उठाने की तैयारी में है. विधानसभा सत्र को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार से ईटीवी भारत ने बात की.

MP ASSEMBLY MONSOON SESSION 2024
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने ईटीवी भारत से बात की (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 27, 2024, 3:30 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र हंगामेदार हो सकता है. 1 जुलाई से शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र में प्रदेश में हुए घोटालों और गड़बड़ियों को लेकर कांग्रेस सत्ता पक्ष को घेरने की तैयारी कर रही है. कांग्रेस ने इसके लिए व्हाट्सअप नंबर जारी कर आम जनता से भ्रष्टाचार, अपराधों, दलितों के घोषणा से जुड़े सबूत भेजने की अपील की है. विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के मुताबिक जनता की इस आवाज को कांग्रेस मजबूती से सदन में उठाएगी.

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने ईटीवी भारत से बात की (ETV Bharat)

नेता प्रतिपक्ष ने जारी किया नंबर

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट कर लोगों से सहयोग मांगा है. उन्होंने ट्वीट कर अपील की है कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर घोटाले, अपराध, दलितों के साथ अत्याचार और माफिया राज पनप रहा है. बीजेपी के जंगलराज ने मध्य प्रदेश को पीछे छोड़ दिया है. यहां दिन-प्रतिदिन लूट, डकैती, अपहरण, घोटाले के मामले सामने आ रहे हैं. आगामी विधानसभा के मॉनसून सत्र में सभी घोटालों को उजागर करने के लिए जनता से इनसे जुड़े दस्तावेजों मांगे हैं.

सदन में उठाए जाएंगे तमाम मामले

ईटीवी भारत से चर्चा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार में जितने भी घोटाले हुए हैं. चाहे वह नर्सिंग घोटाला हो या फिर जल जीवन मिशन का घोटाला सभी घोटालों पर सरकार से बात करेंगे. ताजा मामला परिवहन नाकों का सामने आया है. आखिर सरकार इस पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही. जबकि केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी तक इस मामले में परिवहन विभाग को निर्देष दे चुके हैं, कि चौकियों को बंद किया जाए, लेकिन प्रदेश सरकार इन्हें बंद नहीं कर रही. इसका मतलब साफ है कि सरकार के पास दो नंबर का पैसा आ रहा है.

MP ASSEMBLY MONSOON SESSION 2024
कांग्रेस ने जारी किया नंबर (ETV Bharat)

बड़ी मछलियों पर कार्रवाई क्यों नहीं?

नर्सिंग घोटाले में सरकार की कार्रवाई को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 'सरकार इस घोटाले में छोटे कर्मचारियों को निपटा रही है, लेकिन बड़े लोगों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है. सरकार इस मामले में बड़ी मछलियों को बचा रही है. क्या मुख्यमंत्री बड़े लोगों पर कार्रवाई करने से डरती है.'

यहां पढ़ें...

एमपी में बजट में मिलेगी आमजन को राहत, नहीं नए बढ़ेगा कोई नया टैक्स

विधानसभा सत्र के बाद आएगा मध्य प्रदेश में ट्रांसफर-पोस्टिंग का मानसून, कैसी होगी नई तबादला नीति

बजट से नहीं कोई उम्मीद

नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश के आगामी बजट को लेकर कहा कि विपक्ष को सरकार से बजट से कोई उम्मीद नहीं है. सरकार कर्ज लेकर बजट ला रही है, जो इससे जनता को क्या मिलेगा, यह सोचना होगा. सरकार जो योजनाएं लेकर आ रही हैं, वह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही हैं.

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र हंगामेदार हो सकता है. 1 जुलाई से शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र में प्रदेश में हुए घोटालों और गड़बड़ियों को लेकर कांग्रेस सत्ता पक्ष को घेरने की तैयारी कर रही है. कांग्रेस ने इसके लिए व्हाट्सअप नंबर जारी कर आम जनता से भ्रष्टाचार, अपराधों, दलितों के घोषणा से जुड़े सबूत भेजने की अपील की है. विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के मुताबिक जनता की इस आवाज को कांग्रेस मजबूती से सदन में उठाएगी.

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने ईटीवी भारत से बात की (ETV Bharat)

नेता प्रतिपक्ष ने जारी किया नंबर

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट कर लोगों से सहयोग मांगा है. उन्होंने ट्वीट कर अपील की है कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर घोटाले, अपराध, दलितों के साथ अत्याचार और माफिया राज पनप रहा है. बीजेपी के जंगलराज ने मध्य प्रदेश को पीछे छोड़ दिया है. यहां दिन-प्रतिदिन लूट, डकैती, अपहरण, घोटाले के मामले सामने आ रहे हैं. आगामी विधानसभा के मॉनसून सत्र में सभी घोटालों को उजागर करने के लिए जनता से इनसे जुड़े दस्तावेजों मांगे हैं.

सदन में उठाए जाएंगे तमाम मामले

ईटीवी भारत से चर्चा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार में जितने भी घोटाले हुए हैं. चाहे वह नर्सिंग घोटाला हो या फिर जल जीवन मिशन का घोटाला सभी घोटालों पर सरकार से बात करेंगे. ताजा मामला परिवहन नाकों का सामने आया है. आखिर सरकार इस पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही. जबकि केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी तक इस मामले में परिवहन विभाग को निर्देष दे चुके हैं, कि चौकियों को बंद किया जाए, लेकिन प्रदेश सरकार इन्हें बंद नहीं कर रही. इसका मतलब साफ है कि सरकार के पास दो नंबर का पैसा आ रहा है.

MP ASSEMBLY MONSOON SESSION 2024
कांग्रेस ने जारी किया नंबर (ETV Bharat)

बड़ी मछलियों पर कार्रवाई क्यों नहीं?

नर्सिंग घोटाले में सरकार की कार्रवाई को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 'सरकार इस घोटाले में छोटे कर्मचारियों को निपटा रही है, लेकिन बड़े लोगों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है. सरकार इस मामले में बड़ी मछलियों को बचा रही है. क्या मुख्यमंत्री बड़े लोगों पर कार्रवाई करने से डरती है.'

यहां पढ़ें...

एमपी में बजट में मिलेगी आमजन को राहत, नहीं नए बढ़ेगा कोई नया टैक्स

विधानसभा सत्र के बाद आएगा मध्य प्रदेश में ट्रांसफर-पोस्टिंग का मानसून, कैसी होगी नई तबादला नीति

बजट से नहीं कोई उम्मीद

नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश के आगामी बजट को लेकर कहा कि विपक्ष को सरकार से बजट से कोई उम्मीद नहीं है. सरकार कर्ज लेकर बजट ला रही है, जो इससे जनता को क्या मिलेगा, यह सोचना होगा. सरकार जो योजनाएं लेकर आ रही हैं, वह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.