हमीरपुर: केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में नुक्कड़ सभाओं में जमकर कांग्रेस सरकार पर हमला बोला. केंद्रीय मंत्री का बनाल, सुजानपुर, बगेहडा, बैरी और खैरी में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया.
केंद्रीय मंत्री ने इस अवसर पर लोगों से बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने प्रदेश की सुक्खू सरकार पर तंज कसते हुए कहा राज्य सरकार ने 28 हजार करोड़ रुपये का कर्ज लेने के बावजूद भी महिलाओं को 1500 रुपये नहीं दिए. इसके अलावा कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान दी गई अपनी अन्य गारंटियां भी पूरी नहीं की. अब कांग्रेस का विदाई का समय आ गया है.
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी जानकारी
लोगों को भाजपा और कांग्रेस के कार्यकाल की तुलना करने की जरूरत है. इसके अलावा अनुराग ठाकुर ने कहा पहले पांच चरणों में लोगों ने बढ़-चढ़ पीएम मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए मतदान किया है.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर राज्यसभा सांसद से हुई मारपीट पर अनुराग ठाकुर ने कहा ये बड़े दुर्भाग्य की बात है. विपक्ष का गठबंधन एक राज्यसभा महिला सांसद के सम्मान में कुछ नहीं बोल पाया. इससे उनकी सोच और मानसिकता दिखती है. इन लोगों ने नारी शक्ति बिल तक नहीं लाया और इनकी सरकारों में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ा है.
बता दें कि प्रदेश में 1 जून को सातवें चरण में चार लोकसभा सीटों व 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. इन दिनों कांग्रेस और बीजेपी के नेता प्रदेश में जोर-शोर से चुनावी प्रचार में जुटे हैं. वहीं, हमीरपुर जिले की बड़सर और सुजानपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है.
ये भी पढ़ें: "सीएम सुक्खू का परिवार सबसे बड़ा माइनिंग माफिया, प्रदेश के विकास में लगा जंग"
ये भी पढ़ें: "इंडी गठबंधन "चार दिन की चांदनी, फिर अंधेरी रात", चुनाव के बाद नहीं रहेगा कोई अस्तित्व"