जमुईः राजद सांसद अभय कुशवाहा का नीतीश कुमार के प्रति पुराना लगाव एक बार फिर से सामने आया है. रविवार को जमुई दौरे के दौरान प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने तेजस्वी यादव की जगह भूलवश 'हमारे माननीय नेता नीतीश' कहकर संबोधित किया. ऐसा लग रहा कि राजनीतिक यात्रा का पहला प्यार आज भी उनके दिल में बसा हो. हालांकि, उगले ही पल वो संभल गये. इसके बाद लॉ एंड ऑर्डर को लेकर नीतीश कुमार एक के बाद एक कई हमले किये.
सत्ता संरक्षित अपराध के आरोपः अभय कुशवाहा ने कहा कि तेजस्वी यादव नीतीश कुमार को आगाह करते रहे हैं कि जिस तरह की घटनाएं बिहार में हो रही है उसपर आप संज्ञान लीजिए. जिस दिन क्राइम को लेकर हाई लेवल मीटिंग होती है, उसी दिन पीएमसीएच में दर्जनों गोली चल जाती है. किस प्रकार की हाई लेवल मीटिंग है ये. उन्होंने बिहार सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया. कहा, दो-चार-दस लोग हैं जो अपराध को बढ़ावा देते हैं वो मिलकर सरकार चला रहे हैं.
महंगायी पर भाजपा को घेराः राजद सांसद ने भाजपा भी हमला किया. उन्होंने कहा कि भाजपा वाले एनडीए की सरकार नहीं बोलते ' मोदी की सरकार ' बोलते हैं. फिर सवाल उठाये कि क्या किसी व्यक्ति की सरकार होती है क्या? उन्होंने कहा कि भाजपा 2014 में लोगों से जो वादा कर सरकार में आई थी क्या वह पूरी हुई. 385 रुपये का सिलेंडर तीन गुना बढ़ गया. अभय कुशवाहा ने कहा कि भाजपा की एक नेत्री थी जो सिलेंडर सिर पर रखकर डांस किया करती थी, अभी कोई महंगाई में नजर नहीं आ रहा है.
"बिहार के सासाराम में 2 तारीख को में चार साल की बच्ची से रेप करने का प्रयास किया जाता है. परिवार वाले जब थाने में शिकायत लेकर रपट लिखवाने जाते हैं तो थाना प्रभारी यह कहकर लौटा देता है कि अभी हम सीएम के कार्यक्रम में व्यस्त हैं, नवादा की घटना सबके सामने है. सबसे बड़ा जंगलराज इस समय बिहार में चल रहा है."-अभय कुशवाहा, राजद सांसद, औरंगाबाद
इसे भी पढ़ेंः 'DGP, मुख्य सचिव और ADG भी मौजूद ना रहे तो कैसी समीक्षा बैठक?' कानून-व्यवस्था पर तेजस्वी ने CM को घेरा - Tejashwi Yadav
इसे भी पढ़ेंः नीतीश कुमार का अपराधियों से रिश्ता है' तेजस्वी यादव का सीएम पर एक और बड़ा अटैक - Tejashwi Yadav