जबलपुर। मध्य प्रदेश में 3401 किलोमीटर लंबे 6 एक्सप्रेस बनाए जा रहे हैं. इनमें कई करोड़ रुपए की लागत आ रही है. इनके बन जाने के बाद मध्य प्रदेश का हर कोना बड़ी सड़कों से जुड़ जाएगा. जबलपुर में मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने बताया कि 'इनमें से कई सड़कों पर काम शुरू हो गया है और कई पर तैयारी शुरू हो गई है. कुछ सड़कें आने वाले 5 सालों में बनकर तैयार हो जाएगी.' मध्य प्रदेश में अरबों रुपए की लागत से कई एक्सप्रेस वे बनाए जा रहे हैं.
अटल प्रगति पथ
मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह का कहना है कि "यह सड़क लगभग 299 किलोमीटर लंबी होगी और अटल एक्सप्रेस वे एक फोर लेन सड़क होती है. जिसमें कई सुविधाएं होती हैं."
नर्मदा प्रगति पथ
सरकार नर्मदा प्रगति पथ बनाने जा रही है. यह सड़क कुल मिलाकर 1300 किलोमीटर लंबी होगी. इसका 906 किलोमीटर का हिस्सा मध्य प्रदेश में होगा. बाकी हिस्सा गुजरात में होगा. यह सड़क लगभग 31,000 करोड़ रुपए की लागत से बनेगी और इसमें आठ लेन होगी. मध्य प्रदेश में इसकी शुरुआत अमरकंटक से होगी और 13 जिलों को पार करते हुए यह अलीराजपुर तक पहुंचेगा. नर्मदा नदी के किनारे बसे जिलों को ये सड़क जोड़ेगी. नर्मदा प्रगति पथ मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी आधुनिक सड़क होगी.
विंध्य एक्सप्रेस वे
लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने बताया कि " विंध्य एक्सप्रेस वे भोपाल को सीधे सिंगरौली से जोड़ेगा. ये सड़क लगभग 676 किलोमीटर लंबी होगी. इस सड़क के बन जाने से पूरे विंध्य प्रदेश को फायदा मिलेगा."
मालवा निमाड़ विकास पथ
इंदौर धार अलीराजपुर कॉरिडोर को मालवा निमाड़ विकास पथ के नाम से भी जाना जाता है. यह सड़क लगभग 450 किलोमीटर लंबी होगी. इससे मालवा और निमाड़ के सभी जिलों को जोड़ा जा रहा है. इसके बन जाने के बाद मालवा निर्माण का दक्षिण भारत को जोड़ने का सफर आसान हो जाएगा.
बुंदेलखंड विकास पथ
बुंदेलखंड विकास पथ झांसी, ललितपुर, देवास, सागर राष्ट्रीय राजमार्ग के नाम से जाना जाएगा. यह सड़क मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड इलाके को उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र से जुड़ेगी. इससे मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश जाने का रास्ता सरल हो जाएगा. इस सड़क की लंबाई 330 किलोमीटर होगी.
मध्य भारत विकास पथ
यह सड़क सीधी, सतना, रीवा, पन्ना, कटनी और सिंगरौली के बीच में बनाई जा रही है. इसकी लंबाई 746 किलोमीटर है. इसके बन जाने से कम समय में आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंचा जा सकेगा.
ज्यादातर सड़कों का काम शुरू
लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह का कहना है कि "इनमें से ज्यादातर सड़क का काम शुरू हो गया है. कई जगहों पर जमीनों का अधिग्रहण किया जा रहा है. कुछ सड़कों के निर्माण के ठेके भी शुरू हो गए हैं. इनके बन जाने के बाद मध्य प्रदेश का कोई कोना ऐसा नहीं रहेगा जो बड़ी सड़कों से जुड़ा हुआ ना हो."