ETV Bharat / state

एमपी में मतदाताओं ने दिखाया उत्साह, 2019 से इस बार अच्छी हुई वोटिंग - MP 3RD PHASE Voting - MP 3RD PHASE VOTING

एमपी में 9 सीटों पर तीसरे चरण की वोटिंग जारी है. तीसरे चरण में मतदाताओं में वोटिंग को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. सुबह 11 बजे तक प्रदेश की 9 सीटों पर 30.21 फीसदी मतदान हो चुका है. 2019 में सुबह 11 बजे तक 27.83 फीसदी मतदान हुआ था.

MP 3RD PHASE VOTING
एमपी में मतदाताओं ने दिखाया उत्साह (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 7, 2024, 2:04 PM IST

भोपाल। लोकसभा के तीसरे चरण में मध्य प्रदेश की 9 सीटों पर मतदाताओं ने वोटिंग को लेकर जमकर उत्साह दिखाया है. सुबह 11 बजे तक प्रदेश की 9 सीटों पर 30.21 फीसदी मतदान हो चुका है. 2019 में सुबह 11 बजे तक 27.83 फीसदी मतदान हुआ था. प्रदेश में अभी तक सबसे ज्यादा मतदान सागर लोकसभा सीट की इछावर विधानसभा में 39.02 फीसदी मतदान हुआ. जबकि सिलवानी विधानसभा में सबसे कम 14.99 फीसदी मतदान हुआ. उधर तीसरे चरण में मतदान के दौरान गोली चल गई. इसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, हालांकि चुनाव आयोग के मुताबिक यह घटना आपसी रंजिश के चलते हुई.

वोट 11, दिखा रहे 50, घटना गलत

उधर गुना के चाचौंड़ा के पोलिंग स्टेशन 24 बादौद की वोटिंग मशीन में कुल डाले गए वोट से ज्यादा दिखाए जाने की घटना का चुनाव आयोग ने खंडन किया है. सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल हो रहा था कि यहां 11 वोट डले हैं, जबकि वोटिंग मशीन में 50 दिखाई दे रहे हैं. चुनाव आयोग ने घटना को गलत बताते हुए कहा कि इस बूथ पर कुल 905 वोटर हैं, जिसमें से 295 ने अभी तक वोट डाले हैं.

मामले में कार्रवाई के निर्देश

उधर ग्वालियर के एक मामले में मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने कलेक्टर को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. ग्वालियर के एक शख्स हुकुम वर्मा ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो डाला. जिसमें उसने वोट डालने के बाद बताया कि उसने किस पार्टी को वोट दिया है. मामला सामने आने के बाद मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने वोट की गोपनीयता भंग किए जाने के तहत आचार संहिता का उल्लंघन बताया और कलेक्टर को कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

2019 के मुकाबले अच्छा मतदान

लोकसभा चुनाव के शुरूआती दो चरणों में प्रदेश की 12 सीटों पर कम मतदान हुआ था, लेकिन तीसरे चरण में मतदाताओं ने अच्छा उत्साह दिखाया है. मतदाताओं ने 2019 के चुनाव के मुकाबले अभी तक अच्छा मतदान किया है.

2024 2019
बैतूल 32.65 30.39
भिंड 25.46 21.71
भोपाल 27.46 26.04
गुना 34.53 33.15
ग्वालियर 28.55 22.01
मुरैना26.62 23.77
राजगढ़ 34.81 32.79
सागर30.3130.30
विदिशा32.64 30.75

कई जगह मशीने हुई खराब

उधर चुनाव के दौरान कई जगह वोटिंग मशीन खराब होने से मतदान प्रभावित हुआ. मुख्य चुनाव पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि मॉक पोल के दौरान 104 वोटिंग यूनिट, 98 कंट्रोल यूनिट और 168 वीवीपेट खराब हुए, जिन्हें बदल दिया गया. उधर मतदान के दौरान अलग-अलग मतदान केन्द्रों पर 14 वोटिंग यूनिट, 12 कंट्रोल यूनिट और 40 वीवीपेट खराब हुई, जिन्हें तत्काल बदल दिया गया, लेकिन इससे मतदान प्रभावित नहीं हुआ.

भिंड में चुनाव के दौरान गोली चली

उधर भिंड लोकसभा क्षेत्र के भिंड में गोली चल गई. मुख्य चुनाव पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि 'इलाके में रहने वाले राघवेन्द्र खटीक को निक्की उर्फ विक्की ने गोली मार दी, जिससे राघवेन्द्र बुरी तरह से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है. हालांकि इस घटना का मतदान से कोई लेना देना नहीं है. घटना पुरानी रंजिश की वजह से हुई है.

भोपाल। लोकसभा के तीसरे चरण में मध्य प्रदेश की 9 सीटों पर मतदाताओं ने वोटिंग को लेकर जमकर उत्साह दिखाया है. सुबह 11 बजे तक प्रदेश की 9 सीटों पर 30.21 फीसदी मतदान हो चुका है. 2019 में सुबह 11 बजे तक 27.83 फीसदी मतदान हुआ था. प्रदेश में अभी तक सबसे ज्यादा मतदान सागर लोकसभा सीट की इछावर विधानसभा में 39.02 फीसदी मतदान हुआ. जबकि सिलवानी विधानसभा में सबसे कम 14.99 फीसदी मतदान हुआ. उधर तीसरे चरण में मतदान के दौरान गोली चल गई. इसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, हालांकि चुनाव आयोग के मुताबिक यह घटना आपसी रंजिश के चलते हुई.

वोट 11, दिखा रहे 50, घटना गलत

उधर गुना के चाचौंड़ा के पोलिंग स्टेशन 24 बादौद की वोटिंग मशीन में कुल डाले गए वोट से ज्यादा दिखाए जाने की घटना का चुनाव आयोग ने खंडन किया है. सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल हो रहा था कि यहां 11 वोट डले हैं, जबकि वोटिंग मशीन में 50 दिखाई दे रहे हैं. चुनाव आयोग ने घटना को गलत बताते हुए कहा कि इस बूथ पर कुल 905 वोटर हैं, जिसमें से 295 ने अभी तक वोट डाले हैं.

मामले में कार्रवाई के निर्देश

उधर ग्वालियर के एक मामले में मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने कलेक्टर को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. ग्वालियर के एक शख्स हुकुम वर्मा ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो डाला. जिसमें उसने वोट डालने के बाद बताया कि उसने किस पार्टी को वोट दिया है. मामला सामने आने के बाद मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने वोट की गोपनीयता भंग किए जाने के तहत आचार संहिता का उल्लंघन बताया और कलेक्टर को कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

2019 के मुकाबले अच्छा मतदान

लोकसभा चुनाव के शुरूआती दो चरणों में प्रदेश की 12 सीटों पर कम मतदान हुआ था, लेकिन तीसरे चरण में मतदाताओं ने अच्छा उत्साह दिखाया है. मतदाताओं ने 2019 के चुनाव के मुकाबले अभी तक अच्छा मतदान किया है.

2024 2019
बैतूल 32.65 30.39
भिंड 25.46 21.71
भोपाल 27.46 26.04
गुना 34.53 33.15
ग्वालियर 28.55 22.01
मुरैना26.62 23.77
राजगढ़ 34.81 32.79
सागर30.3130.30
विदिशा32.64 30.75

कई जगह मशीने हुई खराब

उधर चुनाव के दौरान कई जगह वोटिंग मशीन खराब होने से मतदान प्रभावित हुआ. मुख्य चुनाव पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि मॉक पोल के दौरान 104 वोटिंग यूनिट, 98 कंट्रोल यूनिट और 168 वीवीपेट खराब हुए, जिन्हें बदल दिया गया. उधर मतदान के दौरान अलग-अलग मतदान केन्द्रों पर 14 वोटिंग यूनिट, 12 कंट्रोल यूनिट और 40 वीवीपेट खराब हुई, जिन्हें तत्काल बदल दिया गया, लेकिन इससे मतदान प्रभावित नहीं हुआ.

भिंड में चुनाव के दौरान गोली चली

उधर भिंड लोकसभा क्षेत्र के भिंड में गोली चल गई. मुख्य चुनाव पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि 'इलाके में रहने वाले राघवेन्द्र खटीक को निक्की उर्फ विक्की ने गोली मार दी, जिससे राघवेन्द्र बुरी तरह से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है. हालांकि इस घटना का मतदान से कोई लेना देना नहीं है. घटना पुरानी रंजिश की वजह से हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.