भोपाल: एमपी में बड़े स्तर पर वन विभाग के अधिकारियों के तबादले हुए हैं. सरकार ने एक साथ विभाग के 38 अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं. खास ये है कि जिन आईएफएस अधिकारियों की लंबे समय से एक ही जगह पर पोस्टिंग थी, उनकी पोस्टिंग भी बदली गई है.
वन विभाग में ट्रासंफर, जानिए कौन अब कहां गया
राज्य शासन ने जो तबादला सूची जारी की है. उसमें वन बल प्रमुख में प्रधान मुख्य संरक्षक के पद पर रहे ओपी चौधरी को अब कार्य आयोजना और वन भू अभिलेख में नई पोस्टिंग दी गई है. इसी तरह राज्य लघु वनोपज संघ में अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक मनोज कुमार अग्रवाल को अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक कार्य आयोजना एवं वन भू अभिलेख में लिया गया है.
इसी तरह से बीएल कृष्ण मूर्ति अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं एव क्षत्र संचालक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के पद पर अब थे. जबकि अब उन्हें अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख के रुप में पदास्थापना दी गई है.
16 जिलों के डीएफओ बदल दिए हैं
वन विभाग में थोक में हुए तबादलों में बड़े पैमाने पर डीएफओ बदले गए हैं. विभाग के जिन 38 अधिकारियों का तबादला हुआ है. उनमें 16 जिलों के डीएफओ की तबादला सूची भी है. खास तौर पर जिन जिलो के डीएफओ बदले गए हैं. उनमें दमोह, बालाघाट, सतना, अशोक नगर, बैतूल, खरगोन, सीधी, सिवनी, उज्जैन, रीवा, मुरैना, भोपाल, रायसेन, शाजापुर, पन्ना, भिंड शामिल हैं. राजधानी भोपाल के डीएफओ आलोक पाठक के स्थान पर भोपाल में लोकप्रिय भारती को भोपाल का वन मंडला अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है. अलग-अलग दो सूचियों में ये तबादला आदेश जारी किए गए.