रीवा। एमपी के रीवा ससंदीय सीट ने हो रहे मतदान को लेकर एक तरफ जहां मतदाता बड़ी संख्या में वोट करने घरों से निकल कर मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. वहीं जिले के कुछ इलाकों में मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार भी किया है. मतदान का बहिष्कार करने वाले कुछ ग्रामीणों का तो कहना है की 'आजादी के बाद से अब तक उनके गांव की मुख्य सड़क नहीं बनी. इसलिऐ रोड नहीं तो वोट नहीं. जबकि कुछ गांवों में मतदाता मूलभूत सुविधाओं वंचित होने के चलते पूरी तरह से मतदान का बहिष्कार कर दिया. नाराज मतदाताओं को मनाने के लिए प्रशानिक आधिकारी अब जद्दोजहद में करने में जुटे हुए हैं.
मूलभूत सुविधाओं से वंचित ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार
मध्य प्रदेश में लगभग पिछले 20 सालों से यानि के 4 पंचवर्षीय से भारतीय जनता पार्टी की सरकार सत्ता में काबिज है और भाजपा के नेता भी बड़े बड़े विकास के तमाम दावे करते नजर आते हैं. अगर रीवा की बात की जाए तो यहां पर आठ विधानसभा क्षेत्र है. जिनमें से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कुछ ऐसे भी गांव हैं, जहां पर आजादी के 75 साल बीत जाने के बाद से अब तक ग्रामीणों को सड़क तक नसीब नहीं हो सकी है. कुछ गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. चुनावी समय में नेता जानता के बीच जाकर बड़े-बड़े विकास के वादे करते हैं, लेकिन सत्ता पाने के बाद वहीं नेता जनता से किए गए वादों को भुला देती है.
जिले के तीन पोलिंग बूथों पर रुका था मतदान
रीवा जिले में लोकसभा चुनाव आज संपन्न हो रहे हैं, तो जनता ने जनप्रतिनिधियों के साथ ही नेताओं को सबक सिखाने के लिऐ मतदान का ही बहिष्कार कर दिया. जिले के मनगवां और सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के दो गांवों में तीन पोलिंग बूथों के मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार करते हुए वोट करने से इनकार कर दिया.
मतदाताओं ने लगाया "रोड नहीं तो वोट नहीं" का नारा
बता दें कि जिले के सिरमौर विधानसभा क्षेत्र में विगत तीन पंचवर्षीय से बीजेपी का कब्जा है. रीवा राजघराने के युवराज दिव्यराज सिंह तीसरी बार सिरमौर विधानसभा से विधायक चुने गये हैं. वहीं मनगवां विधानसभा क्षेत्र में भी पिछले तीन बार से बीजेपी का कब्जा है. सिरमौर के भौखरी गांव में मतदाताओं ने तो सड़क नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाते हुए मतदान का बहिष्कार कर दिया. वहीं मनगवां के घूपी गांव में स्थित में दो मतदान केंद्रों में मतदाताओं ने मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहने का मुद्दा बनाकर वोट करने से इनकार कर दिया.
यहां पढ़ें... MP की 6 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी, मॉक पोल में 209, वोटिंग के दौरान खराब हुई 48 मशीनें |
कलेक्टर ने बोले- समझाइश के बाद मतदान शुरू
कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया की 'रीवा लोकसभा सीट के सभी 2014 मतदान केंद्रों में लगातार मतदान चल रहा है. मतदाताओं द्वारा मतदान का बहिष्कार करने को लेकर कलेक्टर ने कहा की मनगवां और सिरमौर में स्थानीय मुद्दों को लेकर जनता का विषय था. उन मतदान केंद्रों में मतदाताओं को समझाइश दी गई है जिसके बाद मतदान शुरू हो चुका है.