ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश में युवाओं को 3000 कंपनियां देंगी नौकरियों का ऑफर: मंत्री अनिल राजभर - JOBS OFFER FOR YOUTH

सेवायोजन कार्यालय और टीसीएस के बीच जल्द होगा एमओयू, सेवायोजन विभाग अभ्यर्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध.

Etv Bharat
उत्तर प्रदेश में युवाओं को नौकरी का ऑफर (photo credit; Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 24, 2024, 7:54 PM IST

लखनऊ: युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए 3000 से अधिक कंपनियां उत्तर प्रदेश में आएंगी. इसके लिए श्रम एवं सेवायोजन विभाग की ओर से टीसीएस के साथ एमओयू साइन किया जा रहा है. यह जानकारी श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने दी. वह मंगलवार को निदेशालय, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन में बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे.

अनिल राजभर ने कहा कि प्रदेश के रोजगार इच्छुक अभ्यर्थियों को रोजगार संगम rojgaarsangam.up.gov.in पर रोजगार मेला, कैंपस प्लेसमेंट, डायरेक्ट हायरिंग, ओवरसीज प्लेसमेंट, लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम ऑनलाइन काउंसलिंग आदि के माध्यम से रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की सुविधाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है. इस बैठक में प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन नेहा प्रकाश, निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन मीनल सिंह, नेशनल हेड टीसीएस पीके पुंडीर, अपर निदेशक सेवायोजन, मानपाल सिंह व राजेंद्र प्रसाद अपर निदेशक प्रशिक्षण उपस्थित रहे.

मंत्री अनिल राजभर ने कहा, सेवायोजन विभाग और टाटा कंसलटेंसी सर्विस के बीच एमओयू साइन हो रहा है. इससे पंजीकृत जॉब सीकर्स को रोजगार संगम पर टीसीएस के माध्यम से 3000 प्रतिष्ठित निजी क्षेत्र की कंपनियों में रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. रोजगार संगम पोर्टल पर टीसीएस द्वारा पोस्ट की गई कैरियर संबंधी पाठ्यक्रमों और शैक्षणिक संस्थाओं, प्रवेश परीक्षाओं एवं छात्रवृत्ति की निशुल्क जानकारी उपलब्ध हो सकेगी.

उन्होंने बताया कि टीसीएस द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे डिजिटल लर्निंग कार्यक्रम पंजीकृत जॉब सीकर्स को कॉरपोरेट व्यवस्था के लिए तैयार करने में सहायक होंगे. इसके अतिरिक्त कम्युनिकेशन स्किल, साक्षात्कार की तैयारी रिज्यूम बनाने और कवर लेटर की तैयारी, लेखा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आदि वीडियो मॉड्यूल्स के लर्निंग प्रोग्राम पंजीकृत जॉब सीकर्स को निःशुल्क उपलब्ध हो सकेंगे.


मंत्री अनिल राजभर ने कहा, पाठ्यक्रम पूरा करने पर पंजीकृत जॉब सीकर्स को TCS iON का प्रमाण पत्र भी मिलेगा. जिससे उन्हें निजी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करने में सुविधा होगी. उद्योग विशेषज्ञों के माध्यम से नई तकनीकी और रोजगार बाजार की मांग के अनुरूप उपलब्ध नौकरियों की जानकारी लाइव सेशन, रिकॉर्डिंग के रूप में पंजीकृत जॉब सीकर्स को निशुल्क उपलब्ध होगी. जिससे उन्हें रोजगार बाजार की आवश्यकता के अनुरूप मार्गदर्शन प्रदान हो सकेगा. सेवायोजन विभाग द्वारा विगत वर्षों से रोजगार मेलों के माध्यम से निरंतर निजी क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें - ITI प्रशिक्षुओं और सेना के रिटायर्ड जवानों के लिए रोजगार का मौका, ऐसे करें आवेदन - GORAKHPUR ROJGAR MELA 2024

इसे भी पढ़ें - प्रयागराज में 14वें रोजगार मेले का आयोजन, बतौर मुख्य अतिथि अनुप्रिया पटेल हुईं शामिल - PRAYAGRAJ 14TH EMPLOYMENT FAIR

लखनऊ: युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए 3000 से अधिक कंपनियां उत्तर प्रदेश में आएंगी. इसके लिए श्रम एवं सेवायोजन विभाग की ओर से टीसीएस के साथ एमओयू साइन किया जा रहा है. यह जानकारी श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने दी. वह मंगलवार को निदेशालय, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन में बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे.

अनिल राजभर ने कहा कि प्रदेश के रोजगार इच्छुक अभ्यर्थियों को रोजगार संगम rojgaarsangam.up.gov.in पर रोजगार मेला, कैंपस प्लेसमेंट, डायरेक्ट हायरिंग, ओवरसीज प्लेसमेंट, लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम ऑनलाइन काउंसलिंग आदि के माध्यम से रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की सुविधाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है. इस बैठक में प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन नेहा प्रकाश, निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन मीनल सिंह, नेशनल हेड टीसीएस पीके पुंडीर, अपर निदेशक सेवायोजन, मानपाल सिंह व राजेंद्र प्रसाद अपर निदेशक प्रशिक्षण उपस्थित रहे.

मंत्री अनिल राजभर ने कहा, सेवायोजन विभाग और टाटा कंसलटेंसी सर्विस के बीच एमओयू साइन हो रहा है. इससे पंजीकृत जॉब सीकर्स को रोजगार संगम पर टीसीएस के माध्यम से 3000 प्रतिष्ठित निजी क्षेत्र की कंपनियों में रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. रोजगार संगम पोर्टल पर टीसीएस द्वारा पोस्ट की गई कैरियर संबंधी पाठ्यक्रमों और शैक्षणिक संस्थाओं, प्रवेश परीक्षाओं एवं छात्रवृत्ति की निशुल्क जानकारी उपलब्ध हो सकेगी.

उन्होंने बताया कि टीसीएस द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे डिजिटल लर्निंग कार्यक्रम पंजीकृत जॉब सीकर्स को कॉरपोरेट व्यवस्था के लिए तैयार करने में सहायक होंगे. इसके अतिरिक्त कम्युनिकेशन स्किल, साक्षात्कार की तैयारी रिज्यूम बनाने और कवर लेटर की तैयारी, लेखा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आदि वीडियो मॉड्यूल्स के लर्निंग प्रोग्राम पंजीकृत जॉब सीकर्स को निःशुल्क उपलब्ध हो सकेंगे.


मंत्री अनिल राजभर ने कहा, पाठ्यक्रम पूरा करने पर पंजीकृत जॉब सीकर्स को TCS iON का प्रमाण पत्र भी मिलेगा. जिससे उन्हें निजी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करने में सुविधा होगी. उद्योग विशेषज्ञों के माध्यम से नई तकनीकी और रोजगार बाजार की मांग के अनुरूप उपलब्ध नौकरियों की जानकारी लाइव सेशन, रिकॉर्डिंग के रूप में पंजीकृत जॉब सीकर्स को निशुल्क उपलब्ध होगी. जिससे उन्हें रोजगार बाजार की आवश्यकता के अनुरूप मार्गदर्शन प्रदान हो सकेगा. सेवायोजन विभाग द्वारा विगत वर्षों से रोजगार मेलों के माध्यम से निरंतर निजी क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें - ITI प्रशिक्षुओं और सेना के रिटायर्ड जवानों के लिए रोजगार का मौका, ऐसे करें आवेदन - GORAKHPUR ROJGAR MELA 2024

इसे भी पढ़ें - प्रयागराज में 14वें रोजगार मेले का आयोजन, बतौर मुख्य अतिथि अनुप्रिया पटेल हुईं शामिल - PRAYAGRAJ 14TH EMPLOYMENT FAIR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.