ETV Bharat / state

सीएम नायब की मौजूदगी में पावरग्रिड और गुरुग्राम जिला प्रशासन के बीच MOU पर हस्ताक्षर, सीएम बोले- जल्द पूरे होंगे निर्माण कार्य - MOU SIGNED POWERGRID AND GURUGRAM

हरियाणा सीएम नायब सैनी की मौजूदगी में पावरग्रिड और गुरुग्राम जिला प्रशासन के बीच MOU पर हस्ताक्षर हुआ.

mou signed between powergrid  gurugram administration
पावरग्रिड और गुरुग्राम जिला प्रशासन के बीच MOU (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 13, 2024, 12:11 PM IST

गुरुग्राम: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम में गुरुवार शाम को पॉवरग्रिड और गुरुग्राम जिला प्रशासन के बीच एक समझौता ज्ञापन यानी कि एमओयू साइन किया है. इस एमओयू के तहत गुरुग्राम के सेक्टर-14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में ढांचागत तंत्र को विकसित करने के लिए पॉवरग्रिड की ओर से कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) स्कीम के अंतर्गत करीब 20 करोड़ से अधिक रुपये के विकास कार्य कराए जाएंगे.

विकसित राष्ट्र निर्माण में शिक्षा महत्वपूर्ण घटक: इस दौरान सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि साल 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की महत्वपूर्ण यात्रा में हरियाणा के शिक्षण संस्थानों के ढांचागत तंत्र विकसित करने के कार्य को गति दी जा रही है. इसमें सीएसआर स्कीम के अंतर्गत कॉरपोरेट कंपनियां भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है. एक विकसित राष्ट्र के निर्माण में शिक्षा एक महत्वपूर्ण घटक है.

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी (ETV Bharat)

जल्द निर्माण कार्य होंगे पूरे: आगे सीएम ने कहा कि प्रदेश में "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" जैसे अभियान में सरकार ने धरातल पर काम किया है, जिसके अच्छे परिणाम भी मिले हैं. इन कार्यों में हरियाणा सरकार के साथ कॉरपोरेट संस्थानों की ओर से सामाजिक उत्थान की दिशा में सहयोग करना एक सराहनीय कदम है. मुख्यमंत्री ने संबंधित संस्थाओं को जल्द से जल्द निर्माण कार्य संपन्न करवाने के भी निर्देश दिए हैं.

बेटियों को मिलेगी बेहतर शिक्षा: इस बारे में पॉवरग्रिड की ओर से यतिंद्र द्विवेदी ने बताया कि इस सीएसआर पहल का उद्देश्य गुरुग्राम के आसपास रहने वाली बेटियों को बेहतर शिक्षा सुविधा प्रदान करना और महिला सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ना है. यह महिला-केंद्रित सीएसआर पहल बेटियों को उच्च शिक्षा और पेशेवर करियर बनाने में सहायता करेगी.

बता दें कि इस समझौता ज्ञापन पर गुरुग्राम जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त अजय कुमार और पावरग्रिड की ओर से महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्रा ने हस्ताक्षर किए. दोनों ने सीएम की मौजूदगी में हस्ताक्षर किए हैं. इसका उद्देश्य पावरग्रिड की कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के तहत गुरुग्राम के सेक्टर 14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में 20 करोड़ रुपये से अधिक का विकास कार्य कराना है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा CM की अपराधियों को सीधी चेतावनी, "सलाखों में या अस्पतालों में रहोगे, छोड़ूंगा नहीं"

गुरुग्राम: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम में गुरुवार शाम को पॉवरग्रिड और गुरुग्राम जिला प्रशासन के बीच एक समझौता ज्ञापन यानी कि एमओयू साइन किया है. इस एमओयू के तहत गुरुग्राम के सेक्टर-14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में ढांचागत तंत्र को विकसित करने के लिए पॉवरग्रिड की ओर से कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) स्कीम के अंतर्गत करीब 20 करोड़ से अधिक रुपये के विकास कार्य कराए जाएंगे.

विकसित राष्ट्र निर्माण में शिक्षा महत्वपूर्ण घटक: इस दौरान सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि साल 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की महत्वपूर्ण यात्रा में हरियाणा के शिक्षण संस्थानों के ढांचागत तंत्र विकसित करने के कार्य को गति दी जा रही है. इसमें सीएसआर स्कीम के अंतर्गत कॉरपोरेट कंपनियां भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है. एक विकसित राष्ट्र के निर्माण में शिक्षा एक महत्वपूर्ण घटक है.

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी (ETV Bharat)

जल्द निर्माण कार्य होंगे पूरे: आगे सीएम ने कहा कि प्रदेश में "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" जैसे अभियान में सरकार ने धरातल पर काम किया है, जिसके अच्छे परिणाम भी मिले हैं. इन कार्यों में हरियाणा सरकार के साथ कॉरपोरेट संस्थानों की ओर से सामाजिक उत्थान की दिशा में सहयोग करना एक सराहनीय कदम है. मुख्यमंत्री ने संबंधित संस्थाओं को जल्द से जल्द निर्माण कार्य संपन्न करवाने के भी निर्देश दिए हैं.

बेटियों को मिलेगी बेहतर शिक्षा: इस बारे में पॉवरग्रिड की ओर से यतिंद्र द्विवेदी ने बताया कि इस सीएसआर पहल का उद्देश्य गुरुग्राम के आसपास रहने वाली बेटियों को बेहतर शिक्षा सुविधा प्रदान करना और महिला सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ना है. यह महिला-केंद्रित सीएसआर पहल बेटियों को उच्च शिक्षा और पेशेवर करियर बनाने में सहायता करेगी.

बता दें कि इस समझौता ज्ञापन पर गुरुग्राम जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त अजय कुमार और पावरग्रिड की ओर से महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्रा ने हस्ताक्षर किए. दोनों ने सीएम की मौजूदगी में हस्ताक्षर किए हैं. इसका उद्देश्य पावरग्रिड की कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के तहत गुरुग्राम के सेक्टर 14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में 20 करोड़ रुपये से अधिक का विकास कार्य कराना है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा CM की अपराधियों को सीधी चेतावनी, "सलाखों में या अस्पतालों में रहोगे, छोड़ूंगा नहीं"

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.