ETV Bharat / state

फिल्म सिटी के लिए बोनी कपूर की कंपनी और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बीच एमओयू, खर्च होंगे 1510 करोड़ रुपये - MoU signed for noida film city

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 27, 2024, 4:24 PM IST

Updated : Jun 27, 2024, 6:08 PM IST

MoU signed for noida film city: यमुना प्राधिकरण में बनने वाली फिल्म सिटी को लेकर बोनी कपूर की कंपनी और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बीच एमओयू पर गुरुवार को हस्ताक्षर किया गया. इस दौरान प्रोजेक्ट के बारे में काफी कुछ बताया गया.

फिल्म सिटी के लिए एमओयू पर किए गए हस्ताक्षर
फिल्म सिटी के लिए एमओयू पर किए गए हस्ताक्षर (ETV Bharat)

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में बनने वाली इंटरनेशनल फिल्म सिटी के लिए गुरुवार को एमओयू साइन किया गया. यह एमओयू ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ . अरुणवीर सिंह और बोनी कपूर की कंपनी बेव्यू प्रोजेक्ट्स रियल एस्टेट कंपनी भूटानी ग्रुप के साथ किया गया. पहले चरण में बनने वाली फिल्म सिटी 230 एकड़ में बनाई जाएगी, जिस पर 1510 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. जल्द इसका निर्माण शुरू हो जाएगा.

दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट, यानी इस ग्रेटर नोएडा बनने वाली फिल्म सिटी 1000 एकड़ में प्रस्तावित है, जिसे तीन चरणों में बनाया जाएगा. उत्तर प्रदेश में फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए प्रस्तावित फिल्म सिटी परियोजना काफी महत्वपूर्ण है. एमओयू साइन होने के बाद बोनी कपूर ने कहा कि मैंने कई देशों का दौरा किया है और फिल्म सिटी के लिए काफी कुछ सीखा है. उन्होंने अपनी फिल्म नो एंट्री की शुरुआत, यमुना सिटी में बनने वाली इंटरनेशनल फिल्म सिटी से करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि हम इस फिल्म सिटी को इंटरनेशनल फिल्म सिटी के तौर पर विकसित करेंगे.

यह भी पढ़ें- MCD कम‍िश्‍नर ने एग्‍जीक्‍यूट‍िव इंजीन‍ियर, अस‍िस्‍टेंट इंजी‍न‍ियर, जेई समेत 4 अफसरों को किया सस्‍पेंड, जानें क्या है पूरा मामला

वहीं यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह ने बताया कि यह फिल्म सिटी यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 21 में बनाई जाएगी, जो कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कुछ ही दूरी पर है. पहले फेज में बनने वाली फिल्म सिटी के लिए ई-टेंडर के माध्यम से टेंडर जारी किए गए थे, जिसके लिए चार कंपनियों ने आवेदन किया था. इस फिल्म सिटी से होने वाली आय का 18 प्रतिशत हिस्सा यमुना प्राधिकरण को मिलेगा. फिल्म सिटी में सड़क सहित अन्य सुविधाएं प्राधिकरण तैयार करके देगा. वहीं, इसके डिजाइन और निर्माण कार्य की जिम्मेदारी कंपनी की होगी.

यह भी पढ़ें- दफ्तरों के चक्‍कर काटने से स्‍टॉफ को म‍िलेगा छुटकारा, सरकारी कार्यालयों में ई-ऑफिस स‍िस्‍टम लागू करने की तैयारी

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में बनने वाली इंटरनेशनल फिल्म सिटी के लिए गुरुवार को एमओयू साइन किया गया. यह एमओयू ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ . अरुणवीर सिंह और बोनी कपूर की कंपनी बेव्यू प्रोजेक्ट्स रियल एस्टेट कंपनी भूटानी ग्रुप के साथ किया गया. पहले चरण में बनने वाली फिल्म सिटी 230 एकड़ में बनाई जाएगी, जिस पर 1510 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. जल्द इसका निर्माण शुरू हो जाएगा.

दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट, यानी इस ग्रेटर नोएडा बनने वाली फिल्म सिटी 1000 एकड़ में प्रस्तावित है, जिसे तीन चरणों में बनाया जाएगा. उत्तर प्रदेश में फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए प्रस्तावित फिल्म सिटी परियोजना काफी महत्वपूर्ण है. एमओयू साइन होने के बाद बोनी कपूर ने कहा कि मैंने कई देशों का दौरा किया है और फिल्म सिटी के लिए काफी कुछ सीखा है. उन्होंने अपनी फिल्म नो एंट्री की शुरुआत, यमुना सिटी में बनने वाली इंटरनेशनल फिल्म सिटी से करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि हम इस फिल्म सिटी को इंटरनेशनल फिल्म सिटी के तौर पर विकसित करेंगे.

यह भी पढ़ें- MCD कम‍िश्‍नर ने एग्‍जीक्‍यूट‍िव इंजीन‍ियर, अस‍िस्‍टेंट इंजी‍न‍ियर, जेई समेत 4 अफसरों को किया सस्‍पेंड, जानें क्या है पूरा मामला

वहीं यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह ने बताया कि यह फिल्म सिटी यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 21 में बनाई जाएगी, जो कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कुछ ही दूरी पर है. पहले फेज में बनने वाली फिल्म सिटी के लिए ई-टेंडर के माध्यम से टेंडर जारी किए गए थे, जिसके लिए चार कंपनियों ने आवेदन किया था. इस फिल्म सिटी से होने वाली आय का 18 प्रतिशत हिस्सा यमुना प्राधिकरण को मिलेगा. फिल्म सिटी में सड़क सहित अन्य सुविधाएं प्राधिकरण तैयार करके देगा. वहीं, इसके डिजाइन और निर्माण कार्य की जिम्मेदारी कंपनी की होगी.

यह भी पढ़ें- दफ्तरों के चक्‍कर काटने से स्‍टॉफ को म‍िलेगा छुटकारा, सरकारी कार्यालयों में ई-ऑफिस स‍िस्‍टम लागू करने की तैयारी

Last Updated : Jun 27, 2024, 6:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.