सरायकेला: जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर जिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस गिरोह से 70 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है. एसपी मुकेश लुनायत ने बताया कि जिले में अब तक की सबसे बड़ी बाइक बरामदगी है.
सरायकेला पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत को गुप्त सूचना मिली थी कि तमाड़ थाना क्षेत्र के तीन मोटरसाइकिल चोर कुचाई बाजार में चोरी करने वाले हैं. विशेष टीम गठित कर छापेमारी की गई और शंकर मांझी और भूषण मछुआ को एक चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे सरायकेला-खरसावां, रांची, चाईबासा, खूंटी और जमशेदपुर में 100 से अधिक मोटरसाइकिल चोरी कर चुके हैं.
गिरफ्तार आरोपियों ने खुलासा किया कि चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के लिए वे खूंटी के शिव मुंडा और मंगल मुंडा को सौंपते थे. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन दोनों को भी गिरफ्तार किया और उनकी निशानदेही पर जंगल और घरों से 30 मोटरसाइकिल बरामद की. जांच के दौरान पुलिस ने अन्य स्थानों से भी 39 और मोटरसाइकिल बरामद की है. यानी कुल 70 चोरी की मोटरसाइकिलों की बरामदगी से 5 जिलों के 25 कांडों का उद्भेदन हुआ है.
इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से अपील की है, कि वाहन खरीदते समय दस्तावेजों का सत्यापन जरूर करें और किसी भी प्रलोभन में आकर चोरी का वाहन न खरीदें. गिरफ्तार आरोपियों में शंकर मांझी उर्फ संदीप तमाड़ जिला रांची, भूषण मछुआ तमाड़ जिला रांची, शिव मुंडा उर्फ शिबू मुंडा, कुचाई जिला सरायकेला-खरसावां और मंगल मुंडा अड़की, जिला खूंटी के शामिल हैं.
इस ऑपरेशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर सवैया की अगुवाई में चांडिल अंचल, कुचाई थाना, दलभंगा ओपी और अन्य पुलिस इकाइयों के अधिकारियों ने अहम भूमिका निभाई. सरायकेला-खरसावां पुलिस की इस बड़ी सफलता से मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी. पुलिस अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है.
ये भी पढ़ें- धनबाद में बाइक चोरी करते धराया युवक, लोगों ने जमकर की धुनाई
रामगढ़ से आकर रांची में उड़ाते थे बाइक, गिरोह के छह सदस्यों को पुलिस ने दबोचा - Bike theft in Ranchi