हिसार : हरियाणा के हिसार में JJP पार्टी से जुड़े हीरो मोटरसाइकिल शोरूम के मालिक रविंद्र सैनी की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हत्या की वारदात के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
मोटरसाइकिल शोरूम के मालिक की हत्या : जानकारी के मुताबिक हिसार के हांसी में हीरो मोटरसाइकिल शोरूम के मालिक रविंद्र सैनी पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोलियां चलाई और उनकी हत्या कर डाली. रविंद्र सैनी हरियाणा की राजनीतिक पार्टी जेजेपी से जुड़े हुए थे. खास बात ये है कि रविंद्र सैनी को गनमैन भी मिला हुआ था और जिस वक्त उन पर हमला हुआ, उस वक्त गनमैन शोरूम पर ही मौजूद था. बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ उन पर गोलियां बरसाई जिससे उनकी मौत हो गई. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.
बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस : गोलियों की आवाज़ से पूरा इलाका दहल उठा. लोगों ने वारदात की ख़बर पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है और बदमाशों की तलाशी में जुटी हुई है. आपको बता दें कि हिसार के हांसी में इस तरह की ये कोई पहली वारदात नहीं है. बल्कि पिछले महीने ही लव मैरिज करने वाले एक कपल को बदमाशों ने गोलियां मारते हुए हत्या कर डाली थी.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने उठाए सवाल : हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा की कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए है. हुड्डा ने कहा है कि ये बहुत ही चिंता और आक्रोश का विषय है कि भाजपा ने हरियाणा की जनता को अपराधियों के हवाले कर दिया है. बदमाश बेखौफ होकर लगातार हत्या, फिरौती व डकैती की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. हिसार में व्यापारी और JJP नेता रविंद्र सैनी जी की हत्या बीजेपी द्वारा स्थापित दिवालिया कानून व्यवस्था का नतीजा है.रविंद्र सैनी जी के हत्यारों पर त्वरित और सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
यह बहुत ही चिंता और आक्रोश का विषय है कि भाजपा ने हरियाणा की जनता को अपराधियों के हवाले कर दिया है। बदमाश बेखौफ होकर लगातार हत्या, फिरौती व डकैती की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। हिसार में व्यापारी और JJP नेता रविंद्र सैनी जी की हत्या बीजेपी द्वारा स्थापित दिवालिया कानून व्यवस्था…
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) July 10, 2024
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : लहरों में फंसी ज़िंदगी, मच गई चीख-पुकार...हरियाणा के पंचकूला का वीडियो वायरल
ये भी पढ़ें : झाड़ू लगाने पर बीच सड़क गदर, दुकानदारों के बीच जमकर चली लाठियां, हरियाणा के रेवाड़ी का वीडियो वायरल
ये भी पढ़ें : स्पीड आउट ऑफ कंट्रोल...हरियाणा के पानीपत में कार का कहर, 12 लोगों को मारी टक्कर