जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा में 16 अक्टूबर को मोटिवेशन स्पीकर अवध ओझा का खास कार्यक्रम आयोजित किया गया है. हरि लीला ट्रस्ट के सचिव अमर सुल्तानिया ने इसकी जानकारी दी. कार्यक्रम की रुपरेखा और प्रवेश पाने के लिए क्या करना है इसकी जानकारी के लिए बुधवार को प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में अवध ओझा के साथ पूर्व आईएएस और छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी युवाओं को कैरियर मार्ग दर्शन देंगे.
16 अक्टूबर को होगा कार्यक्रम: हर साल की तरह इस साल भी जांजगीर में 16 अक्टूबर को खास कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस बार देश-विदेश में ख्याति प्राप्त मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा युवाओं को नई दिशा दिखाएंगे. इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री और पूर्व आईएएस ओपी चौधरी भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. साथ ही युवाओं को अपनी जिंदगी से जुड़ी बातों को शेयर कर अपनी सफलता की कहानी बताएंगे.
हरि लीला ट्रस्ट की ओर से पिछले साल 16 अक्टूबर को स्वास्थ्य कैंम्प के साथ मोटिवेशनल स्पीकर सोनू शर्मा का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कार्यक्रम की सफलता के बाद इस बार ट्रस्ट के सदस्यों ने अवध ओझा सर का कार्यक्रम रखा है. वह छत्तीसगढ़ के यूथ को मोटिवेट करेंगे. कार्यक्रम में शामिल होने वाले युवाओं को वाट्सअप और फेसबुक के जरिए लिंक उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें अपनी डिटेल भर कर क्यूआर कोड जनरेट किया जाएगा. इसके माध्यम से निःशुल्क एंट्री मिल पाएगी.-अमर सुल्तानिया, सचिव, हरि लीला ट्रस्ट
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन: ऐसे में जो भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे वो https://harikeshri.com/AwadhOjha/ लिंक पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इस कार्यक्रम के जरिए बड़े शहरों की तरह जांजगीर और आसपास के जिले के युवाओं को कैरियर के बारे में जानकारी मिलेगी. युवाओं को मार्ग दर्शन के उद्देश्य से बिना शुल्क लिए ये बड़ा आयोजन किया जा रहा है. इसमे मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा और वित्त मंत्री ओपी चौधरी शामिल होंगे. कार्यक्रम का आयोजन नैला कान्हा पैलेस में किया जायगा. यहां करीब सात हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है.