भरतपुर : शहर के सेवक थाना क्षेत्र की स्टेडियम नगर कॉलोनी में सोमवार को मकान की पट्टी टूट कर गिर पड़ी, जिसके नीचे दबने से मां-बेटे की मौत हो गई. घटना में बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल बालिका को आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि दोनों मृतक के शव मोर्चरी में रखवाए गए हैं. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस भी मौके पर पहुंची है.
स्टेडियम नगर कॉलोनी में सोमवार सुबह करीब 10.15 बजे एक मकान की पट्टी टूट कर गिर पड़ी. पट्टियों के नीचे दबने से रीना (35) पत्नी सुरेश और हितेश (10) पुत्र सुरेश की मौत हो गई, जबकि 12 वर्षीय वर्षा गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल बालिका का आरबीएम अस्पताल में उपचार चल रहा है. मृतकों के शव मोर्चरी में रखवाए गए हैं. पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे. : अनिल जसोरिया, सेवर थाना प्रभारी
पढ़ें. भरभराकर गिरा दो मंजिला मकान, मलबे में दबने से युवक की मौत
परिजनों ने बताया कि मृतका का पति सुरेश ठेला लगाता है. सुरेश सुबह ठेला लगाने के लिए बाजार चला गया था. दो बेटी घर के बाहर खेल रही थीं. इस दौरान यह हादसा हो गया. मृतका की तीन बेटियां और एक बेटा था, जिसमें से इकलौते बेटे की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि स्टेडियम नगर में जिस जगह हादसा हुआ है वहां बरसात का पानी भरा हुआ है. साथ ही दुर्घटना वाले मकान के पड़ोस में एक मकान का निर्माण कार्य भी चल रहा था. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि बरसात के जल भराव या अन्य किसी कारण से यह हादसा हुआ है.