ETV Bharat / state

मां ने गला दबाकर 11 साल के बेटे को मार डाला, अवैध संबंध का राज छिपाने के लिए दूसरे पति के साथ मिलकर रची साजिश - MEERUT MURDER

MOTHER MURDERD SON : हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश नाकाम. महिला और उसका दूसरा पति गिरफ्तार.

पुलिस ने आरोपी महिला और उसके दूसरे पति को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने आरोपी महिला और उसके दूसरे पति को गिरफ्तार कर लिया. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 21, 2024, 7:51 AM IST

मेरठ : अवैध संबंध का राज छिपाने के लिए एक मां ने अपने ही 11 साल के बेटे की हत्या कर दी. इसके बाद हत्या को आत्महत्या का शक्ल देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया. महिला ने अपने दूसरे पति के साथ मिलकर यह घटना की. जांच में पुलिस के शक की सुई मां पर ही जाकर ठहर गई. पुलिस की सख्ती से महिला टूट गई. उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया.

मामला सरधना के मोहल्ला गढ़ी खटीकान का है. यहां की रहने वाली नसरीन ने पुलिस को बताया कि उसका पहला निकाह अनीस से हुआ था. तीन साल पहले अनीस की मौत हो गई. पहले पति से 11 साल का बेटा साहिल और एक बेटी हुई. पति की मौत के 6 महीने बाद ही समीर पुत्र याकूब से उसने दूसरा निकाह कर लिया. समीर से भी उसे एक बेटी हुई.

पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. (Photo Credit; ETV Bharat)

नसरीन दूसरे निकाह के बाद किराए पर खतौली में रही थी. बाद में दो महीने से वह मोहल्ला गढ़ी खटीकान में किराए पर रहने लगी. नसरीन से पूछताछ में बताया कि अब वह किसी तीसरे युवक के संपर्क में थी. इसकी जानकारी बेटे साहिल को हो गई थी. राज खुलने के डर से उसने बेटे को ही रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली. उसने अपने दूसरे पति समीर को भी इस प्लान में शामिल कर लिया. समीर के साथ मिलकर उसने 18 नवंबर को गला दबाकर साहिल की हत्या कर दी.

चारपाई पर पड़ी आरोपी मां को संभालने की कोशिश करती बेटी.
चारपाई पर पड़ी आरोपी मां को संभालने की कोशिश करती बेटी. (Photo Credit; ETV Bharat)

इसके बाद हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया. पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उसके गले पर खरोंच और चोट के निशान थे. पुलिस के सामने नसरीन रोने-धोने का नाटक करती रही. सीओ सरधना संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि महिला घर पर बार-बार बेसुध हो रही थी. वह चारपाई पर लेट गई थी. उसकी बेटी उसे संभाल रही थी.

सीओ ने बताया कि आरोपी महिला ने पुलिस को जानकारी दी थी कि साहिल बाहर से पानी के बतासे खाकर घर लौटा था. इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली. साहिल के गले के निशान से महिला पर शक हुआ. पुलिस ने शक के आधार पर नसरीन को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो उसने पूरा राज उगल दिया.

पुलिस के सामने भी रोने का नाटक कर रही थी महिला.
पुलिस के सामने भी रोने का नाटक कर रही थी महिला. (Photo Credit; ETV Bharat)

सीओ सरधना के अनुसार मुकदमा दर्ज कर नसरीन और समीर को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिस तीसरे युवक से महिला के संबंध की बात सामने आ रही है, उसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. महिला ने बताया कि साहिल के उसके अफेयर की जानकारी हो गई थी. इसी वजह से उसने वारदात को अंजाम दिया. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि साहिल के पिता अनीस का शव भी तीन साल पहले मिला था. उसके भी आत्महत्या की बात सामने आई थी.

यह भी पढ़ें : रूपवती हत्याकांड; 40 हजार रुपये सुपारी देकर कराई हत्या, बहन की मौत का बदला लेने के लिए रची साजिश!

मेरठ : अवैध संबंध का राज छिपाने के लिए एक मां ने अपने ही 11 साल के बेटे की हत्या कर दी. इसके बाद हत्या को आत्महत्या का शक्ल देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया. महिला ने अपने दूसरे पति के साथ मिलकर यह घटना की. जांच में पुलिस के शक की सुई मां पर ही जाकर ठहर गई. पुलिस की सख्ती से महिला टूट गई. उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया.

मामला सरधना के मोहल्ला गढ़ी खटीकान का है. यहां की रहने वाली नसरीन ने पुलिस को बताया कि उसका पहला निकाह अनीस से हुआ था. तीन साल पहले अनीस की मौत हो गई. पहले पति से 11 साल का बेटा साहिल और एक बेटी हुई. पति की मौत के 6 महीने बाद ही समीर पुत्र याकूब से उसने दूसरा निकाह कर लिया. समीर से भी उसे एक बेटी हुई.

पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. (Photo Credit; ETV Bharat)

नसरीन दूसरे निकाह के बाद किराए पर खतौली में रही थी. बाद में दो महीने से वह मोहल्ला गढ़ी खटीकान में किराए पर रहने लगी. नसरीन से पूछताछ में बताया कि अब वह किसी तीसरे युवक के संपर्क में थी. इसकी जानकारी बेटे साहिल को हो गई थी. राज खुलने के डर से उसने बेटे को ही रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली. उसने अपने दूसरे पति समीर को भी इस प्लान में शामिल कर लिया. समीर के साथ मिलकर उसने 18 नवंबर को गला दबाकर साहिल की हत्या कर दी.

चारपाई पर पड़ी आरोपी मां को संभालने की कोशिश करती बेटी.
चारपाई पर पड़ी आरोपी मां को संभालने की कोशिश करती बेटी. (Photo Credit; ETV Bharat)

इसके बाद हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया. पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उसके गले पर खरोंच और चोट के निशान थे. पुलिस के सामने नसरीन रोने-धोने का नाटक करती रही. सीओ सरधना संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि महिला घर पर बार-बार बेसुध हो रही थी. वह चारपाई पर लेट गई थी. उसकी बेटी उसे संभाल रही थी.

सीओ ने बताया कि आरोपी महिला ने पुलिस को जानकारी दी थी कि साहिल बाहर से पानी के बतासे खाकर घर लौटा था. इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली. साहिल के गले के निशान से महिला पर शक हुआ. पुलिस ने शक के आधार पर नसरीन को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो उसने पूरा राज उगल दिया.

पुलिस के सामने भी रोने का नाटक कर रही थी महिला.
पुलिस के सामने भी रोने का नाटक कर रही थी महिला. (Photo Credit; ETV Bharat)

सीओ सरधना के अनुसार मुकदमा दर्ज कर नसरीन और समीर को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिस तीसरे युवक से महिला के संबंध की बात सामने आ रही है, उसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. महिला ने बताया कि साहिल के उसके अफेयर की जानकारी हो गई थी. इसी वजह से उसने वारदात को अंजाम दिया. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि साहिल के पिता अनीस का शव भी तीन साल पहले मिला था. उसके भी आत्महत्या की बात सामने आई थी.

यह भी पढ़ें : रूपवती हत्याकांड; 40 हजार रुपये सुपारी देकर कराई हत्या, बहन की मौत का बदला लेने के लिए रची साजिश!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.