भीलवाड़ा : जिले के फूलियाकलां थाना क्षेत्र के रलायता गांव में बारिश के चलते एक नोहरे की दीवार ढहने से सास-बहू मलबे में दब गई. इस हादसे में सास की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बहू को गंभीर हालत में शाहपुरा अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे भीलवाड़ा रेफर कर दिया गया. इसी दौरान रास्ते में जख्मी बहू ने भी दम तोड़ दिया. इधर, एक ही परिवार में दो लोगों की मौत होने से गांव में शोक की लहर छा गई.
फूलियाकलां थाना प्रभारी देवराज सिंह ने बताया कि बारिश होने के बाद रलायता ग्राम निवासी 45 वर्षीय जैती देवी पत्नी रामलाल गुर्जर अपनी 22 वर्षीय बहू मजना पत्नी शंकर गुर्जर के साथ रविवार शाम को घर से अपने नोहरे में गई थी. इस दौरान कच्ची दीवार भरभरा कर उन पर आ गिरी. इससे दोनों सास-बहू मलबे में दब गईं. घटना की सूचना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
इस भी पढ़ें - खेत में बने पौंड में डूब रहे भतीजे को बचाने कूदा ताऊ, दोनों की मौत - Two died due to drowning
ग्रामीणों और परिजनों की मदद से दोनों को मलबे से किसी तरह से बाहर निकाला गया. हालांकि, कुछ समय बाद सास की मौत हो गई. इधर, सास और जख्मी बहू को फूलियाकलां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने सास जैती देवी को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं, बहू मजना को प्राथमिक उपचार के बाद शाहपुरा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया और फिर से उसे भीलवाड़ा रेफर के दिया गया. इसी क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस इस हादसे के कारणों की जांच कर रही है.