ETV Bharat / state

डीएम कार्यालय के सामने सास-बहू ने डीजल डालकर आत्मदाह का किया प्रयास, पुलिस-प्रशासन पर लगाए ये आरोप - Sant Kabir Nagar News - SANT KABIR NAGAR NEWS

यूपी के संतकबीर नगर जिले के जिला अधिकारी कार्यालय के एक महिला अपने सास के साथ आत्मदाह करने की कोशिश की. महिला ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है.

डीएम कार्यालय के सामने सास-बहू ने अपने ऊपर डाला डीजल.
डीएम कार्यालय के सामने सास-बहू ने अपने ऊपर डाला डीजल. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 23, 2024, 4:09 PM IST

Updated : Jul 23, 2024, 5:27 PM IST

संतकबीरनगर/कागंज/हापुड़ः जिला अधिकारी कार्यालय के सामने मंगलवार को उस समय अफरातफरी का माहौल हो गया, जब एक महिला अपने सास के साथ डीजल डालकर आत्मदाह का कोशिश करने लगी. जैसे ही कलेक्ट्रेट कर्मियों की नजर पड़ी तो उन्होंने किसी तरीके से महिला की जान बचाई. महिला का आरोप है कि पिछले दिनों उसके पति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जबकि पुलिस आरोपी के अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त नहीं कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के महुई निवासी सुमन यादव पत्नी स्वर्गीय धर्मेंद्र यादव अपने सास के साथ डीएम कार्यालय पर मंगलवा दोपहर को पहुंची. सुमन के पति की हत्या कुछ दिन पूर्व भूमि विवाद में पट्टीदारों ने कर दिया था. मामले में आरोपी जेल में हैं. जिलाधिकारी के निर्देश पर राजस्व टीम ने आरोपियों के भूमि की पैमाइश किया तो उनका मकान गढही और बंजर की भूमि पर होना पाया गया. पैमाइश के एक माह बाद भी कार्रवाई न होने से सुमन ने डीएम कार्यालय पर अपने और सास के ऊपर डीजल छिड़क लिया और आग लगाने की कोशिश की. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस और एलआईयू की टीम ने दोनों को बचा लिया. आत्मदाह के प्रयास की सूचना पर सीओ और एसडीएम सदर मौके पर पहुंच गए.

सुमन ने कहा कि उसे न्याय नही मिल पा रहा है. प्रशासन का चक्कर लगाकर वह थक चुकी है. ऐसे में यह कदम मजबूरी में उठाना पड़ा है. एसडीएम शैलेश दुबे ने बताया कि मामले में कार्रवाई प्रचलित है. आत्मदाह करने पहुंची दोनों महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

युवक की मौत के मामले में गिरफ्तारी न होने से नाराज परिजनों ने किया आत्मदाह का प्रयास

हापुड़ सिटी कोतवाली क्षेत्र में युवक की मौत के मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने से नाराज परिजनों ने एसपी कार्यालय पर हंगामा किया. परिजनों ने ज्वलनशील पदार्थ की बोतल निकालकर आत्मदाह का प्रयास किया, लेकिन मौजूद पुलिसकर्मियों ने बोतल छीनकर सभी को दबोच लिया. दरअसल, दस्तोई गांव निवासी नितिन (23) का शव 25 मार्च को गांव में चक्की में बने एक कमरे में मिला था. परिजनों ने रुपए के लेन-देन को लेकर मृतक के ताऊ और उसके दो पुत्रों पर हत्या का आरोप लगाते हुए एक अप्रैल में मुकदमा दर्ज कराया था. परिजनों का आरोप है कि मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. पुलिस की निरंकुशता से आहत मृतक के पिता लीलू, मां राजबाला, बहन सीमा, भाई राहुल मंगलवार एक बार फिर एसपी कार्यालय पहुंचे और कार्रवाई की मांग की. पुलिसकर्मियों ने एक बार फिर मामले में टालमटौल शुरू कर दी. जिससे आहत परिवार के लोगों ने ज्वलनशील पदार्थ की बोतल निकालकर उसे अपने ऊपर छिड़कते हुए आत्मदाह करने का प्रयास किया. लेकिन मौजूद पुलिसकर्मियों ने समय रहते सभी को पकड़ लिया और बोतल छीन ली. एसपी ज्ञानंजय सिंह ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

भाजपा नेता के खिलाफ थाने में नहीं सुनवाई तो पीड़ित ने अपने ऊपर छिड़का पेट्रोल
यूपी के कासगंज में भाजपा नेता भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे पीड़ित की जब सुनवाई नहीं हुई तो थाने में ही पीड़ित की मां ने अपने ऊपर तेल छिड़क लिया. पीड़ित की मां के द्वारा अपने ऊपर तेल छिड़कते ही आसपास खड़े पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया. तत्काल एसएचओ और पुलिसकर्मी पीड़ित की तरफ दौड़ पड़े और उसके हाथों से तेल की कट्टी को छुड़ाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पटियाली कोतवाली क्षेत्र ग्राम हथौड़ा नरहने वाले गौतम सिंह उर्फ शैलेंद्र सिंह पर भाजपा नेता और भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष राजू चौहान और उसके साथियों के मारपीट की गई थी. शैलेंद्र सिंह का आरोप है कि शिकायत लेकर सोमवार देर रात अपनी मां के साथ कोतवाली पहुंचे थे. कोतवाली में उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके बाद उनकी मां ने अपने ऊपर तेल छिड़का. घटना की सूचना तत्काल क्षेत्राधिकारी पटियाली वी राणा तक पहुंची तुरंत क्षेत्राधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित की तहरीर पर आरोपी राजू चौहान सहित 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई. क्षेत्राधिकारी पटियाली वीके राणा ने बताया कि पीड़ित अपनी शिकायत लेकर कोतवाली पहुंचा था. तत्काल मामले में पीड़ित की तहरीर के आधार पर 7 लोगों राजू,आकाश, रतन, बंटू, विकास, नन्हे उर्फ राजकमल, सूरज के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

इसे भी पढ़ें-डीएम के सामने महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास, अवैध कब्जे नहीं हटने से थी आहत, सालों से एसडीएम कार्यालय का काट रही थी चक्कर...

संतकबीरनगर/कागंज/हापुड़ः जिला अधिकारी कार्यालय के सामने मंगलवार को उस समय अफरातफरी का माहौल हो गया, जब एक महिला अपने सास के साथ डीजल डालकर आत्मदाह का कोशिश करने लगी. जैसे ही कलेक्ट्रेट कर्मियों की नजर पड़ी तो उन्होंने किसी तरीके से महिला की जान बचाई. महिला का आरोप है कि पिछले दिनों उसके पति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जबकि पुलिस आरोपी के अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त नहीं कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के महुई निवासी सुमन यादव पत्नी स्वर्गीय धर्मेंद्र यादव अपने सास के साथ डीएम कार्यालय पर मंगलवा दोपहर को पहुंची. सुमन के पति की हत्या कुछ दिन पूर्व भूमि विवाद में पट्टीदारों ने कर दिया था. मामले में आरोपी जेल में हैं. जिलाधिकारी के निर्देश पर राजस्व टीम ने आरोपियों के भूमि की पैमाइश किया तो उनका मकान गढही और बंजर की भूमि पर होना पाया गया. पैमाइश के एक माह बाद भी कार्रवाई न होने से सुमन ने डीएम कार्यालय पर अपने और सास के ऊपर डीजल छिड़क लिया और आग लगाने की कोशिश की. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस और एलआईयू की टीम ने दोनों को बचा लिया. आत्मदाह के प्रयास की सूचना पर सीओ और एसडीएम सदर मौके पर पहुंच गए.

सुमन ने कहा कि उसे न्याय नही मिल पा रहा है. प्रशासन का चक्कर लगाकर वह थक चुकी है. ऐसे में यह कदम मजबूरी में उठाना पड़ा है. एसडीएम शैलेश दुबे ने बताया कि मामले में कार्रवाई प्रचलित है. आत्मदाह करने पहुंची दोनों महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

युवक की मौत के मामले में गिरफ्तारी न होने से नाराज परिजनों ने किया आत्मदाह का प्रयास

हापुड़ सिटी कोतवाली क्षेत्र में युवक की मौत के मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने से नाराज परिजनों ने एसपी कार्यालय पर हंगामा किया. परिजनों ने ज्वलनशील पदार्थ की बोतल निकालकर आत्मदाह का प्रयास किया, लेकिन मौजूद पुलिसकर्मियों ने बोतल छीनकर सभी को दबोच लिया. दरअसल, दस्तोई गांव निवासी नितिन (23) का शव 25 मार्च को गांव में चक्की में बने एक कमरे में मिला था. परिजनों ने रुपए के लेन-देन को लेकर मृतक के ताऊ और उसके दो पुत्रों पर हत्या का आरोप लगाते हुए एक अप्रैल में मुकदमा दर्ज कराया था. परिजनों का आरोप है कि मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. पुलिस की निरंकुशता से आहत मृतक के पिता लीलू, मां राजबाला, बहन सीमा, भाई राहुल मंगलवार एक बार फिर एसपी कार्यालय पहुंचे और कार्रवाई की मांग की. पुलिसकर्मियों ने एक बार फिर मामले में टालमटौल शुरू कर दी. जिससे आहत परिवार के लोगों ने ज्वलनशील पदार्थ की बोतल निकालकर उसे अपने ऊपर छिड़कते हुए आत्मदाह करने का प्रयास किया. लेकिन मौजूद पुलिसकर्मियों ने समय रहते सभी को पकड़ लिया और बोतल छीन ली. एसपी ज्ञानंजय सिंह ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

भाजपा नेता के खिलाफ थाने में नहीं सुनवाई तो पीड़ित ने अपने ऊपर छिड़का पेट्रोल
यूपी के कासगंज में भाजपा नेता भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे पीड़ित की जब सुनवाई नहीं हुई तो थाने में ही पीड़ित की मां ने अपने ऊपर तेल छिड़क लिया. पीड़ित की मां के द्वारा अपने ऊपर तेल छिड़कते ही आसपास खड़े पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया. तत्काल एसएचओ और पुलिसकर्मी पीड़ित की तरफ दौड़ पड़े और उसके हाथों से तेल की कट्टी को छुड़ाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पटियाली कोतवाली क्षेत्र ग्राम हथौड़ा नरहने वाले गौतम सिंह उर्फ शैलेंद्र सिंह पर भाजपा नेता और भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष राजू चौहान और उसके साथियों के मारपीट की गई थी. शैलेंद्र सिंह का आरोप है कि शिकायत लेकर सोमवार देर रात अपनी मां के साथ कोतवाली पहुंचे थे. कोतवाली में उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके बाद उनकी मां ने अपने ऊपर तेल छिड़का. घटना की सूचना तत्काल क्षेत्राधिकारी पटियाली वी राणा तक पहुंची तुरंत क्षेत्राधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित की तहरीर पर आरोपी राजू चौहान सहित 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई. क्षेत्राधिकारी पटियाली वीके राणा ने बताया कि पीड़ित अपनी शिकायत लेकर कोतवाली पहुंचा था. तत्काल मामले में पीड़ित की तहरीर के आधार पर 7 लोगों राजू,आकाश, रतन, बंटू, विकास, नन्हे उर्फ राजकमल, सूरज के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

इसे भी पढ़ें-डीएम के सामने महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास, अवैध कब्जे नहीं हटने से थी आहत, सालों से एसडीएम कार्यालय का काट रही थी चक्कर...

Last Updated : Jul 23, 2024, 5:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.