धनबादः सर्पदंश से एक महिला की मौत हो गई है, जबकि मृतका के नौ साल के बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है. बच्चे का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.मृतका की पहचान गिरिडीह जिला के निमियाघाट के केंदुआडीह निवासी गीता देवी के रूप में की गई है. मृत महिला के पति का नाम तारा चंद साव है और वह पेशे से किसान हैं. परिजनों ने बच्चे के इलाज पर होने वाले खर्च के लिए राज्य सरकार और आम लोगों से आर्थिक मदद की गुहार लगायी है.
बिस्तर पर मां-बेटे को सांप ने डसा
परिजनों के मुताबिक गीता अपने नौ साल के बच्चे के साथ बिस्तर पर सोई हुई थी. इस दौरान उसे सांप ने काट लिया.सांप को उसने देखा भी था. घटना के बाद महिला अपने कमरे से बाहर आयी और परिजनों को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही परिजन आनन-फानन में गिरिडीह से महिला और उसके बच्चे को लेकर धनबाद के एसएनएमएमसी अस्पताल पहुंचे. जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया.
बालक की हालत गंभीर
वहीं बच्चे का भी इलाज एसएनएमएमसीएच में चल रहा था, लेकिन बाद में परिजन उसे दूसरे निजी अस्पताल ले गए, जहां बालक का इलाज चल रहा है. परिजनों के मुताबिक बच्चे की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
परिजनों ने आर्थिक मदद की लगाई गुहार
बच्चे के पिता एक गरीब किसान हैं. इस कारण इलाज में आने वाले खर्च का वहन नहीं कर पा रहे हैं. इसे लेकर परिजनों नें सरकार और आम लोगों से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है. परिजनों ने अपना नंबर 8409606406 भी जारी किया है. मदद के इच्छुक लोग इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-