रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में दर्दनाक ट्रेन हादसा हो गया. खबर है कि शनिवार को दोपहर बाद रेवाड़ी नारनौल रेल मार्ग पर मां-बेटी की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई. हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. दोनों ही रेवाड़ी से दवाई लेकर वापस अपने गांव जा रहे थे. लेकिन हरि नगर के पास वह कोई मंदिर में दर्शन करने के लिए गई थी. तभी अचानक ट्रेन नहीं दिखाई दी तो ट्रेन की चपेट में आ गई.
जीआरपी पुलिस ने दी हादसे की जानकारी: जीआरपी थाना प्रभारी भूपेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि रेवाड़ी में गांव मंदौला के नेतराम की पत्नी सुनीता के बीमार होने पर उसकी विवाहित बेटी सोनिका उसे दवाई दिलाने व शहर के रेवाड़ी में निकटवर्ती गांव हरीनगर स्थित मंदिर के दर्शन करने के लिए गई हुई थी. मां-बेटी की रेवाड़ी नारनौल रेल मार्ग स्थित गांव हरीनगर के पास ट्रेन से कटकर मौत हो गई. खबर मिलने पर जैसे ही पीड़ित घर पहुंचा तो वहां मातम छा गया. पीड़ित की बेटी 27 साल की थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
परिजनों को सौंप दिए शव: वहीं, कुछ लोग आशंका जता रहे थे कि दोनों ने आत्महत्या की है. लेकिन पुलिस ने बताया कि यह आत्महत्या नहीं है. मंदिर से दर्शन करने के बाद दोनों मां-बेटी रेलवे लाइन क्रॉस कर रहे थे तो उन्हें ट्रेन नहीं दिखाई दी. जिसके चलते हादसा हो गया. शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिये हैं.
ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र में ज्योतिसर भाखड़ा नहर में बहती हुई आई महिला की लाश, शिनाख्त में जुटी पुलिस
ये भी पढ़ें: यमुनानगर में चलती कार में लगी आग, ड्राइवर की सूझबूझ से ऐसे बची लोगों की जान