कुरुक्षेत्र : हरियाणा के कुरुक्षेत्र के भाखड़ा नहर में हवन सामग्री प्रवाहित करने गए मां-बेटा दोनों बह गए हैं. 15 दिन पहले ही दोनों कनाडा से कुरुक्षेत्र वापस लौटे थे. मां की डेड बॉडी मिल गई है, जबकि बेटे की तलाश लगातार जारी है.
मां-बेटा भाखड़ा नहर में बहे : धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में आज एक दुखद हादसा हुआ है. कुरुक्षेत्र के गांव मिर्जापुर के रहने वाले एक मां-बेटा जब गांव के ही पास स्थित भाखड़ा नहर में हवन का सामान प्रवाहित करने गए तो दोनों मां बेटा खुद नहर में बह गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम और गोताखोर प्रगट सिंह की टीम मौके पर पहुंची और सर्च अभियान में जुट गई. कुछ देर बाद नहर से मां की डेड बॉडी को निकाल लिया गया, वहीं बेटे की तलाश में सर्च अभियान जारी है.
कनाडा में रहते थे मां-बेटा : गोताखोर प्रगट सिंह ने बताया कि उन्हें जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली तो वे मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान में जुट गए. फिलहाल मां की डेडबॉडी मिल गई है और बेटे की तलाश जारी है. इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी राहगीर नरेश कुमार ने बताया कि वे कुरुक्षेत्र से कैथल की ओर जा रहे थे. जब वे नहर के पुल के करीब पहुंचे तो उन्होंने देखा कि पहले बुजुर्ग महिला नहर में गिरी फिर उसे बचाने की कोशिश में बेटा भी नहर में चला गया, उन्होंने इस दौरान उन्हें बचाने की काफी कोशिशें की लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो तुरंत इस घटना की सूचना आसपास को लोगों और डायल 112 पर फोन करके दी. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के साथ गांव मिर्जापुर के सरपंच बल्ली ने बताया कि दोनों मां बेटा कनाडा में रहते थे. कुछ दिन पहले ही कुरुक्षेत्र आए थे. उन्होंने इस घटना को लेकर गहरा दुख जताया है.
मां गिरी, फिर बेटा नहर में कूदा : घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारी विनोद ने बताया कि उन्हें डायल 112 पर सूचना मिली थी कि बुजुर्ग महिला और युवक नहर में बह गए हैं. वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और गोताखोर टीम को भी मौके पर बुलाया गया. जांच में पता चला कि दोनों मां बेटा हैं और गांव मिर्जापुर के ही रहने वाले हैं. दोनों कनाडा में रहते हैं और कुछ दिन पहले ही मिर्जापुर कुरुक्षेत्र में अपने घर आए थे और घर में हुए हवन की समाग्री प्रवाहित करने आज नहर पर आए थे और पहले 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला राजबाला नहर में गिरी फिर उसे बचाने की कोशिश में लगभग 30 वर्षीय उसका पुत्र गौरव भी नहर में बह गया. फिलहाल महिला की डेडबॉडी को निकाल लिया गया है. बेटे की तलाश जारी है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा के कोर्ट परिसर में युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, भड़के वकीलों ने जमकर की नारेबाज़ी
ये भी पढ़ें : फरीदाबाद पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, पैर में गोली लगने से घायल हुआ अंतरराज्यीय चोर गिरोह का सदस्य
ये भी पढ़ें : हरियाणा के "बजरंगी भाईजान", 11 साल पहले लापता हुई बेटी को पुलिस अफसर ने परिवार से मिलवाया