बदायूं: जनपद की कस्बा उसावां की नौनामाई में मार्ग पर वार्ड नंबर 3 में रात में अचानक 11 हजार केवीए की हाई टेंशन लाइन स्पार्क होकर मकान के पीछे बने खेत पर जा गिरी. रात में टॉयलेट के लिए खेत में गई मां राजेन्द्री देवी 65 पत्नी आशाराम राठौर करंट की चपेट में आ गई. बेटा उमेश कुमार (35) ने जब मां को जमीन पर पड़ा देखा, तो उसे उठाना का प्रयास किया. लेकिन, वह भी करंट के संपर्क में आ गया. जिससे उसकी भी मौत हो गई.
जब इस बात की जानकारी परिजनों को मिली तो उन्होंने बिजली विभाग के लोगों से संपर्क किया. लेकिन रात में किसी भी बिजली अधिकारी कर्मचारी का फोन नहीं लगा. उसके बाद कुछ लोग ग्रामीण बिजली घर पहुंचे. ग्रामिण बिजली घर का दरवाजा खटखटाते रहे, आवाज भी दी लेकिन, किसी भी बिजली कर्मचारी ने जवाब नहीं दिया. मृतक का भाई कहते रहा, कि शट डाउन कर दे दो, मेरी मां और मेरा भाई बिजली करंट की चपेट में आ गया है. तब जाकर कर्मचारियों ने बिजली काटी. लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी.
इसे भी पढ़े-मेरठ में हाइटेंशन लाइन से टकराई 24 फीट की कांवड़, कई घायल
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौके पर पहुंचे एसडीएम दातागंज धर्मेंद्र सिंह ने हर प्रकार से संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया है.
मृतक के भाई रमेश कुमार ने बताया, कि मेरी मां रात के करीब 2:30 बजे टॉयलेट के लिए उठी थी. तभी अचानक से उनके पैर में तार लग गया. जब वह गिर पड़ी, तो मेरे भाई उमेश ने उन्हें उठाने का प्रयास किया, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गया. बिजली शटडाउन करने के लिए बिजली कर्मचारियों को कई फोन किए. लेकिन, एक भी कर्मचारी ने फोन नहीं उठाया. हम बिजली घर पहुंचकर भी रात भर चिल्लाते रहे, लेकिन वहां कोई सुनने वाला नहीं था.
थाना अध्यक्ष मान बहादुर सिंह ने बताया, कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों से अभी तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलते ही इस मामले में अग्रीम कार्रवाई की जायेगी.