डूंगरपुर : जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के दराखांडा गांव में कुएं में डूबने से बेटे और मां की मौत हो गई. बाल्टी के जरिए कुएं से पानी निकालते समय महिला का बैलेंस बिगड़ने से वह कुएं गिर गई. वहीं, मां को बचाने के चक्कर में 9 वर्षीय बेटे की भी डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं. मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दोवड़ा थाना के एएसआई सुशील कुमार के अनुसार दराखांडा गांव निवासी 30 वर्षीय सुनीता पत्नी पूंजीलाल मीणा अपने 9 साल के बेटे के साथ कुएं पर पानी लेने गई थी. इसी दौरान बाल्टी से पानी निकालते समय महिला का बैलेंस बिगड़ गया और वह कुएं में गिर गई. अपनी मां को डूबता देख उसे बचाने के लिए 9 वर्षीय बेटे निकेश ने भी कुएं में छलांग लगा दी, लेकिन इस दौरान डूबने से निकेश और उसकी मां दोनों की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- मिट्टी धंसने से तलाई में गिरा भतीजा, चाचा ने बचाया, लेकिन खुद डूबा, शव बरामद
सूचना पर दोवड़ा थाना पुलिस और गोताखोर ललित श्रीमाली मौके पर पहुंचे. पुलिस ने गोताखोर की मदद से दोनों शव को कुएं से बाहर निकाला. पुलिस ने दोनों शव को लेकर डूंगरपुर जिला अस्पताल पहुंची और शवों को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिजनों को सौंप दिए गए. पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है.