जींद: जिले के एक गांव में एक बुजुर्ग मां और उसके जवान बेटे ने जहरीला पदार्थ खा कर आत्महत्या कर ली. सदर थाना सफीदों पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर पुत्रवधू समेत दो लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, दोनों ने जहरीला पदार्थ निगल लिया था, जिन्हें परिजनों की ओर से नागरिक अस्पताल सफीदों ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने दोनों की गंभीर हालात देख पीजाआई रोहतक रेफर कर दिया, लेकिन दोनों की रास्ते में मौत हो गई. जिस पर दोनों के शवों को नागरिक अस्पताल जींद लाया गया.
घटना की सूचना पाकर सदर थाना सफीदों पुलिस मौके पर पहुंची और हालातों का जायजा लिया. मृतक के पिता ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसके छोटे बेटे की मौत लगभग एक साल पहले हो गई थी. उसके मृतक बेटे की पत्नी के गांव के ही एक युवक से अवैध संबंध हो गए. उन्होंने आपत्ति भी जताई तो उसकी छोटी पुत्रवधू झगड़ा करती थी. अवैध संबंधों से उसकी पत्नी और बड़ा बेटा खफा थे. जब वह पशुओं को पानी पिलाने तालाब पर गया हुआ था. पीछे से दोनों ने जहरीला पदार्थ निगल लिया.
पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसकी पुत्रवधू और उसके प्रेमी की वजह से परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठाया है. सदर थाना सफीदों पुलिस ने इंद्र सिंह की शिकायत पर उसकी पुत्रवधू के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मामला दर्ज, जांच जारी : सदर थाना सफीदों प्रभारी आत्माराम ने बताया कि मृतक युवक के पिता ने अपनी पुत्रवधू और एक युवक पर आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी. फिलहाल दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें : हिसार में CRPF के पूर्व जवान ने की आत्महत्या, 8 पेज का सुसाइड नोट लिखा, डीएसपी समेत कई पुलिसकर्मियों पर आरोप