हापुड़ः जिले के थाना धौलाना क्षेत्र में बंद घर में मां-बेटी का शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव करीब चार दिन पुराने बताई जा रहे हैं. बदबू आने पर पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को घर से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. दोनों महिलाओं के गले पर निशान हैं. जिससे लग रहा है कि हत्या की गई है. पुलिस और फोरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है. पुलिस अधिकारी जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा किया है.
एएसपी विनीत भटनागर के मुताबिक, थाना धौलाना क्षेत्र के गांव खिचरा के एक मकान में करीब 60 वर्षीय कौशर और 25 वर्षीय उसकी बेटी खुशबू उर्फ़ शहजादी रहती थी. शनिवार दोपहर को बंद घर से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर देखा तो मां-बेटी के शव बंद घर में चारपाई पर पड़े हुए थे. बताया जा रहा है कि दोनों महिलाओं के हाथ ओर पैर भी बंधे थे. जिससे बेरहमी से हत्या की आशंका जताई जा रही है. मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम और पुलिस ने साक्ष्य एकत्रित किए. पुलिस अधिकारी भी गले पर निशान होने के कारण हत्या की आशंका जाता रहे हैं.
एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि धौलाना थाना क्षेत्र के ग्राम शेखपुर खिचरा से 100 नंबर पर सूचना मिली कि यहां पर एक कॉलोनी में काफी दिनों से एक मकान का गेट नहीं खुला है और अंदर से काफी बदबू आ रही है. सूचना पर पर धौलाना पुलिस पहुंची और जांच की तो मकान के अंदर दो महिलाओं का शव बरामद हुआ. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि 4 से 5 दिन पहले गला दबाकर इनकी हत्या हुई है. पुलिस और फोरेंसिक टीम इस मामले में जांच कर रही है. लोगों से जानकारी मिली है की काफी लोगों का यहां पर आना-जाना था. पुलिस द्वारा हर पहलू पर जांच कर रही है, जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा.