ETV Bharat / state

अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत पर हंगामा, प्रबंधन ने कहा- परिजनों ने छिपायी प्रसूता की बीमारी

गिरिडीह के अस्पताल में प्रसूता और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई. जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ.

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 2 hours ago

mother-and-child-died-during-delivery-in-hospital-giridih
प्रतीकात्मक तस्वीर (ETV BHARAT)

गिरिडीह: पचम्बा थाना के ठीक सामने स्थित एक निजी अस्पताल में जच्चा और बच्चा की मौत हो गई. मौत प्रसव के लिए की जा रही सर्जरी के दौरान हुई. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर के साथ-साथ प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. मामले में थाना से शिकायत की गई है. जिसके बाद पुलिस अनुसंधान में जुट गई है.

बताया गया है कि जमुआ थाना इलाके के भूपतडीह निवासी रंजीत यादव की पत्नी कालिका देवी (28 वर्ष) को प्रसव पीड़ा होने पर उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. परिजनों के मुताबिक यहां के प्रबंधन और चिकित्सक ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है. बच्चा और जच्चा दोनों ठीक हैं और ठीक से प्रसव हो जाएगा. फिर इसके कुछ घंटे के बाद यह कह दिया गया कि दोनों को बचा नहीं सके. परिजनों का यह आरोप है कि गलत इलाज और लापरवाही के कारण दोनों की मौत हुई है.

पीड़िता और प्रबंधन का बयान (ETV BHARAT)

क्या कहता है प्रबंधन

दूसरी तरफ अस्पताल के प्रबंधन के अभय कुमार का कहना है कि मरीज की पहले हार्ट सर्जरी हुई थी. इसकी जानकारी परिजनों ने नहीं दी. वैसे इलाज में लापरवाही नहीं बरती गई है. उन्होंने कहा कि उनके अस्पताल में झारखंड के टॉप डॉक्टर इलाज करते हैं.

ये भी पढ़ें: पलामू में प्रसव के बाद महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

ये भी पढ़ें: प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, एएनएम पर लगाया लापरवाही का आरोप

गिरिडीह: पचम्बा थाना के ठीक सामने स्थित एक निजी अस्पताल में जच्चा और बच्चा की मौत हो गई. मौत प्रसव के लिए की जा रही सर्जरी के दौरान हुई. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर के साथ-साथ प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. मामले में थाना से शिकायत की गई है. जिसके बाद पुलिस अनुसंधान में जुट गई है.

बताया गया है कि जमुआ थाना इलाके के भूपतडीह निवासी रंजीत यादव की पत्नी कालिका देवी (28 वर्ष) को प्रसव पीड़ा होने पर उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. परिजनों के मुताबिक यहां के प्रबंधन और चिकित्सक ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है. बच्चा और जच्चा दोनों ठीक हैं और ठीक से प्रसव हो जाएगा. फिर इसके कुछ घंटे के बाद यह कह दिया गया कि दोनों को बचा नहीं सके. परिजनों का यह आरोप है कि गलत इलाज और लापरवाही के कारण दोनों की मौत हुई है.

पीड़िता और प्रबंधन का बयान (ETV BHARAT)

क्या कहता है प्रबंधन

दूसरी तरफ अस्पताल के प्रबंधन के अभय कुमार का कहना है कि मरीज की पहले हार्ट सर्जरी हुई थी. इसकी जानकारी परिजनों ने नहीं दी. वैसे इलाज में लापरवाही नहीं बरती गई है. उन्होंने कहा कि उनके अस्पताल में झारखंड के टॉप डॉक्टर इलाज करते हैं.

ये भी पढ़ें: पलामू में प्रसव के बाद महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

ये भी पढ़ें: प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, एएनएम पर लगाया लापरवाही का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.