नई दिल्ली : कुछ दिनों पहले कीर्ति नगर और मोती नगर के बीच की मेट्रो लाइन से चोरो ने करीब 140 मीटर तार चुराई थी. जिसे लेकर पूरी ब्लू लाइन डिस्टर्ब हो गई थी. इसी मामले को सुलझाते हुए दिल्ली पुलिस ने 4 लोगो को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस ने चोरी की गई तार में से कुछ हिस्सा बरामद किया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक वारदात की जगह के आसपास के करीब 60 CCTV कैमरों को खंगाला गया.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक दोनों टेम्पो के मालिक के बारे में जानकारियां इकट्ठी कर दिल्ली पुलिस मुस्तफाबाद पहुंची. जहां एक ही तरह की गाड़ियां मौजूद थी. जिसके बाद वारदात वालीं जगह कीर्ति नगर से लेकर मुस्तफाबाद तक CCTV कैमरे खंगाले. आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार किया गया.
मास्टरमाइंड राशिद चढ़ा पुलिस के हत्थे : शाहरुख से पूछताछ के बाद पुलिस ने रमजान नामक शख्स को गिरफ्तार किया. पूछताछ में मास्टरमाइंड राशिद का नाम सामने आया जो चोरी वाली जगह की रेकी कर इनको बताता था कि कहां और कैसे चोरी करनी है. उसके बाद जुनैद का नाम सामने आया इनसे मिली जानकारी के बाद जुनैद को भी गिरफ्तार किया गया है. जबकि इस केस के 2 लोग, जिनके नाम मासूम और फैजल है वो फिलहाल फरार है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक ये सभी एलपीजी अपने अपने काम में स्पेशलिस्ट है. कोई रेकी करने में तो कोई तार कटने में तो कोई कटर चलाने में.
डीएमआरसी मोतीनगर और कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशनों (ब्लू लाइन) के बीच हुई सिग्नलिंग केबल चोरी के मामले को सुलझाने के लिए आरोपीयों को गिरफ्तार करने में दिल्ली पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना करती है. यह जनता के लिए मेट्रो सेवाओं में व्यवधान से बचने के लिए एक सकारात्मक कदम है. - अनुज दयाल, प्रधान कार्यकारी निदेशक डीएमआरसी
कबाड़ी को बेचा चोरी का केबल: दिल्ली पुलिस की मानें तो इस्लाम, नदीम, सिद्दू और तेली इन सभी को मास्टरमाइंड ने बताया कि कहां क्या करना है. चोरी की वारदात के बाद इन्होंने रास्ते में एक कांटे पर तार को तौलवाया भी था, जिसकी स्लिप भी बरामद की गई है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक मेट्रो की चोरी की गई. तारों को इन्होंने दिल्ली उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर एक कबाड़ी है जिसका नाम सरफराज है उसे बेचा था जो फिलहाल फरार है. फिलहाल इस मामले कुछ लोग फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
केजरीवाल ने अमित शाह से किए थे सवाल : बता दें कि दिल्ली मेट्रो लाइन केबल चोरी को लेकर अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा था कि उनके अधीन दिल्ली में कुछ भी सुरक्षित नहीं है. अगर राजधानी में मेट्रो की केबल भी सुरक्षित नहीं रह सकती, तो दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठना लाजमी हैं.
ये भी पढ़ें -